Super Exam Biology Strategies for Enhancement in Food Production / खाद्य उत्पादन में वृद्धि के लिए रणनीतियाँ Question Bank मानव कल्याण में सूक्ष्म जीव, खाद्य उत्पादन व जैव उर्वरक

  • question_answer
    सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चुनाव सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए कीजिए।      (UPPCS 2003)
    सूची-I सूची-II
    लैक्टोबैसिलस 1. एल्कोहॉल उत्पादन में
    राइजोबियम 2. साइट्रिक अम्ल बनाने में
    यीस्ट 3. दही बनाने में
    एस्पर्जिलस 4. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में

    A)  A\[\to \]4, B\[\to \]1, C \[\to \]2, D\[\to \]3

    B) A\[\to \]1, B\[\to \]2, C\[\to \]3, D\[\to \]4

    C) A\[\to \]3, B\[\to \]4, C\[\to \]1, D\[\to \]2

    D)  A\[\to \]4, B\[\to \]3, C\[\to \]1, D\[\to \]2

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 3 4 1 2
    सही सुमेलन इस प्रकार है:-
    लैक्टोबैसिलस - दही बनाने में
    राइजोबियम - नाइट्रोजन स्थिरीकरण में
    यीस्ट - एल्कोहॉल उत्पादन में
    एस्पर्जिलस - साइट्रिक अम्ल उत्पादन में


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner