Super Exam Indian Polity and Civics Language Related Provisions Question Bank भाषा सम्बन्धी उपबन्ध

  • question_answer
    संविधान के किस अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में और अधिनियम,विधेयकों आदि के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा से संबंधित उपबंध किए गए है?

    A) अनुच्छेद-343

    B) अनुच्छेद-344

    C) अनुच्छेद-346

    D) उत्तर-अनुच्छेद-348

    Correct Answer: D

    Solution :

    व्याख्या-संविधान के अनुच्छेद-343 में संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी का वर्णन है जबकि संविधान के अनुच्छेद 344 में राजभाषा आयोग का उपबंध है और संविधान के अनुच्छेद-348(क) में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में सभी कार्यवाहियाँ अंग्रेजी भाषा में होगी का उपबंध है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner