Super Exam Indian Polity and Civics Fundamental Rights and Duties Question Bank मूल अधिकार

  • question_answer
    सूची - I को सूची - II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
    सूची - I सूची - II
    A. मानव के दुर्व्यापार तथा बलात् श्रम का निषेध 1. अनुच्छेद -29
    B. अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण 2. अनुच्छेद-23
    C. संवैधानिक उपचारों का अधिकार 3. अनुच्छेद-30
    D. शिक्षा संस्थाओं की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार 4. अनुच्छेद-32
     

    A) A-2, B-1, C-4, D-3

    B) A-3, B-4, C-1, D-2

    C) A-2, B-4, C-3, D-1

    D) A-4, B-3, C-2, D-1

    Correct Answer: A

    Solution :

     व्याख्या-
    सूची - I सूची - II
    A. मानव के दुर्व्यापार तथा बलात् श्रम का निषेध 1. अनुच्छेद -23
    B. अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण 2. अनुच्छेद-29
    C. संवैधानिक उपचारों का अधिकार 3. अनुच्छेद-32
    D. शिक्षा संस्थाओं की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार 4. अनुच्छेद-30
     


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner