Super Exam General Studies Handicrafts, Costumes and Geographical Indicators / हस्तशिल्प, वेशभूषा एवं भौगोलिक संकेतक Question Bank हस्तशिल्प, वेशभूषा एवं भौगोलिक संकेतक

  • question_answer
    सर्वाधिक पर्यावरण - मित्र (इको-फ्रेंडली) हस्तशिल्प का उदाहरण है?                     (RAS 2010)

    A) पीतल हस्तशिल्प

    B) बांस हस्तशिल्प

    C) कागज हस्तशिल्प

    D) शैल हस्तशिल्प

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - बांस हस्तशिल्प
    व्याख्या - बांस का निर्माता होने के कारण भारत में बांस से बने हस्तशिल्प सर्वाधिक पर्यावरण अनुकूल (इको-फ्रेंडली) शिल्प होते हैं। बांस का ज्यादातर हस्तशिल्प पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में बनता है। बांस से कर्इ तरह का सामान बनते हैं, जैसे टोकरी, गुड़िया, खिलौने, चलनी, चटार्इ, दीवार पर लटकाने का सामान, छाते के हैंडल, क्रॉसबो, खोराही, कुला, डुकुला, काठी, गहने के बक्से आदि।
    टिप्पणी - बांस का काम करने वाले प्राय: तुरी या बंसोड जाति के लोग होते हैं। विशेष प्रकार की छुरी ‘करीं’ से बांस की लम्बी पट्टियां छिली जाती हैं। ग्रामीण घरों में कर्इ द्य बार दरवाजे भी बांस के बनाये जाते हैं, जो ‘टट्टर’ या ‘टाटी-फरका/फर्इका’ कहलाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner