Super Exam Chemistry Redox Reactions / रेडॉक्स अभिक्रियाएँ Question Bank रेडॉक्स अभिक्रियाएं एवं विद्युत रसायन

  • question_answer
    जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है-                                                                (BPSC 2011)

    A) एल्युमीनियम

    B) कार्बन

    C) क्रोमियम

    D) टिन

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- क्रोमियम
    व्याख्या - जंग रहित लोहा बनाने के लिए क्रोमियम को लोहे में मिश्रित किया जाता है, जिससे एक मिश्रधातु ‘स्टेनलेस स्टील’ बनती है जो जंग रहित होती है।
    टिप्पणी - यदि लोहे पर टिन (Sn) की परत चढ़ार्इ जाए तो Sn की परत लोहे पर जंग लगने से रोकने में तब तक ही सफल रहेगी जब तक उसमें कोर्इ खरोंच या दरार उत्पन्न न हो। यदि टिन की परत पर खरोंच या दरार उत्पन्न हो जाए तो Sn एवं Fe दोनों के ऑक्सीकरण होगा। ऐसी स्थिति में Sn का अपचयन विभव Fe के अपचयन विभव से अधिक होने के कारण Fe का ऑक्सीकरण पहले होगा तथा उस पर जंग लगना शुरू हो जाएगा। परन्तु कॉपर (Cu) पर टिन (Sn) की परत चढ़ार्इ जाए तो Cu पर जंग नही लगेगा। चूकि \[{{E}_{0}}(C{{u}_{2}}^{+}/Cu)\] का मान +0.34V है। अत: Cu से पहले Sn का ऑक्सीकरण पहले होगा। इस प्रकार अधिक सक्रिय धातु की परत चढ़ा कर कम सक्रिय धातु को संक्षारण से बचाना उत्सर्ग रक्षण कहलाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner