Super Exam Physics Physical World / भौतिक जगत Question Bank भौतिक पदार्थों के सामान्य गुण

  • question_answer
    बत्ती वाले स्टोव में किरोसीन के बत्ती में ऊपर चढ़ने के कारण             (RPSC 1997)

    A) परासरण

    B) विसरण

    C) पृष्ठ तनाव

    D) जीव द्रव्य संकुचन

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - पृष्ठ तनाव
    व्याख्या - बत्ती वाले स्टोव में किरोसीन के बती में ऊपर चढ़ने के कारण है पृष्ठतनाव एवं केशिकत्व। पृष्ठ तनाव के कारण ही केशिकार्षण होता है जिसके फलस्वरूप द्रव पतली से पतली नली में प्रवेश करके ऊपर चढ़ता है।
    विशेष – पृष्ठ तनाव एवं उसके अनुप्रयोग
    द्रव का स्वतंत्र पृष्ठ सदैव तनाव की स्थिति में रहता है तथा उसमे कम से कम क्षेत्रफल या आकार प्राप्त करने की प्रवृति होती है द्रव के पृष्ठ का यह तनाव ही पृष्ठ तनाव कहलाता है.
    T=F/I SE मात्रक- न्यूटन/मीटर या जूल/मीटर2
    विमीय सूत्र- \[[M{{T}^{-2}}]\]
    अनुप्रयोग (Application)
    1. पारे को छोटी बूंद गोलीय तथा बड़ी बूंद चपटी होती है।
    2. कांच की नली के सिरों को गर्म करने पर गोल हो जाना।
    3. सीसे के छर्रे बनना।
    4. जल के पृष्ठ पर कपूर के टुकड़ो का नाचना
    5. फुहारने से ठंडक उत्पन्न होती हैं
    6. गर्म सूपं ठण्डे सूप की तुलना में स्वादिष्ट लगता हैं |
    पृष्ठ ऊर्जा- किसी द्रव के पृष्ठ के क्षेत्रफल में वृद्धि के लिये जो कार्य किया जाता है वह उस पृष्ठ की ऊर्जा के रूप में संग्रहित हो जाता है। इस ऊर्जा को पृष्ठ ऊर्जा कहते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner