Super Exam Economics Business and Foreign Trade / व्यापार और विदेश व्यापार Question Bank भुगतान संतुलन एवं विदेशी व्यापार

  • question_answer
    भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है?

    A)  पेट्रोलियम पदार्थ        

    B)         उर्वरक

    C)  हथियार    

    D)         विद्युत गृह मशीनरी

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- पेट्रोलियम पदार्थ
    व्याख्या-भारत में वर्ष 1995-96 में 7,526 बिलियन डॉलर मूल्य के पेट्रोलियम पदार्थों का आयात किया था जो अन्य तीन मदों से ज्यादा था। वर्तमान 2018-19 में भी भारत द्वारा सर्वाधिक आयातित मद पेट्रोलियम ऑयल एवं लुब्रिकेंट्स ही हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner