Solved papers for MP State Exams General Knowledge MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Gyan 28-Oct-2017, 2 PM

done MP-SI Samanya Gyan 28-Oct-2017, 2 PM Total Questions - 100

  • question_answer1) दिए गए मैट्रिक्स में लुप्त पद ज्ञात करें।
    5 5 2
    8 3 10
    2 4 1
    160 120 ?

    A)
    13

    B)
    20

    C)
    40

    D)
    12

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) यदि महीने का तीसरा दिन सोमवार था, तो 21वें दिन के बाद से चौथा दिन कौनसा होगा?

    A)
    बुधवार

    B)
    मंगलवार

    C)
    शुक्रवार

    D)
    सोमवार

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।

    A)
    31

    B)
    46

    C)
    42

    D)
    56

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए । मस्तिष्कः : विचार ::

    A)
    पेट : भूख

    B)
    आकाश : रोशनी

    C)
    विद्युत : डायनेमो

    D)
    जल : वाष्प

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) निर्देश: नीचे दी गर्इ अक्षर शृंखला श्रेणी को हल करें: J6X, L12V, O20T, S30R, ?

    A)
    X422P

    B)
    X40P

    C)
    Y42P

    D)
    Y40P

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) चिन्हों को बदलने के लिए और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय संकेतों का सही संयोजन चुनें। 28 * 4 * 9 * 16

    A)
    \[+\,\div =\]

    B)
    \[-=\times \]

    C)
    \[-\times +\]            

    D)
    \[\div \,+=\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) निम्न में से सबसे बड़ी भिन्न कौनसी है?

    A)
    \[\frac{5}{6}\]

    B)
    \[\frac{3}{4}\]

    C)
    \[\frac{2}{7}\]

    D)
    \[\frac{1}{3}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) कौनसी आकृति प्रश्न में दिए गए अवयवों के निश्चित संबंध को दर्शाती है।

    A)

    B)

    C)

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer9)                                                 उमेश, सतीश की तुलना में लंबा है, सुरेश, नीरज की तुलना में छोटा है, परंतु उमेश से लंबा है। उनमें सबसे लंबा कौन है?

    A)
    नीरज

    B)
    सुरेश

    C)
    उमेश

    D)
    सतीश

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) मेहरुन्निसा लड़कियों की एक पंक्ति में दोनों छोर से ग्यारहवें स्थान पर है। पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं?

    A)
    उन्नीस

    B)
    इक्कीस

    C)
    बार्इस

    D)
    बीस

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) इन तीनों वृत्त के आधार पर उस वर्ण को इंगित करें जो भारतीय और इतिहासकारों दोनों को दर्शाता है परंतु राजनेताओं को नहीं।

    A)
    केवल b

    B)
    केवल f

    C)
    b और f

    D)
    b और g

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा’, किस प्रसिद्ध व्यक्ति ने कहा था ?

    A)
    बाल गंगाधर तिलक

    B)
    नेताजी सुभाषचंद्र बोस

    C)
    जवाहरलाल नेहरू

    D)
    गोपालकृ”ण गोखले

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) 400 नीबूओं का क्रय मूल्य 320 नीबूओं के वि. मू. के बराबर है, तो प्रतिशत लाभ ज्ञात करें।

    A)
    20 प्रतिशत

    B)
    40 प्रतिशत

    C)
    25 प्रतिशत

    D)
    15 प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) बैतूल जिला कौनसी नदी का स्त्रोत है?

    A)
    ताप्ती

    B)
    मचना

    C)
    बेस

    D)
    तवा

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) किस देश को ‘विश्व का शक्कर का कटोरा’ कहा जाता है?

    A)
    ब्राजील

    B)
    घाना

    C)
    क्यूबा

    D)
    पेरू

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) 4 घंटियाँ क्रमश: 30 मिनट, 1 घंटा, 1 घंटा 30 मिनट तथा 1 घंटा 45 मिनट के अंतराल पर बजती है। सभी घंटियाँ एक साथ 12 बजे दोपहर में बजी हो, तो वे पुन: एक साथ कब बजेंगी?

    A)
    पूर्वाह 9 बजे

    B)
    पूर्वाह 3 बजे

    C)
    पूर्वाह 6 बजे

    D)
    पूर्वाह 12 बजे

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) बिरहा लोक गीत कौन-से क्षेत्र में गाया जाता है?

    A)
    मालवा

    B)
    बुंदेलखण्ड

    C)
    बघेलखण्ड

    D)
    इनमें से कोर्इ नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) एक निश्चित कूट में ‘SUBJECT’ को ‘ATRIUDF’ लिखा जाता है। तो उसी कूटभाषा में ‘ORDINAL’ को किस प्रकार लिखा जायेगा?

    A)
    CQNHBMO

    B)
    ESFHMBO

    C)
    CQNHMBO

    D)
    NQCHMBO

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) कला वीथिका कहाँ स्थित है?

    A)
    इंदौर

    B)
    ग्वालियर

    C)
    भोपाल

    D)
    जबलपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) प्रथम गुप्त शासक कौन थे?

    A)
    समुद्रगुप्त

    B)
    चंद्रगुप्त ‘विक्रमादित्य’

    C)
    चंद्रगुप्त

    D)
    कुमारगुप्त

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) डिंडोरी को अलग जिला कब घोषित किया गया था?

    A)
    1996

    B)
    1997

    C)
    1999

    D)
    1998

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) र्इस्ट इंडिया कंपनी और नवाब नजर मुहम्मद के बीच एंग्लो-भोपाल संधि पर हस्ताक्षर कब किये गए थे?

    A)
    1818

    B)
    1817

    C)
    1819

    D)
    1816

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) वियतनाम की राजधानी क्या है?

    A)
    लुसाका

    B)
    निकोसिया

    C)
    हनोर्इ

    D)
    कैरकस

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) 60 किमी/घंटा की गति से चलते हुए एक रेलगाड़ी एक खंभे को पार करने में 30 सेकंड का समय लेती है। रेलगाड़ी की लंबार्इ मीटर में बताइये।

    A)
    750

    B)
    1000

    C)
    500

    D)
    900

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) टिकमगढ़ के स्वर्णकार स्वयन के कौन-से शहर की उत्पत्ति के बारे में बताते हैं?

    A)
    लखनऊ

    B)
    इनमें से कोर्इ नहीं

    C)
    अयोध्या

    D)
    उज्जै न

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) सरल करें: \[\frac{{{(6.25)}^{\frac{1}{2}}}\times {{(0.0144)}^{\frac{1}{2}}}+1}{{{(0.027)}^{\frac{1}{3}}}\times {{(81)}^{\frac{1}{4}}}}\]

    A)
    \[\frac{5}{7}\]

    B)
    \[\frac{9}{11}\]

    C)
    \[\frac{13}{9}\]

    D)
    1

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) किसी वृत्तीय पहिये की त्रिज्या 1.75 मीटर है। 11 किमी चलने में पहिये द्वारा तय की गयी चक्कर की संख्या ज्ञात करें।

    A)
    800

    B)
    1000

    C)
    1200

    D)
    900

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) राज्यों के महाधिवक्ता को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?

    A)
    भारत के राष्ट्रपति

    B)
                  राज्य के राज्यपाल

    C)
    राज्य के मुख्यमंत्री

    D)
    भारत के मुख्य न्यायाधीश

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) शाहजहाँ बेगम भोपाल की .................. शासक थे।

    A)
    छठवें

    B)
    सातवें

    C)
    आठवें

    D)
    नौवें

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) 10 संख्याओं का औसत 15 ज्ञात किया गया। बाद में ज्ञात हुआ कि औसत ज्ञात करते समय, एक संख्या 36 के स्थान पर 26 अंकित कर दी गर्इ। सही औसत ज्ञात करें।

    A)
    20

    B)
    16

    C)
    14

    D)
    18

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) यदि एक निश्चित कूट भाषा में, SHIFT का कूट है RFFBO, तब किस शब्द का कूट LKUMB क्या हो सकता है?

    A)
    KJVLA

    B)
    KIRIW

    C)
    MLVNC

    D)
    MJVLC

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) मध्य प्रदेश राज्य को कितने प्राकृतिक क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?

    A)
    8

    B)
    9

    C)
    11

    D)
    10

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) मध्यप्रदेश कितने राज्यों के साथ सीमा साझा करता है?

    A)
    4

    B)
    7

    C)
    6

    D)
    5

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) एक वस्तु को 72 रुपये में बेचने पर 10 प्रतिशत की हानि होती है। 5 प्रतिशत लाभ कमाने के लिए उसे किस कीमत पर बेचना चाहिए?

    A)
    85 रु.

    B)
    84 रु.

    C)
    80 रु.

    D)
    87 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) निम्न में से कौन-सी मृदा मध्य प्रदेश में नहीं मिलती है?

    A)
    शुष्क मृदा

    B)
    लाल मृदा

    C)
    लैटराइट मृदा

    D)
    काली मृदा

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश के राष्ट्रीयकृत वन में किसका उत्पादन किया जाता है?

    A)
    साल के बीज

    B)
    तेंदूपत्ता

    C)
    उपरोक्त में से कोर्इ नहीं

    D)
    उपरोक्त दोनों

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) निम्नलिखित में से कौनसा गोंड आदिवासियों का लोकप्रिय नृत्य रूप है?

    A)
    कर्मा

    B)
    ताप्ती

    C)
    लहँगी

    D)
    परधौनी

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) दोस्त मोहम्मद खान एक थे।

    A)
    र्इरानी

    B)
    अफगानी

    C)
    मंगोलिया

    D)
    तुर्क

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) A किसी काम को 4 दिनों में तथा B उसी काम को 12 दिनों में कर सकते है, तो दोनों मिलकर एक साथ उसी काम को कितने दिनों में खत्म करेंगे?

    A)
    4 दिन

    B)
    2 दिन

    C)
    3 दिन

    D)
    6 दिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) यदि ‘ROSE’ को ‘6821’ कूटित किया जाता है, ‘CHAIR’ को ‘73456’ कूटित किया जाता है और ‘PRAEACH’ को ‘961473’ कूटित किया जाता है तो ‘SEARCH’ का कूट क्या होगा?

    A)
    216473

    B)
    214673

    C)
    246173

    D)
    214763

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) 5 वर्ष पहले P और Q की औसत आयु 15 वर्ष थी। P, Q और R की वर्तमान आयु 20 वर्ष है। 10 वर्ष बाद R की आयु ज्ञात करें।

    A)
    50 वर्ष

    B)
    30 वर्ष

    C)
    40 वर्ष

    D)
    35 वर्ष

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) लुर्इ ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?

    A)
    4 जनवरी

    B)
    2 जनवरी

    C)
    8 जनवरी

    D)
    6 जनवरी

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) मध्यप्रदेश की मृणाल पांडे कौनसे व्यवसाय से संबंधित है?

    A)
    वैज्ञानिक अनुसंधान

    B)
    पत्रकारिता

    C)
    खगोल विज्ञान

    D)
    गायन

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) यदि m का 10 प्रतिशत, n के 20 प्रतिशत के बराबर है, तो m : n का मान क्या होगा?

    A)
    2 : 1

    B)
    1 : 20

    C)
    1 : 5

    D)
    1 : 10

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) किसी तार को एक वर्ग के रूप में मोड़ा गया जिसका क्षेत्रफल 81 वर्ग मी। यदि उसी तार को अर्थवृत्त के रूप में मोड़ा जाए, तो अर्धवृत की त्रिज्या ज्ञात करें।

    A)
    7

    B)
    126

    C)
    10

    D)
    14

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) एक संख्या को दोगुना करके उसमें 9 जोड़ा जाता है। यदि परिणाम को तीन गुना कर दे, तब संख्या 75 के बराबर हो जाती है। संख्या है:

    A)
    12

    B)
    3.5

    C)
    6

    D)
    8

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) A, B और C ने एक व्यापार में कुल 47000 रुपये की पूँजी निवेश की। यदि A ने B से 7000 रुपये अधिक तथा B ने C से 5,000 रुपये अधिक निवेश किए, तो 4700 रुपये के कुल लाभ में C का हिस्सा ज्ञात करें।

    A)
    1000

    B)
    1200

    C)
    4500       

    D)
    इनमें से कोर्इ नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) यदि \[{}^{n}{{P}_{3}}={}^{n}{{P}_{2}}\] हो, तो n का मान ज्ञात कीजिए।

    A)
    3

    B)
    7

    C)
    9

    D)
    5

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) एक ट्रक 90 किमी/घंटा की गति से पहले 15 घंटे तक चलता है। इसके बाद वह 70 किमी/घंटा की गति से चलता है। ट्रक को 310 किमी की दूरी तय करने में कुल कितना समय लगेगा?

    A)
    4 घंटे

    B)
    3 घंटे

    C)
    2.5 घंटे

    D)
    3.5 घंटे

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) चंदू सरवटे का जन्म कहाँ हुआ था?

    A)
    सागर

    B)
    ग्वालियर

    C)
    भोपाल

    D)
    रीवा

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञाता तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौनसा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन:
    कुछ ट्रेन, बसे हैं।
    कुछ बसे, बकरियाँ हैं।
    कुछ बकरियाँ, पेड़ हैं।
    निष्कर्ष:
    I. कुछ पेड़, ट्रेन हैं।
    II. कोर्इ बसें, ट्रेन नहीं हैं।

    A)
    यदि न निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है

    B)
    यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

    C)
    यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

    D)
    या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञाता तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौनसा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन : कुछ कार, इमारतें हैं।
    सभी इमारतें, ट्रक हैं।
    कुछ ट्रक, टिन हैं।
    निष्कर्ष: I. कुछ कार, ट्रक हैं।
    II. कुछ टिन, ट्रक हैं।

    A)
    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

    B)
    या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

    C)
    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

    D)
    दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञाता तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौनसा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन: कुछ टिन, गोल हैं।
    कुछ कप, गोल हैं।
    निष्कर्ष:
    I. कुछ टिन, कप हैं।
    II सभी गोल, कप हैं।

    A)
    यदि न निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है

    B)
    यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

    C)
    यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

    D)
    यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) केंद्रीय प्रांत का गठन किस वर्ष में हुआ था?

    A)
    1861

    B)
    1863

    C)
    1862

    D)
    1860

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) होशंगाबाद में नर्इ बैंक नोट पेपर लाइन यूनिट का उद्घाटन किस वर्ष हुआ था?

    A)
    2016

    B)
    2014

    C)
    2015

    D)
    2013

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) धामोनी उर्स मेले का आयोजन कौन-से जिले में होता है?

    A)
    सागर

    B)
    नरसिंहपुर

    C)
    मंदसौर

    D)
    रीवा

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) ‘चहर चमन’ पुस्तक में किसके शासनकाल का इतिहास है?

    A)
    औरंगजेब

    B)
    शाहजहाँ

    C)
    जहाँगीर

    D)
    अकबर

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) किस वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 8000 रुपये 2 वर्ष में 8820 रुपये हो जाएगा?

    A)
    8 प्रतिशत

    B)
    9 प्रतिशत

    C)
    7 प्रतिशत

    D)
    5 प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) किस वार्षिक प्रतिशत ब्याज की दर से किसी राशि का 10 वर्षो में साधारण ब्याज मुलधन का 2/5 होगा?

    A)
    4 प्रतिशत

    B)
    ?ख्6?तिंबक्ष्2द्वक्ष्3द्व?,प्रतिशत

    C)
    6 प्रतिशत

    D)
    ?ख्5?तिंबक्ष्2द्वक्ष्3द्व?,प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) \[\frac{180\times 15-12\times 20}{140\times 8+2\times 55}=?\]

    A)
    4

    B)
    2

    C)
    \[\frac{1}{7}\]

    D)
    \[\frac{4}{5}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) \[\frac{{{4}^{4}}\times {{24}^{3}}}{{{2}^{16}}}=?\]

    A)
    54

    B)
    \[\frac{17}{3}\]

    C)
    \[\frac{25}{2}\]

    D)
    32

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) शब्द में अक्षरो के ऐसे कितने युग्म है जिनके बीच उतने ही अक्षर आते हैं, जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?

    A)
    एक

    B)
    तीन

    C)
    चार

    D)
    दो

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) यदि A: b = 3 : 2 और B : C = 3 : 4 होए तो A : B C ज्ञात करें।

    A)
    2 : 3

    B)
    1 : 2

    C)
    4 : 5

    D)
    9 : 8

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) निर्देश : अक्षरों के दिए गए समूह से विषम पद को चुनें।

    A)
    ADBEC

    B)
    KNLOM

    C)
    FIGJH

    D)
    PRTSQ

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) धनेश 50 मी पूर्व की ओर चलता है और वह दाएँ मुड़ता है और 30 मी चलता है। अत वह प्रारंभिक बिंदु से किस दिशा में है?

    A)
    दक्षिण-पश्चिम

    B)
    दक्षिण-पूर्व

    C)
    उत्तर-पूर्व

    D)
    उत्तर-पश्चिम

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) 70 लीटर पानी और शराब के मिश्रण में 10 प्रतिशत पानी है। इस मिश्रण में कितना पानी और मिलाया जाए कि पूरे मिश्रण में 37 प्रतिशत पानी हो जाए?

    A)
    27 लीटर

    B)
    18.9 लीटर

    C)
    30 लीटर

    D)
    37 लीटर

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) निम्न में से कौनसा सिद्धांत यह कहता हैं की वह पदार्थ जल में तैर सकता हैं, जिसका आयतन उसके द्वारा हटाये गए जल के आयतन से अधिक होता हैं तथा उसका औसत घनत्व जल से कम होता हैं।

    A)
    होकिंग्स का सिद्धांत

    B)
    कैरोल का सिद्धांत

    C)
    अरस्तू का पहिये का सिद्धांत

    D)
    आर्किमिडीज का

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) गेसोलीन किस पदार्थ का दूसरा नाम भी हैं?

    A)
    डीजल तेल

    B)
    प्राकृतिक गैस

    C)
    पेट्रोल

    D)
    कच्चा तेल

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) विटामिन सी है?

    A)
    लेक्टिक अम्ल

    B)
    सिट्रिक अम्ल

    C)
    एस्कोर्बिक अम्ल

    D)
    एसीटिक

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) मुख व खुर बीमारी किसको होती है।

    A)
    चौपायों तथा भेड़ को

    B)
    चौपायों तथा सूअर को

    C)
    उपरोक्त सभी को

    D)
                  चौपायों को

    View Answer play_arrow
  • question_answer71) मलेरिया को किस औषधि से उपचारित किया जा सकता हैं:

    A)
    बेसेडोना पेड़

    B)
    अमलतास पेड़

    C)
    बलूत पेड़ (ओक)

    D)
    सिनकोना पेड़

    View Answer play_arrow
  • question_answer72) जब किसी पिंड का वेग दुगुना कर देते हैं तब -

    A)
    संवेग दुगुना हो जाता हैं

    B)
    गतिज ऊर्जा दुगुनी हो जाती हैं

    C)
    त्वरण दुगुना हो जाता हैं

    D)
    स्थैतिक ऊर्जा दुगुनी हो जाती है

    View Answer play_arrow
  • question_answer73) अस्पताल में अॉक्सीजन नली में अॉक्सीजन के साथ और कौन सी गैस होती हैं:

    A)
    अॉर्गन

    B)
    कार्बनडाइ अॉक्साइड

    C)
    हीलियम

    D)
    नाइट्रोजन

    View Answer play_arrow
  • question_answer74) 
    निर्देश: निम्न को एक अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करें -
    1. दही 2. घास
    3. दूध 4. गाय

    A)
    2, 4, 3, 1

    B)
    3, 2, 4, 1

    C)
    4, 1, 2, 3

    D)
    4, 2, 3, 1

    View Answer play_arrow
  • question_answer75) सामान्यत: हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक पाये जाते हैं:

    A)
    1

    B)
    4

    C)
    2

    D)
    3

    View Answer play_arrow
  • question_answer76) एक भारी पदार्थ पृथ्वी की सतह पर आता हैं उसे क्या कहा जाता हैं:

    A)
    उल्का पिंड

    B)
    टूटता तारा

    C)
    यूएफओ

    D)
    गेलेक्सी

    View Answer play_arrow
  • question_answer77) एक विद्युत उपकरण को हमेशा पार्थिव किया जाता हैं, क्योंकि?

    A)
    उपभोग कम करने के लिए

    B)
    झटका रोकने के लिए

    C)
    उपकरण को किसी खराबी से बचाने से रोकने के लिए

    D)
    लघु सर्किटिंग रोकने के लिए

    View Answer play_arrow
  • question_answer78) कीटों द्वारा होने वाला परागण कहलाता हैं:

    A)
    एंटोमोफिली

    B)
    हाइड्रोफिलि

    C)
    अनिथोफिली

    D)
    एनीमोफिली

    View Answer play_arrow
  • question_answer79) सौर ऊर्जा को एटीपी में बदला जाता हैं किस कोशिकांग में?

    A)
    हरित लवक

    B)
    माइटोकान्ड्रिया

    C)
    पेरोक्सिसोम

    D)
    राइबोसोम

    View Answer play_arrow
  • question_answer80) किसी नाभिकीय संयंत्र में मंदक का क्या कार्य होता हैं

    A)
    द्वितीयक नाभिक की संख्या कम करने में

    B)
    विखंडन की क्रिया को नियंत्रित करता हैं

    C)
    र्इंधन के लिए उपयुक्त नाभिक की संख्या बढ़ाने के लिए

    D)
    यह द्वितीयक न्यूट्रॉन को धीमा करने में उपयोग होता हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer81) निम्न में से कौनसा एक अर्धचालक हैं:

    A)
    काँच

    B)
    सिलिकॉन

    C)
    लकड़ी

    D)
    फॉस्फोरस

    View Answer play_arrow
  • question_answer82) वो लोग जो मक्के को मुख्य अनाज में लेते हैं, उन्हें कौनसे रोग की समस्या हो सकती हैं:

    A)
    क्वासीओरकर

    B)
    पेलाग्रा

    C)
    स्कर्वी

    D)
    बेरी-बेरी

    View Answer play_arrow
  • question_answer83) पेट्रोलियम किस प्रकार की शैलों में पाया जाता हैं?

    A)
    दलदली शैल

    B)
    आग्नेय शैल

    C)
    अवसादी शैल

    D)
    रूपांतरित शैल

    View Answer play_arrow
  • question_answer84) अत्यधिक कम तापमान के सिद्धांत का अध्ययन करना कहलाता हैं:

    A)
    फोरेंसिक

    B)
    क्रायोजेनिक्स

    C)
    रेफ्रीजेनिक्स

    D)
    साइटोजेनिक्स

    View Answer play_arrow
  • question_answer85) टैगा किसे प्रदर्शित करता हैं:

    A)
    एक घास का मैदान

    B)
    एक विलुप्त हो चुके बाघ का जीवाश्म

    C)
    एक बाघ की उपप्रजाति जो विलुप्ति के खतरे पर हैं

    D)
    शंकुधारी वन

    View Answer play_arrow
  • question_answer86) एक व्यक्ति ने अपनी साइकिल उत्तर दिशा में चलायी फिर बाएँ मुड़ा और 1 किमी चला और फिर से बाएँ मुड़ा और 2 किमी चला। वह स्वयं को उसके प्रारंभिक बिंदु से पश्चिम दिशा में 1 किमी दूर पाता है। वह प्रारंभ में उत्तर दिशा की ओर कितनी दूर तक चला?

    A)
    1 कि.मी.

    B)
    4 कि.मी.

    C)
    3 कि.मी.

    D)
    2 कि.मी.

    View Answer play_arrow
  • question_answer87) AB रक्त समूह वाले व्यक्ति को सर्वग्राही कहा जाता हैं क्योंकि?

    A)
    उसमें एंटीबोडिस अनुपस्थित होते हैं

    B)
    एंटीजन की कमी होती हैं

    C)
    एंटीजन व एंटीबोडिस दोनों अनुपस्थित होते हैं

    D)
    उसमें एंटीबोडिस उपस्थित होते हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer88) A के पिता B का दामाद है। जो कि C की बहन है, P की पुत्री है। P, B से कैसे संबंधित है?

    A)
    पुत्री                                          

    B)
    बहू

    C)
    दामाद

    D)
    ज्ञात नहीं किया जा सकता

    View Answer play_arrow
  • question_answer89) ल्यूकेरिन हैं एक:

    A)
    तना फसल

    B)
    पत्ते फसल

    C)
    जड़ फसल

    D)
    एक कवक

    View Answer play_arrow
  • question_answer90) A और B किसी कार्य को क्रमश: 15 दिनों तथा 10 दिनों में खत्म कर सकते हैं। उन्होंने 30,000 में एक कार्य को खत्म करने का ठेका लिया, तो कुल राशि में से । का हिस्सा कितना होगा?

    A)
    16,500 रु.

    B)
    18,500 रु.

    C)
    12,000 रु.

    D)
    12,500 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer91) इंद्रधनुष का निर्माण के कारण जल की बूंदों पर प्रकाश पड़ने से होता हैं:

    A)
    पूर्ण आंतरिक परावर्तन

    B)
    स्केटरिंग

    C)
    विक्षेपण तथा पूर्ण आंतरिक परावर्तन

    D)
    विक्षेपण

    View Answer play_arrow
  • question_answer92) निम्न आकृति में आयतों की संख्या कितनी है?

    A)
    9

    B)
    7

    C)
    8

    D)
    6

    View Answer play_arrow
  • question_answer93) रसायनशास्त्र की वह कौनसी शाखा हैं जिसमें हम पदार्थ की मात्रा का अध्ययन करते हैं?

    A)
    अकार्बनिक रसायन

    B)
    विश्लेषणात्मक रसायन

    C)
    जैव रसायन

    D)
    कार्बधात्विक रसायन

    View Answer play_arrow
  • question_answer94) दिए गए चित्र में, \[\angle \,ADB\] का मान हैं:

    A)
    \[144{}^\circ \]

    B)
    \[132{}^\circ \]

    C)
    \[96{}^\circ \]

    D)
    \[48{}^\circ \]

    View Answer play_arrow
  • question_answer95) कौनसा यौगिक प्रति मलेरिया औषधि के रूप में उपयोग किया जाता हैं :

    A)
    नेओप्रीन

    B)
    एसपीरिन

    C)
    हाइड्रोक्यूनोन

    D)
    क्लोरोक्वीइन

    View Answer play_arrow
  • question_answer96) पसीना सर्वाधिक कब आता हैं?

    A)
    तापमान अधिक हो तथा हवा शुष्क हो

    B)
    तापमान अधिक हो तथा हवा आर्द्र हो

    C)
    तापमान कम हो तथा हवा शुष्क हो

    D)
    तापमान कम हो तथा हवा आर्द्र हो

    View Answer play_arrow
  • question_answer97) निम्नलिखित आकृतियों का अध्ययन करें और संख्या 3 के विपरीत ज्ञात करे।

    A)
    4

    B)
    5

    C)
    2

    D)
    6

    View Answer play_arrow
  • question_answer98) विकास का उत्परिवर्तन का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था:

    A)
    मेंडल       

    B)
                  लेमार्क

    C)
    डार्विन

    D)
    उपरोक्त में से कोर्इ नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer99) M, D, P, K, R, T और W केंद्र की ओर मुँह किए हुए वृत्त के गिर्द बैठे हैं। D, P के दाएँ को दूसरा है जो K के दाएँ को तीसरा है। D के दाएँ को तीसरा है जो D का निकटतम पड़ोसी नहीं है। M, R के बाएँ को तीसरा है। T के दाएँ दूसरा कौन है?

    A)
    डाटा अपर्याप्त

    B)
    K

    C)
    D

    D)
    M

    View Answer play_arrow
  • question_answer100)   यदि \[\frac{2}{3}A=B\] का 75% = 0.6 C, तब A : B : C ज्ञात करें।

    A)
    3 : 4 : 5

    B)
    4 : 5 : 6

    C)
    2 : 3 : 2

    D)
    9 : 8 : 10

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Gyan 28-Oct-2017, 2 PM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner