Super Exam Physics Physical World / भौतिक जगत Question Bank भौतिक पदार्थों के सामान्य गुण

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए         (UPSC 2012)
    यदि केशिकत्व की परिघटना नहीं होती तो
    1. किरोसिन दीप का उपयोग मुश्किल हो जाता।
    2. कोई मृदु पेय का उपभोग करने के लिए स्ट्रॉ का प्रयोग नहीं कर पाता।
    3. स्याही-सोख पत्र काम करने में विफल हो जाता।
    4. बड़े पेड़ जिन्हे हम अपने चारो ओर देखते है पृथ्वी पर नहीं उगते।
    उपयुक्त में से कौन-से कथन सही है

    A) केवल 1, 2 और 3

    B) केवल 1, 3 और 4

    C) केवल 2 और 4

    D) 1, 2, 3 और 4

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 1, 3 और 4
    व्याख्या - जब किसी नली में बहुत बारीक छिद्र हो तो वह केशनली कहलाती है। यदि किसी कांच की केशनली जिसके दोनों सिरे हो तो सीधा द्रव में डुबोया जाए तब पृष्ठ तनाव के कारण, द्रव या तो केशनली में ऊपर चढ़ेगा या नीचे उतरेगा। यह घटना केशिकत्व कहलाती है, और यह घटना द्रव.एवं नली के कणों के बीच परस्पर आसंजन बल के कारण होती है। पेड़-पोधों की जड़ों की बारीक शाखाएं केशनली की तरह कार्य करके जमीन से पानी एवं उसमें धुले पोषक तत्वों को ग्रहण करती है केशिकत्व के कारण लालटेन के बत्ती में तेल ऊपर पहुंचता है। इसी तरह ब्लाटिंग पेपर स्याही सोखता है और तौलिया हमारे शरीर का पानी सोखता है।
    केशिकत्व क्रिया में द्रव बिना किसी बाह्य बल की मदद के गुरुत्वाकर्षण से विपरीत दिशा में संकीर्ण नली में चढ़ता है। जबकि स्ट्रॉ द्वारा मृदु पेय का उपयोग करने के लिए मुख द्वारा सहायक बल आरोपित किया जाता है।
    इसी तरह किसान अपने खेतों की जुताई कराता है। जिससे खेत में जमीन के नीचे बनी केशिका नलियां टूट जाती है और खेत में नमी ऊपर आ जाती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner