Super Exam Geography Agriculture and animal Husbandry / कृषि और पशुपालन Question Bank विश्व में क्रषि एवं पशुपालन

  • question_answer
    निम्न कथनों पर विचार करें -
    1. गन्ना एक व्यावसायिक फसल है।
    2. गन्ने की कृषि हेतु अधिक पानी की आवश्यकता होती है। उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2

    D) न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1 और 2
    व्याख्या - व्यावसायिक फसलों में गन्ने का महत्त्वपूर्ण स्थान है। गन्ने की खेती के लिए गर्म जलवायु अच्छी मानी जाती है। गन्ने की समुचित पैदावार हेतु 26-32 डिग्री सेंटिग्रेड तापमान एवं काली कछारी एवं चिकनी दोमट मिट्टी आदर्श होता है। टिप्पणी- गन्ने को अक्टूबर-नवम्बर (शरद ऋतु) व फरवरी -मार्च (बसंत ऋतु) में बोया जाता है। गन्ने की बुवार्इ मुख्यत: समतल व नाली विधि से की जाती है ।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner