Super Exam Economics Government Budget And The Economy / सरकार का बजट और अर्थव्यवस्था Question Bank भारत की कर व्यवस्था, बजट एवं राजकोषीय नीति

  • question_answer
    अक्टूबर 2015 में ‘ई- सहयोग योजना’ किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई थी?

    A)  बिक्री कर

    B)         आयकर

    C)  आबकारी कर            

    D)         पथकर

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- आयकर
    व्याख्या-तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 27 अक्टूबर 2015 को पायलट परियोजना के आधार पर ‘पैन कैप‘ और ‘ई- सहयोग ‘ योजना का शुभारंभ किया। ई-सहयोग केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की कागज रहित पहल ई- सहयोग योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य आयकर के रिटर्न की गड़बड़ियों को ई-मेल के माध्यम से सही किया जा सके। ई- सहयोग केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की पहल है। इसकी सहायता से करदाताओं को नोटिस भेजना एवं करदाता की गलतियों को मेल के माध्यम से सही करना है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner