Super Exam Geography Continents Of The World / विश्व के महाद्वीप Question Bank विश्व के महाद्वीप (मानचित्रण)

  • question_answer
    तकला मकान मरुस्थल अवस्थित है (BPSC 2011, UPPSC 2016)

    A) अफगानिस्तान में

    B) चीन में

    C) कजाकिस्तान में

    D) मंगोलिया में

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - चीन में
    व्याख्या - तकला मकान पश्चिमी चीन, में स्थित एक शीत मरुस्थल है क्योंकि साइबेरिया से समीप होने से यहां सर्द हवाएं आसानी से पहुंच जाती हैं। सर्दियों में यहां तापमान \[-20{}^\circ \] सेंटीग्रेड तक गिर जाता है। मध्य एशिया के झिजियांग यूबर स्वतंत्र क्षेत्र (चीन) में विस्तारित यह पर्वत दक्षिण में कुनलुन पर्वत तथा पश्चिम-उत्तर में पामीर और तियानशान पर्वत से घिरा है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner