Super Exam Chemistry Acids, Bases and Salts / अम्ल, क्षार एवं लवण Question Bank साम्यावस्था, अम्ल, क्षार एवं लवण

  • question_answer
    लुर्इस के अनुसार वे पदार्थ क्षार कहलाते हैं, जो -

    A) प्रोटॉन दान करते हैं ।

    B) प्रोटॉन ग्रहण करते हैं

    C) इलेक्ट्रॉन युग्म दान करते हैं

    D) इलेक्ट्रॉन युग्म ग्रहण करते हैं

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - इलेक्ट्रॉन युग्म दान करते हैं
    व्याख्या - लुर्इस की अम्ल-क्षार संकल्पना -
    (i) वे पदार्थ जो इलेक्ट्रॉन-युग्म (Electron Pair) ग्रहण करते है, अम्ल कहलाते हैं, तथा वे पदार्थ जो इलेक्ट्रॉन-युग्म प्रदान करते हैं, क्षार कहलाते हैं। अत: अम्ल, इलेक्ट्रॉन-युग्म ग्राही (\[{{e}^{-}}\] Pair Acceptor) तथा क्षार, इलेक्ट्रॉन-युग्म दाता (\[{{e}^{-}}\] pair donor) होते हैं। उदाहरण-
    (ii) सभी धनायन, लुर्इस अम्ल तथा सभी ऋणायन, लुर्इस क्षार की तरह व्यवहार करते हैं, लेकिन कुछ धनायन तथा ऋणायन उभयधर्मी की तरह व्यवहार करते हैं। उदाहरण- \[Al{{(OH)}_{2}}^{+},H{{S}^{-}},{{H}_{2}}P{{O}_{4}}^{+}\]आदि उभयधर्मी हैं।
    टिप्पणी - ब्रॉन्सटेड-लोरी संकल्पना अथवा प्रोटॉनिक संकल्पना
    उत्तर - इलेक्ट्रॉन युग्म दान करते हैं
    (i) वे पदार्थ जो प्रोटॉन (\[^{+}H\] आयन) प्रदान करने की प्रवृत्ति रखते हैं, अम्ल कहलाते हैं तथा वे पदार्थ जो प्रोटॉन (\[^{+}H\]आयन) ग्रहण करने की प्रवृत्ति रखते हैं, क्षार कहलाते हैं।
    उदाहरण- HCl (अम्ल-प्रोटॉन दाता)़ \[N{{H}_{3}}\](क्षार-प्रोटॉन ग्राही) - \[\to N{{H}_{4}}+C{{l}^{-}}\]
    (ii)
    उदाहरण-\[{{H}_{2}}O,S{{H}^{-}}HC{{O}_{3}}^{-},HS{{O}_{4}}^{-}\]
    \[{{H}_{2}}O\] (अम्ल-प्रोटॉन दाता) \[+N{{H}_{3}}\](क्षार-प्रोटॉन ग्राही) \[\to N{{H}_{4}}^{+}+O{{H}^{-}}\]
    \[{{H}_{2}}O\] (क्षार-प्रोटॉन ग्राही) + HCl (अम्ल-प्रोटॉन दाता) → \[{{H}_{3}}O+C{{l}^{-}}\]
    ऊपर दी गर्इ अभिक्रियाओं में जल क्षार एवं अम्ल दोनों की तरह व्यवहार करता है।
    विशेष - केन्द्रीय परमाणु पर नाभिकीय आवेश का मान
    अधिक होने पर अम्लीय प्रबलता अधिक होगी। उदाहरण-\[MgC{{l}_{2}}<BeC{{l}_{2}}\] केन्द्रीय परमाणु के साथ जुड़े विद्युत ऋणात्मक तत्वों की संख्या जितनी ज्यादा होगी तथा विद्युत ऋणात्मकता जितनी ज्यादा होगी, अम्लीय प्रबलता भी उतनी ज्यादा होगी। उदाहरण-\[S{{O}_{2}}<S{{O}_{3}}\]


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner