Solved papers for MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 29-Oct-2017, 9 AM

done MP-SI Samanya Hindi 29-Oct-2017, 9 AM Total Questions - 70

  • question_answer1) '‘विमुख'’ का विलोम शब्द है:

    A)
    उन्मुख

    B)
    मुख          

    C)
    समुख

    D)
    मुखयुक्त

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) ‘‘"मोहन आया और वह कहा।’’" का शुद्ध वाक्य होगा:

    A)
    मोहन ने आया और उसने कहा।

    B)
    मोहन आया और वो कहा।

    C)
    मोहन आया और मोहन ने कहा।

    D)
    मोहन आया और उसने कहा।

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) "‘‘आप ने हंस दिया।"’’ का शुद्ध वाक्य है।

    A)
    आप हँस दिए।

    B)
    हम हंस दिया।

    C)
    हम ने हंसा दिया।

    D)
    हम ने हंस दिया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) वह कौनसी भाषा है जिसे संघ अथवा कोई राज्य अथवा सरकार विधि द्वारा अपने सरकारी कामकाज में प्रयोग के लिए स्वीकार करती है

    A)
    उपभाषा।

    B)
    राष्ट्र भाषा।

    C)
    संपर्क भाषा।

    D)
    राजभाषा।

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) चाय-वाय किस युग्म रूप के अंतर्गत आते हैं?

    A)
    विरोधी युग्म

    B)
    सार्थक : निरर्थक

    C)
    पर्यायवाची युग्म

    D)
    निरर्थक :

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) खंड काव्य में जीवन के जिस भाग का वर्णन किया गया हो वह में पूर्ण हो।

    A)
    अपने लक्ष्य

    B)
    कार्य में

    C)
    अपने जीवन

    D)
    अपने संपूर्ण जीवन

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) '‘निश्छल'’ का संधि विच्छेद है:

    A)
    नि: +चल

    B)
    नि:+ छल

    C)
    नि: + च्छल

    D)
    निश+ छल

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) 'प्रगतिशील वसुधा' कहाँ से प्रकाशित होती है?

    A)
    भोपाल

    B)
    रीवा

    C)
    चंदौली

    D)
    टकनपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) '‘पक्ष'’ का अर्थ है:

    A)
    पंख, ओर

    B)
    रास्ता, पंख

    C)
    पक्ष, मोर

    D)
    और, पक्षी

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) ‘'पहल'’ कहाँ से प्रकाशित होती है?

    A)
    गदरपुर

    B)
    जबलपुर

    C)
    रामनगर

    D)
    कानपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) 
    छंद का नाम बताओ:
    मुरली अधर धर श्याम सुंदर,जब लगाते तान हैं।
    सुनकर मथुर धुन भावना में, बह रहे रसखान हैं।।

    A)
    रोला छंद

    B)
    हरीगीतिका छंद

    C)
    उल्लाला छंद

    D)
    गीतिका छंद

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) 
    छंद का नाम बताओ:।
    धर्म के मग में अधर्मी से कभी डरना नहीं ।
    चेतकर चलना कुमारग में कदम धरना नहीं ।
    शुद्ध भावों में भयानक भावना भरना नहीं ।
    ज्ञानवर्धक लेख लिखने में कमी करना नहीं ।।

    A)
    रोला छंद

    B)
    हरीगीतिका छंद

    C)
    उल्लाला छंद

    D)
    गीतिका छंद

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) अवश्य होने वाला:

    A)
    अवसयमभावी

    B)
    अवश्यंभावी

    C)
    घटित

    D)
    अवभावी

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) '‘देवेश'’ का संधि विच्छेद है:

    A)
    देव + इश

    B)
    दव+ ईश 

    C)
    देवे +ईश 

    D)
    देव+ ईश 

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) '‘दुस्तर'’ का संधि विच्छेद है:

    A)
    दूह +तर

    B)
    दु+ तर

    C)
    दुस +तर

    D)
    दु+ तर

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) विभाषा एक प्रांत या .............. में प्रचलित होती है।

    A)
    महाप्रांत

    B)
    उपप्रांत

    C)
    लाघुप्रांत

    D)
    विशालप्रांत

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) 
    निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा रस है?
    हाय राम कैसे झेलें हम अपनी लज्जा अपना शोक ।
    गया हमारे ही हाथों से अपना राष्ट्र पिता परलोक ।।

    A)
    रौद्र रस

    B)
    शांत रस

    C)
    भक्ति रस

    D)
    करुण रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) 
    निम्नलिखित पंक्तियों में कौनसा रस है?
    बतरस लालच लाल की, मुरली धरि लुकाय
    सौंह करे, भौंहनि हँसै, दैन कहै, नटि जाय ।

    A)
    वात्सल्य रस

    B)
    श्रृंगार रस

    C)
    शांत रस

    D)
    भक्ति रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) 
    निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा गुण विद्यमान है:
    बसों मोरे नैनन में नंदलाल
    मोहनी मूरत सांवरी सूरत नैना बने बिसाल ।

    A)
    शांत रस

    B)
    माधुर्य गुण

    C)
    प्रसाद गुण

    D)
    ओज गुण

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) 
    निम्नलिखित पंक्तियों में कौनसा गुण विद्यमान है ।
    हिमाद्रि तुंग शृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती ।
    स्वयं प्रभा, समुज्ज्वला स्वतंत्रता पुकारती ।

    A)
    माधुर्य गुण

    B)
    प्रसाद गुण

    C)
    तमो गुण

    D)
    ओज गुण

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) 
    निम्नलिखित पंक्तियों में निहित अलंकार बताएँ:
    आगे नदिया पड़ी अपार, घोडा कैसे उतरे पार ।
    राणा ने सोचा इस पार, तब तक चेतक था उस पार ।।

    A)
    अतिश्योक्ति अलंकार

    B)
    रूपक अलंकार

    C)
    अन्योक्ति अलंकार

    D)
    उपमा अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) 
    निम्नलिखित पंक्तियों में निहित अलंकार बताएँ:
    इहिं आस अटक्यो रहत, अली गुलाब के मूल ।
    अइहैं फेरि बसंत रितु, इन डारन के मूल ।।

    A)
    अतिश्योक्ति अलंकार

    B)
    श्लेष अलंकार

    C)
    रूपक अलंकार

    D)
    अन्योक्ति अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) लाभ-हानि किस युग्म रूप के अंतर्गत आते हैं?

    A)
    विरोधी युग्म

    B)
    सार्थक : निरर्थक

    C)
    पर्यायवाची युग्म

    D)
    निरर्थक - निरर्थक

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) इत्र और इतर का क्या अर्थ है?

    A)
    सुगन्धित दिव्य और दूसरा

    B)
    सुगन्धित द्रव और दूसरा

    C)
    सुगन्धित द्रव्य और पहला

    D)
    द्रव्य और दूसरा

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) विद्वान जन एक पंक्ति पर-------रच डालते हैं। यही कला ‘'पल्लवन'’ कहलाती है।

    A)
    अटके रहते हैं और कई बार तो एक पूरी पुस्तक ही

    B)
    घंटों बोल लेते हैं और कई बार तो कविता ही

    C)
    घंटों बोल लेते हैं और कई बार तो एक पूरी पुस्तक ही

    D)
    घंटों चुप रहते हैं और कई बार तो एक पूरी पुस्तक ही

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) बास और वास का अर्थ है। 

    A)
    सुगंध और निवास

    B)
    दुर्गन्ध और रहने का स्थान

    C)
    वचन और हवा

    D)
    निवास और सुगंध

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) '‘जुगुप्सा'’ किस रस का स्थायी भाव है?

    A)
    भयानक रस

    B)
    रौद्र रस

    C)
    वीभत्स रस

    D)
    अद्भूत रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) संक्षिप्तीकरण करते समय ध्यान रखे कि:

    A)
    विशेषणों का अनावश्यक प्रयोग करें।

    B)
    विशेषणों का अनावश्यक प्रयोग न करें।

    C)
    संज्ञा का अनावश्यक प्रयोग न करें।

    D)
    विस्तारपूर्वक बातों को उल्लेखित करें।

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) संक्षिप्तीकरण करते समय ध्यान रखें कि:

    A)
    उपमा दृष्टांत आदि अलंकारों का प्रयोग अवश्य करें।

    B)
    उपमा दृष्टांत आदि अलंकारों का प्रयोग खूब करें।

    C)
    उपमा दृष्टांत आदि अलंकारों का प्रयोग न करें।

    D)
    उपमा दृष्टांत आदि अलंकारों का प्रयोग करें।

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) शुल्क और शुक्ल का अर्थ लिखें:

    A)
    कर और शुकरा

    B)
    कार और सफेद

    C)
    कर और सफेदा

    D)
    कर और सफेद

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा होता है।

    A)
    विस्तृत

    B)
    संक्षिप्त

    C)
    विशाल

    D)
    संकुचित

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) ‘'अक्ल चकराना’' मुहावरे का अर्थ क्या है?

    A)
    सर घूमना

    B)
    कुछ समझ में न आना।

    C)
    अक्ल चलाना

    D)
    चक्कर आना

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) '‘भयाकुल'’ का सामाजिक विग्रह क्या है?

    A)
    भय से रहित

    B)
    भय से युक्त।

    C)
    भय से आकुल

    D)
    भय से भीत

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) महाकाव्य में ----सर्ग होने चाहिए, प्रत्येक सर्ग के अंत में छंद परिवर्तन होना चाहिए तथा सर्ग के अंत में अगले अंक की सूचना होनी चाहिए।

    A)
    आठ या आठ से अधिक

    B)
    आठ से कम

    C)
    छ: या छ: से अधिक 

    D)
    सात या सात आठ से अधिक

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) पारिभाषिक शब्द TOPIC का क्या अर्थ है?

    A)
    विसय

    B)
    प्रकरण

    C)
    पाठ्यक्रम

    D)
    पाठ

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) पारिभाषिक शब्द APPLICATION का क्या अर्थ है?

    A)
    चिट्ठा

    B)
    प्रारूप

    C)
    प्रत्यावेदन

    D)
    आवेदन

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) पारिभाषिक शब्द CABINET का क्या अर्थ है?

    A)
    अधिवक्ता

    B)
    राज्यसभा सदस्य

    C)
    मंत्रिमंडल

    D)
    प्रवक्ता

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) 'करुण रस' का स्थायी भाव क्या है?

    A)
    अश्रु

    B)
    वियोग

    C)
    वियोग

    D)
    करूणा

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) पल्लवन लेखन के लिए लेखक का ............ होना आवश्यक है। बिना कल्पना के वह पंख विहिन पक्षी के समान हैं।

    A)
    कल्पनाशील

    B)
    जागृत

    C)
    सुप्तावस्था में

    D)
    तार्किक

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) '‘शकुन'’ का विलोम शब्द है:

    A)
    निशांकु

    B)
    अपशकुन

    C)
    कुशकुन

    D)
    कृष्ण

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) '‘आँख खुलना’' मुहावरे का क्या अर्थ है?

    A)
    देखना

    B)
    जग जाना।

    C)
    सुबह जगना।

    D)
    होश आना

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) ................साहित्य शास्त्र में काव्य शोभा के जनक हैं।

    A)
    शब्द शक्ति

    B)
    छंद

    C)
    गुण

    D)
    रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) सभी को काटकर गाजर खिलाओ। का शुद्ध वाक्य है:

    A)
    गाजर काटकर सभी को खिलाओ

    B)
    सभी को लाकर गाजर खिलाओ

    C)
    खिलाओ सभी को काटकर गाजर

    D)
    खिलाओ सभी को गाजर काटकर

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) 
    मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलों:
    '‘यद्यपि वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।’
     

    A)
    वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।

    B)
    मंत्री बन जाने पर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।

    C)
    जबकि वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।

    D)
    यद्यपि वह मंत्री बन गया तथापि उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) '‘जलधि'’ पर्यायवाची है:

    A)
    नदी

    B)
    कीचड़

    C)
    सरोवर

    D)
    समुद्र

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) '‘जलाशय’' शब्द का पर्यायवाची है:

    A)
    सागर

    B)
    सरोवर

    C)
    निर्झर

    D)
    सरिता

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) स्थायी भाव ‘'क्रोध’' किस रस का है?

    A)
    वात्सल्य रस

    B)
    रौद्र रस

    C)
    शांत रस

    D)
    वीर रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) 
    सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलों:
    परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।

    A)
    परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।

    B)
    परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।

    C)
    जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।

    D)
    जब परिश्रम किया जाता है तब परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो: ‘'रेखा ने मुझे अपने साथ चलने को कहा।’

    A)
    '‘रेखा ने मुझसे कहा कि मैं उसके साथ चलूँ।

    B)
    '‘रेखा ने मुझे साथ चलने को कहा।’

    C)
    '‘रेखा ने मुझे कही मई साथ चलू।’

    D)
    '‘रेखा मुझे अपने साथ चलने को कहा।’

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलो: ‘'बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’'

    A)
    '‘ज्यो ही बच्चा दौड़ा वह मेरे पास आया।’'

    B)
    '‘जैसे ही बच्चा दौड़ा वैसे ही मेरे पास आया।’'

    C)
    '‘बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’'

    D)
    ‘'बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।’'

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) जिस पर अनुग्रह किया गया हो:

    A)
    अनुग्रिहित

    B)
    अनुगढ़ित

    C)
    अनुगृहीत

    D)
    अनुगरिहीत

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) '‘होन’' को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?

    A)
    जहाँ

    B)
    तहाँ

    C)
    यहाँ

    D)
    वहाँ

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) ‘'हिकमत'’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?

    A)
    हींग रखने की डिबिया

    B)
    हींग बेचने वाला

    C)
    खातिरदारी

    D)
    उपाय

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) '‘महादेव'’ का सामासिक विग्रह क्या है?

    A)
    महा देव

    B)
    शिव

    C)
    भोलेनाथ

    D)
    महान है जो देव

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) '‘तिल'’ का अर्थ है:

    A)
    तेल, शरीर में कला चिन्ह, थोड़ा

    B)
    तिलहन, शरीर में कला चिन्ह, ज्यादा

    C)
    तिलहन, शरीर में कला चिन्ह, पीला

    D)
    तिलहन, शरीर में काला चिन्ह, थोड़ा

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) गूंधना और गूथना का अर्थ है:

    A)
    चोटी बनाना और भिडना

    B)
    सानना और पिरोना

    C)
    भिडना और लिपटना

    D)
    पिरोना और आटा सानना

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) रिक्त स्थान की पूर्ति करो: झूठी बातें सुनते ही मेरा लगता है।

    A)
    मन लगने

    B)
    दिल बैठने

    C)
    खून खौलने

    D)
    कलेजा मुँह को आने

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) 
    रिक्त स्थान की पूर्ति करो:
    आजकल सरकारी दफ्तर में सिर्फ ........................ होता कुछ नही।

    A)
    कागजी नाव चलते हैं   

    B)
    कागजी घोड़े दौड़ते हैं

    C)
    कागजी घोड़े बैठते हैं

    D)
    कागजी जहाज उड़ते हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) 
    रिक्त स्थान की पूर्ति करो:
    समानता का अर्थ ..................... नहीं है, बल्कि सबको समान अवसर और जीवन-मूल्य देना है।

    A)
    एक आँख भाना                          

    B)
    एक से तीन बनाना

    C)
    ओखली में सिर देना

    D)
    एक लाठी से सबको हाँकना

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) चित्त को प्रसन्न करने वाला ................ होता है।

    A)
    रीति गुण

    B)
    माधुर्य गुण

    C)
    ओज गुण

    D)
    प्रसाद गुण

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मानव का अकारण ही मानव के प्रति अनुदार हो उठना न केवल मानवता के लिए लज्जाजनक है, वरन् अनुचित भी है। वस्तुत: यथार्थ मनुष्य वही है जो मानवता का आदर करना जानता है, कर सकता है। केवल इसलिए कि कोई मनुष्य बुद्धिहीन है अथवा दरिद्र: वह घृणा का तो दूर रहा, उपेक्षा का भी पात्र नहीं होना चाहिए। मानव तो इसलिए सम्मान के योग्य है कि मानव है, भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना है।
    प्रश्न- सम्मान का विलोम शब्द लिखिए।
     

    A)
    अपमन

    B)
    अपमान

    C)
    दुश्मन

    D)
    अपमाना

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मानव का अकारण ही मानव के प्रति अनुदार हो उठना न केवल मानवता के लिए लज्जाजनक है, वरन् अनुचित भी है। वस्तुत: यथार्थ मनुष्य वही है जो मानवता का आदर करना जानता है, कर सकता है। केवल इसलिए कि कोई मनुष्य बुद्धिहीन है अथवा दरिद्र वह घृणा का तो दूर रहा, उपेक्षा का भी पात्र नहीं होना चाहिए। मानव तो इसलिए सम्मान के योग्य है कि मानव है, भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना है।
    प्रश्न- यथार्थ मनुष्य किसे कहा गया है?

    A)
    यथार्थ मनुष्य उसे कहा गया है जो मानवता का आदर करना जानता है।

    B)
    यथार्थ मनुष्य उसे कहा गया है जो मानवता. का अनादर करना जानता है।

    C)
    यथार्थ मनुष्य उसे कहा गया है जो अमानवीयता का आदर करना जानता है।

    D)
    परमार्थ मनुष्य उसे कहा गया है जो मानवता का आदर करना जानता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मानव का अकारण ही मानव के प्रति अनुदार हो उठना न केवल मानवता के लिए लज्जाजनक है, वरन् अनुचित भी है। वस्तुत: यथार्थ मनुष्य वही है जो मानवता का आदर करना जानता है, कर सकता है। केवल इसलिए कि कोई मनुष्य बुद्धिहीन है अथवा दरिद्र: वह घृणा का तो दूर रहा, उपेक्षा का भी पात्र नहीं होना चाहिए। मानव तो इसलिए सम्मान के योग्य है कि मानव है, भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना है।
    प्रश्न- मानव क्यों सम्मान के योग्य है?

    A)
    मानव सम्मान के योग्य है क्योंकि वह अमानव है और ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है।

    B)
    मानव सम्मान के योग्य है क्योंकि वह मानव है और ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है।

    C)
    मानव सम्मान के योग्य है क्योंकि वह मानव है और ईश्वर की आकृति है।

    D)
    मानव सम्मान के योग्य नहीं है क्योंकि वह मानव है और ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मानव का अकारण ही मानव के प्रति अनुदार हो उठना न केवल मानवता के लिए लज्जाजनक है, वरन् अनुचित भी है। वस्तुत: यथार्थ मनुष्य वही है जो मानवता का आदर करना जानता है, कर सकता है। केवल इसलिए कि कोई मनुष्य बुद्धिहीन है अथवा दरिद्रय वह घृणा का तो दूर रहा, उपेक्षा का भी पात्र नहीं होना चाहिए। मानव तो इसलिए सम्मान के योग्य है कि मानव है, भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना है।
    प्रश्न- उपर्युक्त गद्यांश का सारांश होगा
     

    A)
    मानव ईश्वर की अनुपम कृति है। उसे दंडता पूर्वक बुद्धिहीन और गरीबों का सम्मान और सहायता करना चाहिए तथा किसी से घृणा नहीं करनी चाहिए।

    B)
    मानव ईश्वर की अनुपम कृति है। उसे अनुदारता पूर्वक बुद्धिहीन और गरीबों का सम्मान और सहायता करना चाहिए तथा किसी से घृणा नहीं करना चाहिए।

    C)
    मानव ईश्वर की अनुपम कृति है। उसे उदारता पूर्वक बुद्धिहीन और गरीबों का सम्मान और सहायता करना चाहिए तथा किसी से घृणा नहीं करनी चाहिए।

    D)
    मानव ईश्वर की अनुपम कृति है। उसे उदारतापूर्वक बुद्धिहीन और अमीरों का सम्मान और सहायता करना चाहिए तथा किसी से घृणा नहीं करना चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मानव का अकारण ही मानव के प्रति अनुदार हो उठना न केवल मानवता के लिए लज्जाजनक है, वरन् अनुचित भी है। वस्तुत: यथार्थ मनुष्य वही है जो मानवता का आदर करना जानता है, कर सकता है। केवल इसलिए कि कोई मनुष्य बुद्धिहीन है अथवा दरिद्र: वह घृणा का तो दूर रहा, उपेक्षा का भी पात्र नहीं होना चाहिए। मानव तो इसलिए सम्मान के योग्य है कि मानव है, भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना है।
    प्रश्न- उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।
     

    A)
    मानावता

    B)
    मानवता

    C)
    मनवता

    D)
    मानवाता

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    निर्भय स्वागत करो मृत्यु का,
    मृत्यु एक विश्राम स्थल है।
    जीव जहाँ से फिर चलता है,
    धारण कर नव-जीवन-संबल।
    मृत्यु एक सरिता है, जिसमें
    श्रम से कातर जीव नहाकर।
    फिर नूतन धारण करता है,
    काया-रूपी वस्त्र बहाकर।
    प्रश्न- श्रम से कातर कौन होता है?

    A)
    काया श्रम से कातर होता है।

    B)
    व्यक्ति श्रम से कतार होता है।

    C)
    व्यक्ति श्रम से कातर होता है।

    D)
    मृत्यु श्रम से कातर होता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    निर्भय स्वागत करो मृत्यु का,
    मृत्यु एक विश्राम स्थल है।
    जीव जहाँ से फिर चलता है,
    धारण कर नव-जीवन-संबल।
    मृत्यु एक सरिता है, जिसमें
    श्रम से कातर जीव नहाकर।
    फिर नूतन धारण करता है,
    काया-रूपी वस्त्र बहाकर।
    प्रश्न- कवि ने मृत्यु का स्वागत किस प्रकार करने को कहा है?

    A)
    कवि ने मृत्यु का स्वागत भय से करने को कहा है।

    B)
    कवि ने मृत्यु का स्वागत निर्भयता से करने को कहा है।

    C)
    कवि ने मृत्यु का स्वागत निर्भरता से करने को कहा है।

    D)
    कवि ने मृत्यु का स्वागत निर्दयता से करने को कहा है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    निर्भय स्वागत करो मृत्यु का,
    मृत्यु एक विश्राम स्थल है।
    जीव जहाँ से फिर चलता है,
    धारण कर नव-जीवन-संबल।
    मृत्यु एक सरिता है, जिसमें
    श्रम से कातर जीव नहाकर।
    फिर नूतन धारण करता है,
    काया-रूपी वस्त्र बहाकर।
    प्रश्न- कवि ने मृत्यु एक सरिता है, क्यों कहा है?
     

    A)
    मृत्यु नदी के समान निरंतर गतिमान है और इस जन्म रूपी नदी में नहा कर जीवात्मा नया शरीर धारण करती है।

    B)
    मृत्यु नदी के समान निरंतर गतिमान है और इस मृत्यु रूपी तालाब में नहाकर जीवात्मा नया शरीर धारण करती है।

    C)
    मृत्यु नदी के समान निरंतर गतिमान है और इस मृत्यु रूपी नदी में नहाकर जीवात्मा नया शरीर धारण करती है।

    D)
    मृत्यु तालाब के समान निरंतर गतिमान है और इस मृत्यु रूपी नदी में नहाकर जीवात्मा नया शरीर करती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    निर्भय स्वागत करो मृत्यु का,
    मृत्यु एक विश्राम स्थल है।
    जीव जहाँ से फिर चलता है,
    धारण कर नव-जीवन-संबल।
    मृत्यु एक सरिता है, जिसमें
    श्रम से कातर जीव नहाकर।
    फिर नूतन धारण करता है,
    काया-रूपी वस्त्र बहाकर।
    प्रश्न- काया-रूपी वस्त्र में किस अलंकार का प्रयोग है?
     

    A)
    श्लेष अलंकार

    B)
    रूपक अलंकार

    C)
    –ष्टांत अलंकार

    D)
    उपमा अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    निर्भय स्वागत करो मृत्यु का,
    मृत्यु एक विश्राम स्थल है।
    जीव जहाँ से फिर चलता है,
    धारण कर नव-जीवन-संबल।
    मृत्यु एक सरिता है, जिसमें
    श्रम से कातर जीव नहाकर।
    फिर नूतन धारण करता है,
    काया-रूपी वस्त्र बहाकर।
    प्रश्न- मृत्यु को विश्राम स्थल क्यों कहा गया है?

    A)
    क्योंकि यहाँ जंतुओं का शरीर रूककर विश्राम करता है और - शरीर नहीं बदलता है।

    B)
    क्योंकि यहाँ जंतुओं का शरीर रूककर विश्राम करता है और शरीर बदलता रहता है।

    C)
    क्योंकि यहाँ मनुष्य का शरीर रूककर विश्राम करता है और शरीर बदलता रहता है।

    D)
    क्योंकि यहाँ मनुष्य का शरीर चलते हुए शरीर बदलता रहता है।

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Hindi 29-Oct-2017, 9 AM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner