Super Exam Chemistry Hydrogen & Its Compounds / हाइड्रोजन और इसके यौगिक Question Bank हाइड्रोजन एवं इसके यौगिक

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
    1. हाइड्रोजन के समस्थानिकों में सबसे अधिक उपलब्धता प्रोटियम की होती है। 
    2. हाइड्रोजन के समस्थानिकों में सबसे कम उपलब्धता ट्राइटियम की होती है।
    3. हाइड्रोजन के समस्थानिकों मे सबसे अधिक घनत्व ट्राइटियम का होता है।
    नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-

    A) केवल 2    

    B) केवल 3

    C) 1, 2 और 3

    D) केवल 1 और 2

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 3
    व्याख्या- ड्यूडीरियम हाइड्रोजन में 0.0156 % तक मुख्यत: HD के रूप में उपस्थित होता है। ट्राइटियम की सांद्रता लगभग 1018 प्रोटियम परमाणुओं में एक ट्राइटियम के परमाणु की होती है। इन समस्थानिकों में से केवल ट्राइटियम रेडियो सक्रिय (अर्द्ध आयुकाल ¾ 12.33 वर्ष) है एवं कम वाले B-कणों का उत्सर्जन करता है। समस्थानिकों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास समान होने के कारण इनके रासायनिक गुण भी लगभग समान होते हैं। इनकी केवल अभिक्रिया की गति मुख्य रुप से अपने विभिन्न बंध-वियोजन एन्थैल्पी के कारण भिन्न होती है तथा भौतिक गुणों में ये समस्थानिक परमाणु-द्रव्यमान में अंतर के कारण भिन्नता प्रदर्शित करते हैं।
    गुण हाइड्रोजन/ प्रोटियम (H) ड्यूडीरियम (D) ट्राइटियम (T)
    सापेक्षिक बहुतायत (%) 99-985 %  0-0156 10&15
    सापेक्षिक परमाणु- भार/g \[mo{{l}^{-1}}\] 1-008 2-014 3-016
    गलनांक/K 13.96 18.73 20.62
    क्वथनांक/K 20.39 23.67 25.00
    घनत्व/g L-1 0.09 0.18 0.27


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner