MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 1-Nov-2017, 9 AM

  • question_answer
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    सोभा:सिंधु न अंत रही री।
    नंद:भवन भरि पूरि उमँगि चलि, ब्रज की बीथिनि फिरति बही री।।
    देखी जाइ आजु गोकुल मैं,घरघर बेंचति फिरति दही री।
    कहँ लगि कहौं बनाई बहुत बिधि, कहत न मुख सहसहुँ निबही री।।
    जसुमति:उदर:अगाध:उदधि तैं, उपजी ऐसी सबनि कही री।
    सूरस्याम प्रभु इंद्र:नीलमनि, ब्रज:बनिता उर लाइ गही री।।
    प्रश्न- इस पद्यांश में किसके जन्म का वर्णन है?
     

    A) राधा जी का

    B) कृष्ण जी का

    C) बलराम जी का

    D) लक्ष्मी जी का

    Correct Answer: B


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner