Super Exam Biology Body Fluids and Circulation / शरीर के तरल पदार्थ और परिसंचरण Question Bank शारीरिक द्रव एवं परिसंचरण तंत्र

  • question_answer
    हृदय में कितने कक्ष होते हैं?                           (MPPSC 2010)

    A) 2                             

    B)        4

    C) 6                             

    D)        8

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 4
    व्याख्या - मानव हृदय चार कक्षीय होता है। इसमें ऊपरी चौड़ा भाग दो अलिन्दों (Auricles) से मिलकर बना होता है तथा पिछला भाग दो निलयों (Ventricles) से मिलकर बना है। दोनों वेंट्रिकल्स के मध्य एक पट (Septa) अग्र भाग से पश्च भाग की ओर होती है, इसे अन्तरनिलयी पट (Interventricular sulcus/ Septum) कहते है तथा इसी प्रकार दोनों ओरिकल्स के मध्य भी एक खड़ी अन्तरअलिन्दीय पट (Interventricular sulcus/septum) होती है। हृदय की सतह पर पटों (Septaं) में हृदय की दीवारों को रुधिर पहुंचाने वाली दाहिनी तथा बायीं कॉरोनरी धमनी (Coronary Artery) दिखार्इ देती हैं।
    · दायां ओरिकल तीन पेशीय वलन द्वारा दायां वेंट्रिकल में खुलता हैं इसे त्रिवलन कपाट (Tricuspid Valve) कहते है: तथा बायां ओरिकल बायें वेंट्रिकल में द्विवलन कपाट (bicuspid Valve) द्वारा खुलता है।
    · दायां तथा बायां वेंट्रिकल्स में पल्मोनरी धमनी तथा महाधमनी क्रमश: अर्द्धचन्द्राकार कपाट (Semilunar Valve) द्वारा खुलते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner