Super Exam Chemistry Some Basic Concepts of Chemistry / रसायन की कुछ मूलभूत अवधारणाएँ Question Bank रसायन शास्त्र का इतिहास एवं मूलभूत अवधारणाएं

  • question_answer
    निम्नलिखित में से S.T.P पर 28 ग्राम नाइट्रोजन का आयतन कितना, होगा?

    A) 22.4 लीटर

    B) 11.4 लीटर

    C) 22.4 कि.ग्रा.

    D) 11.4 कि.ग्रा.

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 22.4 लीटर
    व्याख्या - मानक तापमान और दाब (Standard Temperature and Presure & S.T.P) पर किसी गैस के 22.4 लिटर का भार उसके अणुभार के बराबर होता है। इसे ग्राम अणु-आयतन (GMV) कहते हैं। इसके अनुसार 28 ग्राम नाइट्रोजन का S.T.P पर आयतन¾ 22.4 लिटर।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner