Super Exam Biology Strategies for Enhancement in Food Production / खाद्य उत्पादन में वृद्धि के लिए रणनीतियाँ Question Bank मानव कल्याण में सूक्ष्म जीव, खाद्य उत्पादन व जैव उर्वरक

  • question_answer
    इनमें से कौन-सा पौधा नाइट्रोजन स्थिरीकरण में सहायक नहीं है?           (BPSC 2017)

    A) चना

    B) मटर

    C) सेम

    D) धान

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - धान
    व्याख्या - दलहनी फसलों जैसे-चना, मटर, सेम की जड़ों की ग्रंथिकाओं में सहजीवी जीवाणुओं द्वारा नाइट्रोजन स्थिरीकरण करते हैं। धान के खेत में प्राय: नाइट्रोजन की कमी हो जाती है। एजोला एवं नॉस्टोक को चावल के खेतों में प्रयोग से चावल की उत्पादकता 50% से भी अधिक हो जाती है। धान के खेतों में यूरिया अथवा नाइट्रोजन की आपूर्ति नीले-हरे शैवालों द्वारा ही पूरी हो जाती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner