Super Exam Economics Financial Market / वित्तीय बाजार Question Bank भारत का वित्तीय बाजार

  • question_answer
    15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?

    A)  वाई. वी. रेड्डी           

    B)         एन. के. सिंह

    C)  सी. रंगराजन              

    D)         के. सी. पंत

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- एन. के. सिंह
    व्याख्या-27 नवम्बर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्वीकृति से 15वें वित्त आयोग का गठन किया गया। यह आयोग केन्द्र एवं राज्यों के मध्य वित्त के बँटवारे के साथ-साथ घाटे, ऋण का स्तर, राजकोषीय अनुशासन प्रयासों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगा। 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह को नियुक्त किया गया है। इस आयोजन का कार्यकाल अप्रैल 2020 से 31 मार्च, 2025 तक निर्धारित है।
    15वाँ वित्त आयोग- अध्यक्ष – एन. के. सिंह सदस्य - अजय नारायण झा सदस्य – डॉ. अनूप सिंह सदस्य – डॉ. अशोक लाहिड़ी सदस्य – डॉ. रमेश चंद्र
    नोटः 15वें वित्त आयोग के सचिव श्री अरविंद मेहता को बनाया गया है।
                     भारत में अब तक वित्त आयोग
    वित्त आयोग गठन वर्ष अध्यक्ष कार्यकाल
    पहला 1951 के. सी. नियोगी 1952-57
    दूसरा 1956 के. संथानम 1957-62
    तीसरा 1960 ए. के चंद्रा 1962-66
    चौथा 1964 पी. वी. राजमन्नार 1966-69
    पाँचवा 1968 महावीर त्यागी 1969-74
    छठाँ 1972 बह्मनंद रेड्डी 1974-79
    सातवाँ 1977 जे. एम. सेलक 1979-84
    आठवाँ 1983 वाई. वी. चव्हाण 1984-89
    नौवाँ 1987 एन. के. पी. साल्वे 1989-95
    दसवाँ 1992 के. सी. पंत 1995-2000
    ग्यारहवा 1998 ए. एम. खुसरो 2000-2005
    बारहवाँ 2003 सी. रंगराजन 2005-2010
    तेरहवाँ 2007 विजय केलकर 2010-2015
    चौदहवाँ 2012 वाई. वी. रेड्डी 2015-2020
    पंद्रहवाँ 2017 एन. के. सिंह 2020-2025


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner