Super Exam Physics Units and Measurements / मात्रक और मापन Question Bank मात्रक और मापन

  • question_answer
    श्यानता की SI इकाई है

    A) प्वाइज

    B) पास्कल

    C) प्वाइजुली

    D) कोई नही

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर – प्वाइजुली
    व्याख्या - श्यानता गुणांक = कि. ग्रा./मीटर \[\times \] सेकेंड होता है। SI मात्रक में इसे प्वाइजुली कहते हैं।
    टिप्पणी - पास्कल - दाब का SI मात्रक – न्यूटन/ मीटर2  होता है इसे पास्कल (Pa) भी कहा जाता है। 1 पास्कल = 1 न्यूटनध्मीटर होता है। दाब की विमाए \[\left[ M{{L}^{-1}}{{T}^{-2}} \right]\] होती है। दाब का अन्य मात्रक वायुमण्डल (atm) भी होता है। 1 वायुमण्डल \[1.013\times {{10}^{5}}\] पास्कल (Pa) या 1 बार \[={{10}^{5}}\]Pa और 1 टार (Torr)= 133 Pa होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner