Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 
    1. स्वच्छ भारत मिशन का नारा ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ है।
    2. पहल योजना की शुरुआत 1 जनवरी, 2015 को की गई।
    3. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 23 सितम्बर, 2018 को की गई थी।
    4. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत 05 मार्च, 2018 को की गई। निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है/हैं?
    कूटः 

    A) केवल 1    

    B)        केवल 2 और 3

    C) केवल 1, 2 और 3

    D)        1, 2, 3 और 4  

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- केवल 1, 2 और 3
    व्याख्या-  स्वच्छ भारत मिशन
    · इस योजना की शुरुआत 23 अक्टूबर 2014 को की गई थी।
    · इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2 अक्टूबर 2019 तक सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाना है।
    · इस योजना का नारा- ‘‘एक कदम स्वच्छता की ओर है।’’
    · स्वच्छ भारत मिशन की शहरी विकास मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।
    पहल योजना
    · इस योजना की शुरुआत 12 जनवरी 2015 को राष्ट्रव्यापी स्तर पर की गई।
    · इस योजना का मुख्य उद्देश्य LPG सिलिंडर के सब्सिडी के पैसों को सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खाते में भेजना है।
    · यह योजना गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज की गई हैं। अतः इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे प्रसिद्ध योजना मान सकते हैं।
    · इस योजना को DBTL (Direct Benefit Transfer with LPG) स्कीम के नाम से भी जाना जाता है।
    प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
    · इस योजना की शुरुआत 23 सितम्बर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड की राजधानी रांची से की गई थी।
    · इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (BPL धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।
    · इस योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। 
    · इस योजना से 10.74 करोड़ BPL- धारकों को फायदा होगा।
    · इस योजना में 1350 तरह की बीमारी जिसमें सर्जरी मेडिसिन आदि शामिल हैं।
    प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 
    · इस योजना की शुरुआत 5 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा वस्बल से की गई थी। 
    इस योजना का मुख्य उद्देश्य 13 हजार की मासिक पेंशन वृद्धावस्था में असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को उपलब्ध कराना है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner