Solved papers for MP State Exams General Knowledge MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Gyan 26-Oct-2017, 9 AM

done MP-SI Samanya Gyan 26-Oct-2017, 9 AM Total Questions - 100

  • question_answer1) यदि \[A=\frac{2}{3}B\] और \[B=\frac{4}{5}C\] है, तो A : B : C ज्ञात करें।

    A)
    15 : 10 : 8

    B)
    6 : 4 : 5   

    C)
    10 : 15 : 12

    D)
    8 : 12 : 15

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) सिमी, रेनू से बड़ी है। गीता, रेनू से छोटी है। प्रिया, सिमी से बड़ी है। उनमें से सबसे बड़ा कौन है?

    A)
    सिमी

    B)
    प्रिया

    C)
    गीता

    D)
    रेनू

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) दिए गए आव्यूह में लुप्त पद ज्ञात करें।

    A)
    13

    B)
    11

    C)
    10

    D)
    17

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए। ACE : 135 :: DFG: ?

    A)
    467

    B)
    642

    C)
    681

    D)
    246

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए- बादल : बारिश ::

    A)
    फूल : गंध

    B)
    सूर्य : प्रकाश

    C)
    पर्वत : पहाड़

    D)
    आदमी : कार्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) 
    निर्देश: यह प्रश्न निम्न लिखित आकृति पर आधारित है। विभिन्न अक्षर विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों को दर्शाते हैं।
    अविवाहित क्लर्क जो एक पुरुष खिलाड़ी है, निम्न अक्षर द्वारा प्रतिनिधित्व किया जा सकता है?

    A)
    केवल G

    B)
    G और F

    C)
    केवल H

    D)
    केवल

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) निर्देश: नीचे दी गर्इ अक्षरांकीय श्रृंखला श्रेणी को हल करें: E4A’ J8E’ ?’ T160, Y20U

    A)
    P10I       

    B)
    P12I

    C)
    O12I       

    D)
    O10I

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) चिन्हों को बदलने के लिए और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय संकेतों का सही संयोजन चुनें। 16’6’24

    A)
    \[=\div \div \]

    B)
    \[\times \,\div =\]

    C)
    \[\times \,=\div \]    

    D)
    \[\div =\times \]

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) इनमें से कौनसा लीप वर्ष नहीं है?

    A)
    1300       

    B)
    1984

    C)
    2000

    D)
    800

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) निम्न में से सबसे छोटी भिन्न कौन-सी है? \[\frac{3}{5},\frac{7}{9},\frac{11}{13},\frac{1}{2}\]

    A)
    \[\frac{1}{2}\]

    B)
    \[\frac{3}{5}\]

    C)
    \[\frac{7}{9}\]

    D)
    \[\frac{11}{13}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) 
    कौन-सी आकृति प्रश्न में दिए गए अवयवों के निश्चित संबंध को दर्शाती है?
    [A] [B]
    [C] [D]
    पिता, महिला, मानव

    A)
    D

    B)
    B

    C)
    C

    D)
    A

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) एक पंक्ति में 17 लड़कियाँ है। वह लड़की जो मध्य में है उसका स्थान प्रारंभ से 9वाँ है। वह लड़की जो मध्य में है, उसका स्थान अंत से क्या होगा?

    A)
    9वाँ

    B)
    10वाँ

    C)
    7वाँ

    D)
    8वाँ

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) 280 रू. प्रति किग्रा. की 7 किग्रा. चाय 240 रू. प्रति किग्रा. की 9 किग्रा. चाय के साथ मिलाया जाता है। मिश्रित चाय का औसत मूल्य प्रति किग्रा. बताँए।

    A)
    257.50 रु.

    B)
    255.80 रु.

    C)
    267.20 रु.

    D)
    267.50 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) कौन-सा धर्म बाग की गुफाओं से संबंधित है?

    A)
    हिन्दू धर्म

    B)
    [a] और [b] दोनों

    C)
    बौद्ध धर्म

    D)
    जैन धर्म

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) \[{}^{9}{{P}_{2}}\] का मान ज्ञात कीजिए।

    A)
    72

    B)
    64

    C)
    75

    D)
    60

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) यदि NASCENT को लिखते हैं 2734526, उस कोड में SENTENCE को कैसे लिखा जाएगा?

    A)
    35265245

    B)
    35256245

    C)
    35265235

    D)
    35256275

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) A ने एक व्यापार की शुरूआत में 21,000 रुपये की पूंजी निवेश की तथा कुछ समय के बाद B ने 36000 रुपये निवेश कर उस व्यापार में शामिल हो गया। यदि वर्ष के अंत मे प्रत्येक को समान लाभ प्राप्त हुआ हो, तो B कितने महीने बाद व्यापार में शामिल हुआ?

    A)
    8

    B)
    6

    C)
    9

    D)
    5

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) एक कार 60 किमी./घंटा की गति से चलते हुए एक निश्चित दूरी को 1 घंटे में तय करती है। एक अन्य कार जो 40 किमी./घंटा की गति से चल रही है, को इस दूरी को तय करने में कुल कितना समय लगेगा?

    A)
    \[\frac{5}{2}\]घंटे               

    B)
    \[\frac{3}{2}\]घंटे

    C)
    1 घंटे

    D)
    2 घंटा

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) एक कमरे की लंबार्इ, उसकी चौड़ार्इ से 3 मीटर अधिक है। यदि कमरे के फर्श का क्षेत्रफल 70 मीटर है, तो फर्श का परिमाप क्या होगा?

    A)
    17 मीटर

    B)
    34 मीटर

    C)
    14 मीटर

    D)
    28 मीटर

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) 2 वर्ष पूर्व परिवार की औसत आयु 18 वर्ष थी, जिसमें 8 सदस्य थे। एक बच्चे के जन्म हो जाने के बाद, परिवार की वर्तमान आयु अभी भी समान है। बच्चे की वर्तमान आयु ज्ञात करें।

    A)
    1 वर्ष

    B)
    4 वर्ष

    C)
    3 वर्ष

    D)
    2 वर्ष

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) 100 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी 30 किमी/घंटा की गति से चल रही है। प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति को पार करने में रेलगाड़ी को कितना समय (सेकण्ड में) लगेगा?

    A)
    15

    B)
    12

    C)
    11

    D)
    10

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) ______के चमड़े के खिलौने में जी आर्इ टैग हैं

    A)
    इंदौर

    B)
    टीकमगढ़ 

    C)
    धार

    D)
    दतिया

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) A और B एक साथ किसी कार्य को 10 दिनों में कर सकते हैं। अकेला उस काम को 30 दिनों में कर सकता है। A अकेले उस काम को कितने दिनों में करेगा?

    A)
    20 दिन

    B)
    15 दिन

    C)
    12 दिन

    D)
    10 दिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) भारत के पहले वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

    A)
    के. सी. नियोगी

    B)
    महावीर त्यागी

    C)
    के. संथानम

    D)
    वार्इ. बी. चव्हाण

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) र्इस्ट इंडिया एसोसिएशन के संस्थापक कौन थे?

    A)
    दादाभार्इ नौरोजी

    B)
    सी. वार्इ. मुदलियार

    C)
    आनंद मोहन बोस

    D)
    सुरेंद्रनाथ बनर्जी

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) र्इरान की मुद्रा क्या है?

    A)
    रॅम्बिन्बी

    B)
    रियाल

    C)
    रूबल

    D)
    दीनार

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) यदि एक निश्चित कूट मे RACKET को 813524 लिखा जाना है उस कूट में, TRACL को कैसे लिखा जायेगा?

    A)
    81253

    B)
    41835

    C)
    48135

    D)
    28153

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) प्रसिद्ध पर्यटन स्थल काँच मंदिर कहाँ स्थित है?

    A)
    इंदौर

    B)
    ग्वालियर

    C)
    मांडू

    D)
    अमरकंटक

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) रानी दुर्गावती राजकुमारी थी।

    A)
    गुर्जर

    B)
    परमार

    C)
    चंदेल

    D)
    इनमें से कोर्इ नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) चार घंटियाँ क्रमश: 5, 6, 8 तथा 9 सेकण्ड के अंतराल पर बजती है। सभी घंटियाँ किसी समय एक साथ बजती है, तो वे पुन: एक साथ कितने समय बाद बजेगी?

    A)
    12 मिनट

    B)
    6 मिनट

    C)
    24 मिनट

    D)
    18 मिनट

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) बरमान का मेला कितने दिनों तक चलता है?

    A)
    15

    B)
    12

    C)
    14

    D)
    13

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) मध्यप्रदेश में मंडी बोर्ड के कितने क्षेत्रीय कार्यालय हैं?

    A)
    8

    B)
    7

    C)
    9

    D)
    10

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश में कितने ‘संभाग’ हैं?

    A)
    9

    B)
    12

    C)
    11

    D)
    10

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) एक विद्यार्थी से किसी संख्या में \[\frac{3}{2}\] से गुणा करने के लिए कहा गया, परंतु उसने उस संख्या में  से भाग दे दिया। उसका परिणाम सही उत्तर से 10 कम था, तो वह संख्या थी:

    A)
    20

    B)
    15

    C)
    12

    D)
    10

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) मध्यप्रदेश विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

    A)
    राजेन्द्र सिंह

    B)
    अजय सिंह

    C)
    डॉ. सीताशरण शर्मा

    D)
    वी.आर. देव

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) मालवा के प्रथम मराठा सुबेदार के नाम से किसे जाना जाता है?

    A)
    मल्हारराव होलकर      

    B)
    खंडेराव होल्कर

    C)
    भोजीराजराव होल्कर

    D)
    मालेराव होल्कर

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) वर्ष 2008 में भोपाल को विभाजित करके निम्न में से कौन सा संभाग बनाया गया था?

    A)
    सागर

    B)
    नर्मदापुरम्

    C)
    शहडोल

    D)
    रीवा

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) निम्न में से बुद्ध के जीवन के कौन-से भाग को घोड़े के प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है?

    A)
    चक्र

    B)
    प्रबोधन

    C)
    जन्म

    D)
    त्याग

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) भारत में पंचायत दिवस कौन-से दिन मनाया जाता है?

    A)
    24 अप्रैल

    B)
    21 अप्रैल

    C)
    22 अप्रैल

    D)
    23 अप्रैल

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) शंकरदयाल शर्मा भोपाल के मुख्यमंत्री थे

    A)
    1951 से 1955 तक

    B)
    1953 से 1957 तक

    C)
    1952 से 1956 तक

    D)
    1950 से 1954 तक

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) मध्यप्रदेश की पहली बायोमेथेनेशन परियोजना का उद्घाटन हाल ही में कहाँ हुआ था?

    A)
    गुना

    B)
    इंदौर

    C)
    होशंगाबाद

    D)
    भोपाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) 
    निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
    P,A,D,Q,T,M,R और B केन्द्र की ओर मुँह करने एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं, D,T के बाएँ तीसरा है जो P के दाएँ से पांचवाँ है। A,B के दाएँ से तीसरा है जो कि D के दाएँ से दूसरा है। Q,M के बाएँ से दूसरा है।
    प्रश्न-D के दाएँ से दूसरा कौन है?

    A)
    Q

    B)

    C)
    R

    D)
    B

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन: सभी भारतीय अमेरिकी हैं।
    सभी अमेरिकी पाकिस्तानी हैं।
    कोर्इ अंग्रेज अमेरिकी नहीं है।
    निष्कर्ष: I. सभी भारतीय पाकिस्तानी है।
    II. कुछ पाकिस्तानी, अंग्रेज है।
    III. कोर्इ भारतीय अंग्रेज नहीं है।

    A)
    केवल I और III का अनुसरण करते हैं।

    B)
    सभी अनुसरण करते हैं।

    C)
    केवल III अनुसरण करता है।

    D)
    केवल II अनुसरण करता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन: कोर्इ छड़ी, दरवाजा नहीं है।
    सभी दरवाजे, पेन हैं।
    कुछ पेन, घर हैं।
    निष्कर्ष: I. कोर्इ छड़ी, घर नहीं है।
    II. कुछ पेन, दरवाजे हैं।

    A)
    या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

    B)
    न निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।

    C)
    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

    D)
    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन: कुछ र्इंट, दरवाजे हैं।
    कुछ दरवाजे, छत हैं
    सभी पहिये, र्इंट है।
    निष्कर्ष: I कुछ पहिये, दरवाजें हैं।
    II. कोर्इ दरवाजे, पहिया नहीं है।

    A)
    यदि न निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।

    B)
    यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

    C)
    यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

    D)
    यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) मध्यप्रेदश ऊर्जा विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में हुर्इ थी?

    A)
    1982

    B)
    1984

    C)
    1983

    D)
    1985

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) किस वर्ष में बैतूल का जिला मुख्यालय बैतूल बाजार से बदनूर में स्थानांतरित हुआ था ?

    A)
    1820

    B)
    1821

    C)
    1819

    D)
    1822

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) कुमार गंधर्व पुरस्कार किस वर्ष में स्थापित हुआ था?

    A)
    1992-93

    B)
    1993-94

    C)
    1994-95

    D)
    1991-92

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) किस वर्ष में मध्यप्रदेश ने मलखम्भ को राज्य खेल घोषित किया था?

    A)
    2011

    B)
    2014

    C)
    2012

    D)
    2013

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) भारतीय विज्ञान के बारे में लिखी गर्इ पुस्तक किताब-फी-ताहकीक को किसके द्वारा लिखा गया था?

    A)
    अलबरूनी

    B)
    मिन्हाज-उस-सिराज

    C)
    जियाउद्दीन बरानी

    D)
    फिरोज शाह

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद _____ की घाटी का मुख्य भाग अब छत्तीसगढ़ में स्थित है।

    A)
    नर्मदा

    B)
    चंबल

    C)
    महानदी

    D)
    गंगा

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) निम्न में कौन-से लोग गायक में सिंगाजी, कबीर, मीरा इत्यादि जैसे संतों द्वारा रचे गए गाने गाए जाते हैं ?

    A)
    निर्गुणी

    B)
    साँझा

    C)
    कलगीतुर्रा

    D)
    रासलीला

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) दामोदर घाटी परियोजना से किन राज्यों को लाभ हुआ है?

    A)
    बिहार और झारखंड

    B)
                 बिहार और ओडिशा

    C)
    पश्चिम बंगाल और बिहार

    D)
    झारखंड और पश्चिम बंगाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) एक गाँव में 30 प्रतिशत लोग साक्षर है, यदि गाँव की कुल जनसंख्या 6600 है, तो साक्षरों की कुल संख्या है?

    A)
    4620

    B)
    1980

    C)
    2200

    D)
    3280

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) किसी वृत्तीय पहिये की त्रिज्या 21 सेमी. है, 924 मीटर की दूरी तय करने में पहिये द्वारा तय की गयी चक्कर की संख्या ज्ञात कीजिए। \[\left( \pi =\frac{22}{7} \right)\]

    A)
    200

    B)
    740

    C)
    11

    D)
    700

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) \[{{4}^{6}}\times {{({{2}^{3}})}^{2}}\div ({{8}^{2}}\times {{(3)}^{2}}\times {{4}^{2}})=?\]

    A)
    \[\frac{158}{3}\]

    B)
    \[\frac{256}{9}\]

    C)
    28

    D)
    24

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) \[{{({{9}^{3}}\times {{5}^{3}})}^{2}}\div {{({{15}^{2}}\times {{3}^{2}})}^{3}}=?\]

    A)
    3

    B)
    2

    C)
    1

    D)
    5

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) \[\frac{{{(243)}^{0.13}}\times {{(243)}^{0.07}}}{{{(7)}^{0.25}}\times {{(4)}^{0.075}}\times {{(343)}^{0.2}}}=?\]

    A)
    \[\frac{3}{8}\]

    B)
    \[\frac{3}{7}\]

    C)
    \[\frac{7}{3}\]

    D)
    \[\frac{4}{5}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) एक व्यक्ति अपनी वस्तु को 20 प्रतिशत लाभ पर बेचना चाहता था, लेकिन उसने उसे 480 रुपये में 20 प्रतिशत की हानि पर बेच दिया, तो वह आरंभ में इसे किस मूल्य पर बेचना चाहता था?

    A)
    720 रु.

    B)
    600 रु.

    C)
    840 रु.

    D)
    750 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) यदि लागत मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 10 : 11 है, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?

    A)
    1.1 प्रतिशत

    B)
    1 प्रतिशत  

    C)
    10 प्रतिशत

    D)
    0.1 प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) 400 रुपये की राशि 4 वर्ष में 480 रुपये हो जाती है। यदि ब्याज की दर 2 प्रतिशत बढ़ जाए, तो नया मिश्रधन बताए।

    A)
    512

    B)
    520

    C)
    484

    D)
    560

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) यदि MAMMAL को 13-1-13-13-1-12 लिखा जाता है, तो समान कूट का उपयोग करके REPTILE को लिखा जाता है ____.

    A)
    18-5-16-20-9-12-5

    B)
    16-5-16-20-9-12-5

    C)
    18-5-16-20-9-5-12

    D)
    18-5-20-16-9-12-5

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) A, 5 घंटे प्रतिदिन काम करके किसी काम को 8 दिनों मे समाप्त कर सकता है। जबकि B उसी काम को 6 घंटे प्रतिदिन करके 10 दिनों मे समाप्त कर सकता है। यदि दोनों मिलकर 8 घंटे प्रतिदिन काम करते हो, तो काम कितने दिनों में खत्म होगा?

    A)
    4 दिन

    B)
    5.4 दिन

    C)
    4.5 दिन

    D)
    3 दिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) 5000 रुपये की राशि पर 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से 3 वषोर्ं का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?

    A)
    1,565

    B)
    1,655

    C)
    1,654

    D)
    1,600

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) यदि M, B के दक्षिण में है और B, N के पश्चिम में है, N, M से किस दिशा में है?

    A)
    दक्षिण-पूर्व

    B)
    उत्तर

    C)
    उत्तर पूर्व

    D)
    पूर्व

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) निर्देश: विषम पद को चुनिए

    A)
    SUNDAY: NSVYDB

    B)
    MOSTLY: SMPYTM

    C)
    MOTHER: TMPRHD

    D)
    PARENT: RPBRTEO

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) P की माँ, Q, की पुत्री है। P की मौसी R है और Q की बहन S है। S, R से किस प्रकार संबंधित है?

    A)
    भतीजी

    B)
    बहन

    C)
    ननद/ भाभी/साली

    D)
    इनमें से कोर्इ नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) 11 संख्याओं का औसत 36 है, जबकि उनमें से 9 संख्याओं का औसत 34 है। यदि शेष संख्याओं का अनुपात 2 : 3 हो, तो छोटी संख्या का (शेष दो संख्याओं के बीच) मान बताइए।

    A)
    54

    B)
    50

    C)
    36

    D)
    40

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) मानव में होने वाली हीमोफीलिया बीमारी का कारण हैं:

    A)
    जीवाणु संक्रमण

    B)
    विषाणु संक्रमण

    C)
    कवक संक्रमण

    D)
    उत्परिवर्तित जीन

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।    COMPREHENSION

    A)
    PENSION

    B)
    COMPRISE

    C)
    PREACH

    D)
    ONION

    View Answer play_arrow
  • question_answer71) कोलेस्ट्रॉल है एक:

    A)
    क्लोरोफिल का प्रकार

    B)
    जंतु वसा में पाया जाने वाला वसीय अल्कोहल

    C)
    क्लोरोफॉर्म का वियुत्पन्न

    D)
    क्रोमियम नमक

    View Answer play_arrow
  • question_answer72) एक जीएम काउंटर का किसको ज्ञात करने में उपयोग किया जाता है।

    A)
    नाभिकीय सक्रियता

    B)
    भूमिगत जल

    C)
    भूमिगत तेल

    D)
    कोयला

    View Answer play_arrow
  • question_answer73) बैरोमीटर में जल के स्थान पर पारे का उपयोग किया जाता है क्योंकि?

    A)
    पारा शुद्ध अवस्था में प्राप्त होता है।

    B)
    पारे का घनत्व अधिक व वाष्प दाब कम होता है।

    C)
    पारे में चमक होती है इसलिए इसका स्तर आसानी से पढ़ा जा सकता हैं

    D)
    पारा ऊष्मा का अच्छा सुचालक है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer74) समुद्र की गहरार्इ मापने के लिए उपयोग किया जाने वाला यंत्र कहलाता है:

    A)
    फैथोमीटर

    B)
    हाइड्रोमीटर

    C)
    मेनोमीटर

    D)
    एल्टीमीटर

    View Answer play_arrow
  • question_answer75) एक पांसे की तीन स्थितियाँ दी गयी है उन पर आधारित दिए गए घन में कौन सी संख्या 2 के विपरीत होगी?

    A)
    2

    B)
    5

    C)
    1

    D)
    6

    View Answer play_arrow
  • question_answer76) निम्न में से कौन-से तरल का शीतलक का तरह फ्रीज में उपयोग किया जाता है।

    A)
    कार्बन डाइ ऑक्साइड

    B)
    फ्लोरोकार्बन

    C)
    अमोनिया

    D)
    ऑक्सीजन

    View Answer play_arrow
  • question_answer77) निम्न में से औपनिवेशिक कीट हैं?

    A)
    लोकस्ट

    B)
    गाय

    C)
    चींटियाँ

    D)
    मच्छर

    View Answer play_arrow
  • question_answer78) मॉरफीन जो एक ड्रग्स है, को श्रेणी में रखा जाता है।

    A)
    प्रतिजैविक

    B)
    प्रति मलेरिया

    C)
    रोगाणु रोधक

    D)
    नारकोटिक्स

    View Answer play_arrow
  • question_answer79) 
    नीचे दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
    (1) दीवार (2) मिट्टी (3) घर (4) कमरा (5) र्इंट

    A)
    1, 2, 3, 4, 5

    B)
    2, 5, 1, 4, 3

    C)
    5, 2, 1, 4, 3

    D)
    2, 5, 4, 1, 3

    View Answer play_arrow
  • question_answer80) निम्न में से कौन से प्राथमिक रंग हैं:

    A)
    इंद्रधनुष में बनने वाले रंग

    B)
    प्रकृति में बनने वाले सभी रंग

    C)
    श्वेत प्रकाश के फैलने से बनने वाले रंग

    D)
    वे रंग जो किसी दूसरे रंगों को मिलाकर नहीं बनाए जा सकते।

    View Answer play_arrow
  • question_answer81) घर से निकलने के तुरंत बाद, अंकुर दाएँ मुड़ा और 40 मीटर चला। फिर, वह बाएँ मुड़ा और 20 मीटर चला। फिर, वह दोबारा बाएँ मुड़ा और 30 मीटर चला। वहाँ, उसे उसका दोस्त मिला और दाएँ मुड़कर वह कॉफी शॉप गए जो 20 मीटर की दूरी पर थी। कॉफी पीने के बाद, वह सीधी रेखा में 40 मीटर चला, उसी दिशा में जिस दिशा से वह आया था। वह उसके घर से कितनी दूर पर है?

    A)
    20 मीटर

    B)
    10 मीटर

    C)
    40 मीटर

    D)
    35 मीटर

    View Answer play_arrow
  • question_answer82) एक फुटबॉल जब जमीन पर गिरती हैं तो वह ऊपर आती है क्योंकि?

    A)
    यह अंदर से खाली होती हैं

    B)
    ये रबर की बनी होती है

    C)
    यह बहुत हल्की होती है और वायु के प्रतिरोध को कम करने में सक्षम होती है।

    D)
    इसमें प्रत्यस्थता का गुण होता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer83) पश्चिमी देश जो बहुत कम सूर्य प्रकाश प्राप्त करते हैं वहाँ के बच्चों को कौन-सा रोग हो सकता है:

    A)
    डर्मिटाइटिस

    B)
    रिकेट्स

    C)
    स्कर्वी

    D)
    नपुंसकता

    View Answer play_arrow
  • question_answer84) शाक भोजियों के भोजन का सबसे अधिक भाग बना होता है-

    A)
    कार्बोहाइड्रेट

    B)
    प्रोटीन

    C)
    न्यूक्लिक अम्ल

    D)
    लिपिड्स

    View Answer play_arrow
  • question_answer85) एक सत्य फल का निर्माण होता है

    A)
    गर्भपत्र से

    B)
    बीजांड से

    C)
    पराग से

    D)
    अंडाशय से

    View Answer play_arrow
  • question_answer86) ध्वनि तरंगों की तीव्रता किस से निर्धारित होती है

    A)
    गति पर

    B)
    आयाम पर

    C)
    तरंग पर

    D)
    आवृत्ति पर

    View Answer play_arrow
  • question_answer87) रेडियोकार्बन तिथि तकनीक का उपयोग किसकी आयु पता करने में किया जाता है:

    A)
    शैल

    B)
    जीवाश्म

    C)
    इमारत

    D)
    बच्चे

    View Answer play_arrow
  • question_answer88) ग्रीष्म ऋतु में हमें पंखे के नीचे अच्छा लगता है क्यों?

    A)
    हमारे ऊपर ठंडी हवा फेंकता है।

    B)
    यह हवा उत्पन्न करता हैं जो शरीर से ऊष्मा को दूर कर देती है

    C)
    यह संवहन पवन उत्पन्न करता है।

    D)
    हवा की गति को बनाए रखता हैं जिससे स्वेद (पसीने) का वाष्पीकरण बढ़ जाता हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer89) एक त्रिभुज ABC में, भुजा BC को D तक बढ़ाया जाता है। यदि \[\angle ACD=100{}^\circ \] तथा BC = AC है, तो \[\angle ABC\] ज्ञात कीजिये।  

    A)
    40

    B)
    800

    C)
    1000

    D)
    500

    View Answer play_arrow
  • question_answer90) स्वर्ण की शुद्धता क्या होती है:

    A)
    24 कैरेट

    B)
    22 कैरेट

    C)
    24 क्वार्ट्स

    D)
    32 केरेट

    View Answer play_arrow
  • question_answer91) प्लास्टिक टेप रिकॉर्डर पर कौन-से पदार्थ का आवरण लगा होता है?

    A)
    जिंक ऑक्साइड

    B)
    मैग्नीशियम ऑक्साइड

    C)
    आयरन सल्फेट

    D)
    आयरन ऑक्साइड

    View Answer play_arrow
  • question_answer92) निम्न में से किसमें ऑक्सीजन एक मुख्य अवयव होता है।

    A)
    साधारण नमक

    B)
    एथेन

    C)
    अमोनिया

    D)
    जल

    View Answer play_arrow
  • question_answer93) मानव अंडे का गमन अंडाशय से गर्भाशय की ओर किसके द्वारा होता है:

    A)
    फेलोपियन नली

    B)
    गर्भनाल

    C)
    ग्रीवा

    D)
    योनि

    View Answer play_arrow
  • question_answer94) यूरेनियम 235 के नाभिक में क्या होता है:

    A)
    235 न्यूट्रॉन                               

    B)
    235 प्रोटॉन

    C)
    कुल 235 प्रोट्रॉन व न्यूट्रॉन

    D)
    235 इलेक्ट्रॉन

    View Answer play_arrow
  • question_answer95) राइबोफ्लेविन हैं एक?

    A)
    प्रतिजैविक

    B)
    पादप

    C)
    रंगने वाला कारक

    D)
    विटामिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer96) नीचे दी गर्इ आकृति में वर्गों की अधिकतम संख्या है:

    A)
    13

    B)
    9

    C)
    10

    D)
    14

    View Answer play_arrow
  • question_answer97) एक मछली बताइये जो शल्क रहित होती है

    A)
    केट फिश

    B)
    कुत्ता मछली

    C)
    कार्प

    D)
    मुलेट

    View Answer play_arrow
  • question_answer98) धूम्र में उपस्थित सबसे शक्तिशाली नेत्र प्रकोपक कौन-सा होता है

    A)
    सल्फर डाइ ऑक्साइड

    B)
    ओजोन

    C)
    पैराऑक्सीएसिटाइल नाइट्रेट

    D)
    नाइट्रिक अम्ल

    View Answer play_arrow
  • question_answer99) निम्न में कौन-सी औषधि टाइफाइड के लिए होती है?

    A)
    विटामिन ए

    B)
    क्लोरोक्युइन

    C)
    सल्फा औषधि

    D)
    क्लोरोमाइसीटिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer100) यदि A का \[\frac{2}{3}\] वाँ हिस्सा, B के \[\frac{4}{5}\] वें हिस्से के बराबर हो, तो A, B ज्ञात करें।

    A)
    7 : 10

    B)
    6 : 5

    C)
    5 : 7

    D)
    10 : 9

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Gyan 26-Oct-2017, 9 AM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner