Super Exam Chemistry Polymers / बहुलक Question Bank बहुलक

  • question_answer
    प्राकृतिक रबर को मजबूत और अधिक उछाल वाला बनाने के लिए उसमें मिलाया जाने वाला पदार्थ है

    A) पॉलिथीन

    B) स्पंज

    C) सल्फर

    D) क्लोरीन

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- सल्फर
    व्याख्या- वल्कनीकरण रबर की प्रत्यास्थता (Elasticity) एवं मजबूती (Strength) को बढ़ाने की एक रासायनिक प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में रबर को सल्फर के पाउडर की उपस्थिति में गर्म करते हैं, जिससे सल्फर परमाणुओं के द्वारा रबर के अणुओं के बीच में त्रि-विमीय तिर्यक संयोजनों (3-D Cross-linking) का निर्माण हो जाता है। इस प्रकार प्राकृतिक रबर को वल्कनीकृत करने पर नया बना हुआ रबर अधिक अधिक शक्तिशाली तथा अधिक उछाल वाला बन जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner