Super Exam Biology Body Fluids and Circulation / शरीर के तरल पदार्थ और परिसंचरण Question Bank शारीरिक द्रव एवं परिसंचरण तंत्र

  • question_answer
    डेंगू से पीड़ित व्यक्ति में सामान्यत: एक रोग लक्षण दिखार्इ पड़ता है, वह है

    A) RBCs की संख्या में काफी कमी

    B) WBC की संख्या में काफी कमी

    C) प्लेटलेट्स की संख्या में काफी कमी

    D) प्लेटलेट्स की संख्या में काफी वृद्धि

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - प्लेटलेट्स की संख्या में काफी कमी
    व्याख्या - डेंगू से पीड़ित व्यक्ति में सामान्यत: पट्टिकाणुओं (Platelets) की संख्या में काफी कमी दिखार्इ पड़ती है।
    थॉम्बोसाइट् या प्लेटलेट्स( Thrombocytes or Blood platelets) - यह स्तनियों के अलावा अन्य प्राणियों के रक्त में ये केन्द्रक युक्त तर्कुरूपी रचना के रूप में होती हैं तथा स्पिडल कोशिकायें (Spindle Cell) कहलाती हैं। यह अकेन्द्रकीय गोल या अंडाकार तथा उभयावतल (Bioconvex) होता है। यह 2-4 माइक्रो मीटर तक व्यास वाली होती है तथा ये किडनी और लिवर द्वारा स्त्रावित थोमोपोइटिन हॉर्मोन से मैगाकेरियोसाइट (अस्थि मज्जा की विशेष कोशिका) के टुकड़ों में विखंडन से बनती हैं। यह वसा (15%) तथा थ्रॉम्बोप्लास्टिन नामक प्रोटीन (50%) का बना होता है। इनकी जीवनावधि 8-10 दिन की होती है। ये रुधिर में थक्का बनाने (Blood Clotting) में सहायता करती हैं। एक घन मि.मी. रक्त में 1.5 लाख से 4.5 लाख तक थ्रॉम्बोसाइट्स उपस्थित होती है। हिमोसायटोमीटर द्वारा प्लेटलेट्स की गणना की जाती है। जबकि अस्थि मज्जा द्वारा इसका निर्माण बहुत कम किया जाता है तो इसे थ्रोम्बोसार्इटोपेनिया कहते है। 20 हजार से कम प्लेटलेट्स होने पर रक्त का थक्का बनना बन्द हो जाता है जबकि 10 लाख तक संख्या होने पर शरीर मे स्वत: थक्के बनने लगते हैं।
    टिप्पणी - डेंगू (Dengue) - तेजी से उभरती हुर्इ वायरल बीमारी है। डेंगू के वायरस का मुख्य वाहक एडीज एजिप्टी मच्छर है। डेंगवाक्सिया मूल रूप से एक जीवित, एटेन्यूयेटेड (Attenuated) डेंगू वायरस है। एटेन्यूयेटेड वायरस एक ऐसा वायरस है जो शरीर में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को सक्रिय करने  के अपने गुणों को बनाए रखता है लेकिन बीमारियों के नेतृत्व  करने की इसकी क्षमता कम होती है। इस वायरस से प्रथम डेंगू वैक्सीन बनार्इ थी लेकिन कर्इ प्रतिबंधो के साथ इस लागू किया गया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner