Super Exam Indian Polity and Civics Political Parties and Pressure Groups Question Bank भारत में निर्वाचन प्रणाली, राजनीतिक दल और दबाव समूह

  • question_answer
    दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह-कौन सी थी? (INDIAN POLITY-2008)

    A) 17 फरवरी, 1985

    B) 15 फरवरी, 1985

    C) 30 मार्च, 1985

    D) 21 अप्रैल, 1985

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-दल-बदल निरोधक अधिनियम 15 फरवरी, 1985 को पारित किया गया। यह अधिनियम 1 मार्च, 1985 से लागू है। इसके द्वारा संविधान के अनुच्छेद-101, 102, 190 तथा 192 में संशोधन करके तथा संविधान में दसवीं अनुसूची को जोड़कर दल-बदल को रोकने का प्रावधान किया गया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner