Super Exam General Studies Dance and Music / नृत्य और संगीत Question Bank संगीतकला का सामान्य परिचय (संगीत कला भाग 1)

  • question_answer
    दरो दीवार पर हसरत की नजर करते हैं, खुश रहो अहले वतन हम तो सफर करते हैं” किसने कहा था?         (UPPSC 2006)

    A) अशफाक उल्ला खान

    B)          बहादुर शाह जफर

    C) राम प्रसाद बिस्मिल

    D)          वाजिद अली शाह

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - वाजिद अली शाह
    व्याख्या - वाजिद अली शाह लखनऊ और अवध के नवाब थे। वे ब्रिटिश शासन से पहले के अंतिम नवाब थे। वे अमजद अली शाह के पुत्र थे। वाजिद अली शाह एक गायक, नर्तक और संगीतकार भी थे। उन्होंने भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नर्तक पंडित बिरजू महाराज के पूर्वजों को संरक्षण दिया था और उन्हें रहने के लिए लखनऊ में एक घर दिया। वाजिद अली शाह ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया था।
    विशेष - वाजिद अली शाह की प्रसिद्ध पंक्तियां -
    “दरो दीवार पर हसरत की नजर करते हैं, खुश रहो अहले वतन हम तो सफर करते हैं”
    “साकी कि नजर साकी का करम सौ बार हुई सौ बार हुआ.!” ये सारी खुदाई ये सारा जहां मैख्वार हुई मैख्वार हुआ..!!” जब दोनों तरफ से आग लगी राजी-व-रजा जलने के लिए.! तब शम्मा उधर परवाना इधर तैयार हुई तैयार हुआ..!!


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner