Solved papers for MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2017 Shift-II

done MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2017 Shift-II Total Questions - 100

  • question_answer1) You are a police officer. A patient has died in a hospital and the relatives think that the doctor is responsible. You are informed that the relatives are attacking the doctor. What do you do? आप एक पुलिस अधिकारी हैं। एक मरीज का अस्पताल में निधन हो गया है और रिश्तेदारों को लगता है कि इसका जिम्मेदार डॉक्टर है। आपको सूचित किया जाता है कि रिश्तेदार डॉक्टर पर हमला कर रहे हैं। आप क्या करेंगे?

    A)
    Wait till the attack is over / हमला समाप्त होने तक प्रतीक्षा करेंगे

    B)
    Immediately reach the hospital and stop the relatives from attacking the doctor / तुरंत अस्पताल पहुंचेंगे और रिश्तेदारों को डॉक्टर पर हमला करने से रोकेंगे

    C)
    Report to your superiors and wait for orders / अपने वरिष्ठ अधीनस्थों को सूचित करेंगे और आदेश की प्रतीक्षा करेंगे

    D)
    Tell your subordinates to visit the hospital after some time / अपने अधीनस्थों को कुछ समय बाद अस्पताल का दौरा करने के लिए कहेंगे

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) You are a doctor in a private hospital. You get a patient who has insurance cover up to a few lakhs. Your colleague wants to order some tests which are not really necessary. What do you do? आप एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं । आपके पास ऐसा मरीज आता है जिसके पास कुछ लाख की बीमा सुरक्षा है। आपके सहयोगी कुछ ऐसे परीक्षणों के लिए आदेश देना चाहते हैं, जो कि वास्तव में आवश्यक नहीं हैं। आप क्या करेंगे?

    A)
    Allow your colleague to order the tests / अपने सहयोगी को परीक्षण के लिए आदेश की अनुमति देंगे

    B)
    Suggest a few more tests of your own / अपनी तरफ से कुछ और परीक्षणों का सुझाव देंगे

    C)
    Reduce a few tests from your colleague's list / अपने सहयोगी की सूची से कुछ परीक्षणों को कम कर देंगे

    D)
    Order only the necessary tests and sensitize your colleague about the need for doing so / केवलं आवश्यक परीक्षणों के लिए आदेश देंगे और अपने सहयोगी को ऐसा करने की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनायेंगे

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) You are an official in the municipal corporation. Some volunteers of a non-governmental organization have painted one of the schools. However, they have not taken permission from you before painting. What do you do? आप नगर निगम में एक अधिकारी है। एक गैर-सरकारी संगठन के कुछ स्वयंसेवकों ने एक विद्यालय में चित्रकारी कर दी है, मगर उन्होंने चित्रकारी के पहले आपसे अनुमति नहीं ली। आप क्या करेंगे?

    A)
    Take strict legal action against the volunteers / स्वयंसेवकों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करेंगे

    B)
    Meet with the volunteers and explain why permissions are necessary and give retrospective permission / स्वयंसेवकों से मिलेंगे और समझायेंगे कि अनुमति लेना क्यों आवश्यक है और पूर्वप्रभावी अनुमति दे देंगे

    C)
    Ask the volunteers to undo the painting / स्वयंसेवकों को चित्रकारी को साफ कर पूर्ववत् करने को कहेंगे /

    D)
    Arrest the volunteers on charges of defacing government property /सरकारी संपत्ति को विरूप करने के आरोप में स्वयंसेवकों को गिरफ्तार करेंगे

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) You are a government official. You are getting pressurized by some local political group to transfer one of your subordinates since he has refused to favour their leader for a contract. What do you do? आप एक सरकारी अधिकारी हैं। आपके ऊपर स्थानीय राजनीतिक गुट के द्वारा अपने एक अधीनस्थ का स्थानांतरण करने के लिए दबाव डाला जा रहा है, क्योंकि उसने उनके नेता को ठेका देने से मना कर दिया। आप क्या करेंगे?

    A)
    Stand by your colleague's decision and refuse to transfer him / आपने सहयोगी के निर्णय का समर्थन करेंगे और उसका स्थानांतरण नहीं करेंगे

    B)
    Transfer the colleague so that the political group does not create trouble for you/ सहयोगी का स्थानांतरण कर देंगे, ताकि राजनीतिक गुट आपके लिए मुसीबत न पैदा करे

    C)
    Ask your colleague to go on leave and favour the political group leader in his absence / अपने सहयोगी को छुट्टी पर जाने को कहेंगे और उसकी अनुपस्थिति में राजनीतिक गुट के नेता का पक्षपात करेंगे

    D)
    Inform the other political groups of this pressure so that the political pressure is / अन्य राजनीतिक गुटों को इस दबाव के बारे में सूचित करेंगे, ताकि राजनीतिक दबाव हट जाये

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) You are a government official. You are asked some information under the RTI Act. You believe you know the person who has asked for the information and you are also convinced that the in-formation will be misused. What do you do? आप एक सरकारी अधिकारी हैं। आपसे आर.टी.आई (RTI) अधिनियम के अंतर्गत कुछ जानकारी मांगी गई हैं। आपको विश्वास है कि आप जानकारी मांगने वाले व्यक्ति को जानते हैं और आप आश्वस्त हैं कि जानकारी का दुरुपयोग किया जायेगा| आप क्या करेंगे?

    A)
    Find a way of denying the information / आप जानकारी न देने के लिए एक उपाय ढूँढ़ेगे

    B)
    Give the information / जानकारी दे देंगे

    C)
    Give wrong information so that the possibility of misuse is minimized / गलत जानकारी देंगे ताकि उसके दुरुपयोग की संभावना को कमसे-कम किया जा सके

    D)
    Delay in giving the information as much as possible / जानकारी देने में जितनी संभव हो सके उतनी देरी करेंगे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) You are the advisory council member for a company against which company against lodged. The local is municipal corporation has made you a member of their fact-finding committee. What do you do? आप एक कंपनी की सलाहकार परिषद के सदस्य हैं, जिसके विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई गई है। स्थानीय नाम निगम ने आपको तथ्यान्वेषी समिति का एक सदस्य बना दिया है। आप क्या करेंगे?

    A)
    Resign council from the council membership before accepting the committee work / समिति का काम स्वीकार करने से पहले परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र दे देंगे

    B)
    Refuse to accept the committee membership citing conflict of interest / हितों के टकराव का हवाला देते हुए समिति की सदस्यता अस्वीकार कर देगे

    C)
    Either of the options or above / उपर्युक्त विकल्पों में से (अ) अथवा (ब)

    D)
    Accept the committee membership so that the report of the committee is favourable to the company / समिति की सदस्यता को स्वीकार करेंगे ताकि समिति की रिपोर्ट कंपनी के अनुकूल हो

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) You are the member of a governing board of an educational institution. You are also the member of local municipal corporation. The other members of the governing board urge you to use your membership in corporation to promote the educational institution. What do youdo? आप एक शैक्षिक संस्थान के शासी मंडल के सदस्य हैं। आप स्थानीय नगर निगम के भी सदस्य हैं| शासी मंडल के अन्य सदस्य आपसे आग्रह करते हैं कि आप नगर निगम में अपनी सदस्यता का उपयोग शैक्षिक संस्थान को बढ़ावा देने में करें। आप क्या करेंगे?

    A)
    Refuse since it is unethical / इनकार कर देंगे क्योंकि यह अनैतिक है

    B)
    Agree to promote but do not take any initiative / बढ़ावा देने को सहमत हो जायेंगे परन्तु किसी तरह की पहल नहीं करेंगे

    C)
    Agree to promote and take active measures / बढ़ावा देने को सहमत हो जायेंगे और सक्रिय कदम उठायेंगे

    D)
    Refuse in public but actively promote in private / सार्वजनिक रूप से इनकार कर देंगे परन्तु निजी रूप से सक्रिय बढ़ावा देंगे

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) You are a freelance journalist for a publication. One of your friends wants to promote his product and offers you money if you can submit their publicity material for publication under your name. What do you do? आप एक प्रकाशन में स्वतंत्र पत्रकार हैं। आपका एक मित्र अपने उत्पाद को बढ़ावा देना चाहता है और आपको धन का प्रस्ताव देता है, यदि आप उसकी प्रचार सामग्री अपने नाम से प्रकाशित करें। आप क्या करेंगे?

    A)
    Agree to publish but refuse money since you are helping your friend / प्रकाशित करने को तैयार हो जायेंगे लेकिन धन लेने से मना कर देंगे, क्योंकि आप अपने मित्र की सहायता कर रहे हैं

    B)
    Agree to promote and take money / बढ़ावा देने को तैयार हो जायेंगे और धन ले लेंगे

    C)
    Do not agree since it is unethical / सहमत नहीं होंगे क्योंकि यह अनैतिक है।

    D)
    Do not agree; refer your friend to some other journalist / सहमत नहीं होंगे; अपने मित्र को किसी दूसरे पत्रकार के पास भेज देंगे

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) You are in a movie theatre. Before the movie. National Anthem is played. While the Anthem is being played, some college students are still sitting in their seats and are talking. What do you do? आप एक सिनेमाघर में हैं। चलचित्र के पहले राष्ट्रगान बजाया जाता हैं। जब राष्ट्रगान चल रहा होता है, तो भी कुछ कॉलेज के छात्र सीटों पर बैठे हैं और बात कर रहे हैं। आप क्या करेंगे?

    A)
    Assault the students / छात्रों से मारपीट करेंगे

    B)
    Take their photo and put it ond Facebook / उनका चित्र लेकर फेसबुक पर डाल देंगे

    C)
    Request them not to talk and ask if they have any difficulty in standing up / उनके बातचीत न करने का अनुरोध करेंगे और पूछेगे कि उनको खड़े होने में कोई कठिनाई है

    D)
    Stop movie screening till the students are removed from the hall / चलचित्र प्रदर्शन बंद करवा देंगे जब तक कि छात्रों को हॉल से हटा नहीं दिया जाता

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) A person working as an assistant in your lab comes from a poor family and is really interested in doing a P-hd. How best would you help this person get into the P-hd programme at your institute? आपकी प्रयोगशाला में सहायक के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति गरीब परिवार से आता है और वास्तव में पी-एच.डी. करने को इच्छुक है। आप उसके अपने संस्थान के पी-एच.डी. कार्यक्रम में लेने के लिए उसकी कैसे सबसे अच्छी तरह से सहायता करेंगे?

    A)
    Talk to the head of the selection committee and request her to favour this candidate because he is hardworking and also needy / चयन समिति के प्रमुख से बात करेंगे और उनसे इस प्रत्याशी का पक्ष लेने के लिए अनुरोध करेंगे, क्योंकि वह कठिन परिश्रमी है और जरूरतमंद भी

    B)
    Help the candidate prepare well for the entrance exam by providing him with relevant textbooks / प्रत्याशी को प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करने में सहायता देगें और उसको सुसंगत पाठयपुस्कतें देंगे

    C)
    Do nothing since it is up to him to get through the selection exam / कुछ भी नहीं करेंगे, क्योंकि चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होना उसके ऊपर है

    D)
    Fight with the committee members after the selection process to get this candidate into the selected list / चयन प्रक्रिया के बाद, क्योंकि चयन सूची में प्रत्याशी का नाम डालने के लिए समिति के सदस्यों से लड़ेगे

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) 
    Direction: For each of the following words, a context is provided. From the alternatives, pick the word or phrase that is closest in meaning to given context.
    निर्देश- निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक संदर्भ दिया गया है। दिये गये विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्संबंधित संदर्भ में शब्द के अर्थ में सर्वाधिक निकट है।
    Aide: An aide of the minister anwered the questions on his behalf.
    सहायकः मंत्री की ओर से उनके सहायक ने प्रश्नों का उत्तर दिया।
     

    A)
    Follower / अनुगामी

    B)
    Assistant / सहयोगी

    C)
    Opponent / विरोधी

    D)
    Friend / मित्र

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) 
    Direction: For each of the following words, a context is provided. From the alternatives, pick the word or phrase that is closest in meaning to given context.
    निर्देश- निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक संदर्भ दिया गया है। दिये गये विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्संबंधित संदर्भ में शब्द के अर्थ में सर्वाधिक निकट है।
    Seek: The murderer seeks pardon form the victim’s family.
    याचनाः कातिल ने पीड़ित परिवार से दया याचना की।
     

    A)
    Ask for / माँगना

    B)
    Blame / दोष देना

    C)
    Deny / खंडन करना

    D)
    Refuse / अस्वीकार करना

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) 
    Direction: For each of the following words, a context is provided. From the alternatives, pick the word or phrase that is closest in meaning to given context.
    निर्देश- निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक संदर्भ दिया गया है। दिये गये विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्संबंधित संदर्भ में शब्द के अर्थ में सर्वाधिक निकट है।
    Disappoint: The manager was disappointed with the performance of the programmer.
    हतोत्साहः प्रबंधक, प्रोग्रामर के प्रदर्शन में हतोत्साहित हो गया।
     

    A)
    Unhappy because expectations are not met / अप्रसन्न, क्योंकि अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं हुआ

    B)
    Happy because expectations are met / प्रसन्न, क्योंकि अपेक्षा के अनुरूप काम हुआ

    C)
    Impressed with the performance / प्रदर्शन से प्रभावित

    D)
    Afraid / भयभीत

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) 
    Direction: For each of the following words, a context is provided. From the alternatives, pick the word or phrase that is closest in meaning to given context.
    निर्देश- निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक संदर्भ दिया गया है। दिये गये विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्संबंधित संदर्भ में शब्द के अर्थ में सर्वाधिक निकट है।
    Break: The tennis player broke the earlier world record.
    भंगः टेनिस खिलाड़ी ने पिछले विश्व रिकॉर्ड को भंग कर दिया।
     

    A)
    Surpass / तोड़ना

    B)
    Fail to meet / मिलने से चूकना

    C)
    Refused to play / खेलने से इनकार कर दिया

    D)
    Cheated / धोखा दिया

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) 
    Panthers or leopards are more cunning than tigers; a tiger is a gentleman when all is said and
    Done-at least that is what Jim Corbett had said. A panther is more likely to enter a village or even a house than a tiger is. He will lie in wait beside a hut for an unsuspecting child to come out, [and] then seize him by the neck. There will be no sound; the child just disappears. A tiger will rarely trouble himself with a child, there is too little in it for him. It is a question of cost-benefit. The energy he will expend in capturing and killing a child provides him with very little food. He would rather kill a buffalo or other hoofed wild game, which provides him with much more food. A tiger weighs 180-230 kilos, while a panther may be around 50 kilos or so. Panthers sometimes take to child lifting even though normal food like dogs, goats and chicken are easily available.
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    निर्देश- निम्नलिखित लेखांश को पढिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    तेंदुए बाघ से ज्यादा चालाक होते हैं। जिम कॉर्बेट ने कहा था कि सब कुछ कहने और करने के बाद भी बाघ सज्जन है। तेंदुआ की बाघ की अपेक्षा गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की संभावना ज्यादा है। वह झोपड़ी की बगल में लेटा हुआ इसका इंतजार करता है कि कब एक खतरे से अनजान बच्चा बाहर आये और तब वह उसको गर्दन से दबोच लें। कोई भी आवाज नहीं होगी और बच्चा यूँ ही गायब हो जायेगा। एक बाघ एक बच्चे के लिए अपने को कभी-कभार तकलीफ नहीं देगा, क्योंकि उसके लिए यह बहुत कम है। यह व्यय-लाभ का प्रश्न है। बाघ बच्चे को पकड़ने और मारगा में जितनी ऊर्जा व्यय करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन उपलब्ध होगा। इसके बजाय वह एक भैंसे अथवा किसी खुरवाले जंगली शिकार को मारेग जिससे उसको काफी अधिक मात्रा में भोजन उपलब्ध होगा। एक बाघ का वजन 180-230 किग्रा. होता है, जबकि तेंदुआ लगभग 50 कि.ग्रा. के आसपास-अपने सामान्य भोजन जैसे कि कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे आराम से सुलभ होने पर भी, तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं।
    A tiger would rather kill a buffalo than a child
    बाघ एक बच्चे के बजाय एक भैंसे को मारेगा।

    A)
    because it is easy to kill a buffalo / क्योंकि एक भैंसे को मारना आसान है

    B)
    because it is hard to kill a child / क्योंकि एक बच्चे को मारना कठिन है

    C)
    because tigers are not cunning / क्योंकि बाघ चालाक नहीं होते

    D)
    because the energy the tiger will expend in capturing and killing a child gives him very little food / क्योंकि बाघ बच्चे को पकड़ने और मारने में जितनी ऊर्जा खर्च करेगा, उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन मिलेगा

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) 
    Panthers or leopards are more cunning than tigers; a tiger is a gentleman when all is said and
    Done-at least that is what Jim Corbett had said. A panther is more likely to enter a village or even a house than a tiger is. He will lie in wait beside a hut for an unsuspecting child to come out, [and] then seize him by the neck. There will be no sound; the child just disappears. A tiger will rarely trouble himself with a child, there is too little in it for him. It is a question of cost-benefit. The energy he will expend in capturing and killing a child provides him with very little food. He would rather kill a buffalo or other hoofed wild game, which provides him with much more food. A tiger weighs 180-230 kilos, while a panther may be around 50 kilos or so. Panthers sometimes take to child lifting even though normal food like dogs, goats and chicken are easily available.
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    निर्देश- निम्नलिखित लेखांश को पढिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    तेंदुए बाघ से ज्यादा चालाक होते हैं। जिम कॉर्बेट ने कहा था कि सब कुछ कहने और करने के बाद भी बाघ सज्जन है। तेंदुआ की बाघ की अपेक्षा गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की संभावना ज्यादा है। वह झोपड़ी की बगल में लेटा हुआ इसका इंतजार करता है कि कब एक खतरे से अनजान बच्चा बाहर आये और तब वह उसको गर्दन से दबोच लें। कोई भी आवाज नहीं होगी और बच्चा यूँ ही गायब हो जायेगा। एक बाघ एक बच्चे के लिए अपने को कभी-कभार तकलीफ नहीं देगा, क्योंकि उसके लिए यह बहुत कम है। यह व्यय-लाभ का प्रश्न है। बाघ बच्चे को पकड़ने और मारगा में जितनी ऊर्जा व्यय करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन उपलब्ध होगा। इसके बजाय वह एक भैंसे अथवा किसी खुरवाले जंगली शिकार को मारेग जिससे उसको काफी अधिक मात्रा में भोजन उपलब्ध होगा। एक बाघ का वजन 180-230 किग्रा. होता है, जबकि तेंदुआ लगभग 50 कि.ग्रा. के आसपास-अपने सामान्य भोजन जैसे कि कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे आराम से सुलभ होने पर भी, तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं।
    Panthers take to child lifting
    तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं।

    A)
    when normal food is not available / जब सामान्य भोजन उपलब्ध नहीं होता

    B)
    even when normal food is available" / सामान्य भोजन उपलब्ध होने के बावजूद

    C)
    when tigers hunt for buffaloes / जब बाघ, भैंसों का शिकार करते हैं

    D)
    when they enter villages / जब वे गाँव में प्रवेश करते हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) 
    Panthers or leopards are more cunning than tigers; a tiger is a gentleman when all is said and
    Done-at least that is what Jim Corbett had said. A panther is more likely to enter a village or even a house than a tiger is. He will lie in wait beside a hut for an unsuspecting child to come out, [and] then seize him by the neck. There will be no sound; the child just disappears. A tiger will rarely trouble himself with a child, there is too little in it for him. It is a question of cost-benefit. The energy he will expend in capturing and killing a child provides him with very little food. He would rather kill a buffalo or other hoofed wild game, which provides him with much more food. A tiger weighs 180-230 kilos, while a panther may be around 50 kilos or so. Panthers sometimes take to child lifting even though normal food like dogs, goats and chicken are easily available.
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    निर्देश- निम्नलिखित लेखांश को पढिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    तेंदुए बाघ से ज्यादा चालाक होते हैं। जिम कॉर्बेट ने कहा था कि सब कुछ कहने और करने के बाद भी बाघ सज्जन है। तेंदुआ की बाघ की अपेक्षा गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की संभावना ज्यादा है। वह झोपड़ी की बगल में लेटा हुआ इसका इंतजार करता है कि कब एक खतरे से अनजान बच्चा बाहर आये और तब वह उसको गर्दन से दबोच लें। कोई भी आवाज नहीं होगी और बच्चा यूँ ही गायब हो जायेगा। एक बाघ एक बच्चे के लिए अपने को कभी-कभार तकलीफ नहीं देगा, क्योंकि उसके लिए यह बहुत कम है। यह व्यय-लाभ का प्रश्न है। बाघ बच्चे को पकड़ने और मारगा में जितनी ऊर्जा व्यय करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन उपलब्ध होगा। इसके बजाय वह एक भैंसे अथवा किसी खुरवाले जंगली शिकार को मारेग जिससे उसको काफी अधिक मात्रा में भोजन उपलब्ध होगा। एक बाघ का वजन 180-230 किग्रा. होता है, जबकि तेंदुआ लगभग 50 कि.ग्रा. के आसपास-अपने सामान्य भोजन जैसे कि कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे आराम से सुलभ होने पर भी, तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं।
    Which one of the following statements is false?
    निम्न कथनों में से कौन-सा असत्य है?
     

    A)
    Tigers are more likely to enter a village or even a home. / बाघों की गाँव अथवा घरों मे भी प्रवेश करने की संभावना अधिक होती है

    B)
    Panthers are more likely to enter a village or even a home. / तेंदुओं की गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की संभावना अधिक होती है।

    C)
    Tigers will rarely hunt children. / बाघ बच्चों का शिकार शायद ही करेगा

    D)
    Dogs, goats and chicken are normal food for panthers. / तेंदुओं का सामान्य भोजन कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे होते हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) 
    Panthers or leopards are more cunning than tigers; a tiger is a gentleman when all is said and
    Done-at least that is what Jim Corbett had said. A panther is more likely to enter a village or even a house than a tiger is. He will lie in wait beside a hut for an unsuspecting child to come out, [and] then seize him by the neck. There will be no sound; the child just disappears. A tiger will rarely trouble himself with a child, there is too little in it for him. It is a question of cost-benefit. The energy he will expend in capturing and killing a child provides him with very little food. He would rather kill a buffalo or other hoofed wild game, which provides him with much more food. A tiger weighs 180-230 kilos, while a panther may be around 50 kilos or so. Panthers sometimes take to child lifting even though normal food like dogs, goats and chicken are easily available.
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    निर्देश- निम्नलिखित लेखांश को पढिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    तेंदुए बाघ से ज्यादा चालाक होते हैं। जिम कॉर्बेट ने कहा था कि सब कुछ कहने और करने के बाद भी बाघ सज्जन है। तेंदुआ की बाघ की अपेक्षा गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की संभावना ज्यादा है। वह झोपड़ी की बगल में लेटा हुआ इसका इंतजार करता है कि कब एक खतरे से अनजान बच्चा बाहर आये और तब वह उसको गर्दन से दबोच लें। कोई भी आवाज नहीं होगी और बच्चा यूँ ही गायब हो जायेगा। एक बाघ एक बच्चे के लिए अपने को कभी-कभार तकलीफ नहीं देगा, क्योंकि उसके लिए यह बहुत कम है। यह व्यय-लाभ का प्रश्न है। बाघ बच्चे को पकड़ने और मारगा में जितनी ऊर्जा व्यय करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन उपलब्ध होगा। इसके बजाय वह एक भैंसे अथवा किसी खुरवाले जंगली शिकार को मारेग जिससे उसको काफी अधिक मात्रा में भोजन उपलब्ध होगा। एक बाघ का वजन 180-230 किग्रा. होता है, जबकि तेंदुआ लगभग 50 कि.ग्रा. के आसपास-अपने सामान्य भोजन जैसे कि कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे आराम से सुलभ होने पर भी, तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं।
    Jim Corbett said that
    जिम कॅार्बेट ने कहा था कि

    A)
    panthers are cunning animals / तेंदुए चालाक जानवर हैं

    B)
    tigers are cunning animals / बाघ चालाक जानवर है

    C)
    panthers are gentlemen / तेंदुए सज्जन हैं

    D)
    tigers are gentlemen / बाघ सज्जन हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) 
    Panthers or leopards are more cunning than tigers; a tiger is a gentleman when all is said and
    Done-at least that is what Jim Corbett had said. A panther is more likely to enter a village or even a house than a tiger is. He will lie in wait beside a hut for an unsuspecting child to come out, [and] then seize him by the neck. There will be no sound; the child just disappears. A tiger will rarely trouble himself with a child, there is too little in it for him. It is a question of cost-benefit. The energy he will expend in capturing and killing a child provides him with very little food. He would rather kill a buffalo or other hoofed wild game, which provides him with much more food. A tiger weighs 180-230 kilos, while a panther may be around 50 kilos or so. Panthers sometimes take to child lifting even though normal food like dogs, goats and chicken are easily available.
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    निर्देश- निम्नलिखित लेखांश को पढिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    तेंदुए बाघ से ज्यादा चालाक होते हैं। जिम कॉर्बेट ने कहा था कि सब कुछ कहने और करने के बाद भी बाघ सज्जन है। तेंदुआ की बाघ की अपेक्षा गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की संभावना ज्यादा है। वह झोपड़ी की बगल में लेटा हुआ इसका इंतजार करता है कि कब एक खतरे से अनजान बच्चा बाहर आये और तब वह उसको गर्दन से दबोच लें। कोई भी आवाज नहीं होगी और बच्चा यूँ ही गायब हो जायेगा। एक बाघ एक बच्चे के लिए अपने को कभी-कभार तकलीफ नहीं देगा, क्योंकि उसके लिए यह बहुत कम है। यह व्यय-लाभ का प्रश्न है। बाघ बच्चे को पकड़ने और मारगा में जितनी ऊर्जा व्यय करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन उपलब्ध होगा। इसके बजाय वह एक भैंसे अथवा किसी खुरवाले जंगली शिकार को मारेग जिससे उसको काफी अधिक मात्रा में भोजन उपलब्ध होगा। एक बाघ का वजन 180-230 किग्रा. होता है, जबकि तेंदुआ लगभग 50 कि.ग्रा. के आसपास-अपने सामान्य भोजन जैसे कि कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे आराम से सुलभ होने पर भी, तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं।
    Panthers
    तेंदुए

    A)
    eat only children / केवल बच्चों को खाते हैं

    B)
    eat only dogs and goats / केवल कुत्तों और बकरियों को खाते हैं

    C)
    eat only chicken / केवल मुर्गों को खाते हैं

    D)
    eat dogs, goats, chicken and children / कुत्ते, बकरियों, मुर्गों और बच्चों को खाते हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) 
    Direction: Read the following excerpt and answer to questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    निर्देश- निम्नलिखित लेखांश को पढिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    Of the different groups of tropical insects, butterflies and ants are probably the most taxonomically well-known. While butterflies can be very good indicators of environmental changes, the adults fill only a few ecological niches, most species being pollinators or scavengers. Ants, on the contrary, play a much more variable role in any ecosystem. Ants are considered to run much of the terrestrial world as the premier soil turners and channelers of energy. They also play the role of predators, pollinators harvesters and decomposers in any terrestrial ecosystem.
    उष्णकटिबंधीय कीटों के विभिन्न समूहों में तितलियों और चींटियों को वर्गीकरण विज्ञान में, शायद सबसे अच्छी तरह से जाना जाता हैं, जबकि तितलियाँ पर्यावरण बदलाव की सबसे अच्छी संकेतक हो सकती है, वयस्क तितलियाँ केवल कुछ पारिस्थितिक उपयुक्त स्थान को भरती है। अधिकांश प्रजातियाँ परागणकर्ता अथवा सफाई करने वाली होती हैं। इसके विपरीत, चींटियाँ किसी भी पारिस्थितिक व्यवस्था में एक बहुत अधिक परिवर्तनशील भूमिका निभाती है। चीटियों को अधिकांश स्थलीय जगत को चलाने में एक मुख्य मिट्टी को उलट-पलट करने वाली और ऊर्जा चैनल को देने वाली मानी जाती है। किसी भी स्थलीय पारिस्थितिक व्यवस्था में, चींटियाँ भी परभक्षी, परागणकर्ता, फसल काटने वाली और अपघटनकर्ता की भूमिका निभाती है।
    Which one of the following statements is true?
    निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है।

    A)
    Both ants and butterflies play the role of pollinators. / चींटियाँ और तितलियाँ दोनों परागणकर्ता की भूमिका निभाती है

    B)
    Butterflies play the role of pollinators, ants do not. / तितलियाँ परागणकर्ता की भूमिका निभाती है पर चींटियाँ नहीं

    C)
    Ants play the role of pollinators, butterflies do not. / चींटियाँ परागणकर्ता की भूमिका निभाती है पर तितलियाँ नहीं

    D)
    Neither ants nor butterflies play the role of pollinators. / न ही चींटियाँ और न तितलियाँ परागणकर्ता की भूमिका निभाती है

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) 
    Direction: Read the following excerpt and answer to questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    निर्देश- निम्नलिखित लेखांश को पढिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    Of the different groups of tropical insects, butterflies and ants are probably the most taxonomically well-known. While butterflies can be very good indicators of environmental changes, the adults fill only a few ecological niches, most species being pollinators or scavengers. Ants, on the contrary, play a much more variable role in any ecosystem. Ants are considered to run much of the terrestrial world as the premier soil turners and channelers of energy. They also play the role of predators, pollinators harvesters and decomposers in any terrestrial ecosystem.
    उष्णकटिबंधीय कीटों के विभिन्न समूहों में तितलियों और चींटियों को वर्गीकरण विज्ञान में, शायद सबसे अच्छी तरह से जाना जाता हैं, जबकि तितलियाँ पर्यावरण बदलाव की सबसे अच्छी संकेतक हो सकती है, वयस्क तितलियाँ केवल कुछ पारिस्थितिक उपयुक्त स्थान को भरती है। अधिकांश प्रजातियाँ परागणकर्ता अथवा सफाई करने वाली होती हैं। इसके विपरीत, चींटियाँ किसी भी पारिस्थितिक व्यवस्था में एक बहुत अधिक परिवर्तनशील भूमिका निभाती है। चीटियों को अधिकांश स्थलीय जगत को चलाने में एक मुख्य मिट्टी को उलट-पलट करने वाली और ऊर्जा चैनल को देने वाली मानी जाती है। किसी भी स्थलीय पारिस्थितिक व्यवस्था में, चींटियाँ भी परभक्षी, परागणकर्ता, फसल काटने वाली और अपघटनकर्ता की भूमिका निभाती है।
    Butterflies / तितलियाँ

    A)
    are taxonomically not very well-known / वर्गीकरण विज्ञान में अच्छी तरह से नहीं  जानी जाती है

    B)
    are good indicators of environmental changes / पर्यावरण बदलाव की अच्छी संकतके है

    C)
    are predators, pollinators, harvesters and decomposers / परभक्षी, परागणकर्ता, फसल काटने वाली और अपघटनकर्ता होती है

    D)
    run much of the terrestrial system / अधिकांश स्थलीय व्यवस्था को चलाती है

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) 
    Direction: Read the following excerpt and answer to questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    निर्देश- निम्नलिखित लेखांश को पढिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    Of the different groups of tropical insects, butterflies and ants are probably the most taxonomically well-known. While butterflies can be very good indicators of environmental changes, the adults fill only a few ecological niches, most species being pollinators or scavengers. Ants, on the contrary, play a much more variable role in any ecosystem. Ants are considered to run much of the terrestrial world as the premier soil turners and channelers of energy. They also play the role of predators, pollinators harvesters and decomposers in any terrestrial ecosystem.
    उष्णकटिबंधीय कीटों के विभिन्न समूहों में तितलियों और चींटियों को वर्गीकरण विज्ञान में, शायद सबसे अच्छी तरह से जाना जाता हैं, जबकि तितलियाँ पर्यावरण बदलाव की सबसे अच्छी संकेतक हो सकती है, वयस्क तितलियाँ केवल कुछ पारिस्थितिक उपयुक्त स्थान को भरती है। अधिकांश प्रजातियाँ परागणकर्ता अथवा सफाई करने वाली होती हैं। इसके विपरीत, चींटियाँ किसी भी पारिस्थितिक व्यवस्था में एक बहुत अधिक परिवर्तनशील भूमिका निभाती है। चीटियों को अधिकांश स्थलीय जगत को चलाने में एक मुख्य मिट्टी को उलट-पलट करने वाली और ऊर्जा चैनल को देने वाली मानी जाती है। किसी भी स्थलीय पारिस्थितिक व्यवस्था में, चींटियाँ भी परभक्षी, परागणकर्ता, फसल काटने वाली और अपघटनकर्ता की भूमिका निभाती है।
    Ants are considered to run much of the terrestrial system as
    चींटियों को अधिकांश स्थलीय व्यवस्था को चलाने वाला माना जाता है, क्योंकि

    A)
    they are the pollinators and scavengers / वे परागणकर्ता और सफाई करने वाली होती हैं

    B)
    they are well-known taxonomically / वे वर्गीकरण विज्ञान में अच्छी तरह से जानी जाती हैं

    C)
    they play variable role in the ecosystem / वे पारिस्थितिक व्यवस्था में एक परिवर्तनशील भूमिका निभाती हैं

    D)
    they are premier soil turners and channelers of energy / वे मुख्य रूप से मिट्टी को उलट-पलट करने वाली और ऊर्जा चैनल को देने वाली होती हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) 
    Direction: Read the following excerpt and answer to questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    निर्देश- निम्नलिखित लेखांश को पढिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    Of the different groups of tropical insects, butterflies and ants are probably the most taxonomically well-known. While butterflies can be very good indicators of environmental changes, the adults fill only a few ecological niches, most species being pollinators or scavengers. Ants, on the contrary, play a much more variable role in any ecosystem. Ants are considered to run much of the terrestrial world as the premier soil turners and channelers of energy. They also play the role of predators, pollinators harvesters and decomposers in any terrestrial ecosystem.
    उष्णकटिबंधीय कीटों के विभिन्न समूहों में तितलियों और चींटियों को वर्गीकरण विज्ञान में, शायद सबसे अच्छी तरह से जाना जाता हैं, जबकि तितलियाँ पर्यावरण बदलाव की सबसे अच्छी संकेतक हो सकती है, वयस्क तितलियाँ केवल कुछ पारिस्थितिक उपयुक्त स्थान को भरती है। अधिकांश प्रजातियाँ परागणकर्ता अथवा सफाई करने वाली होती हैं। इसके विपरीत, चींटियाँ किसी भी पारिस्थितिक व्यवस्था में एक बहुत अधिक परिवर्तनशील भूमिका निभाती है। चीटियों को अधिकांश स्थलीय जगत को चलाने में एक मुख्य मिट्टी को उलट-पलट करने वाली और ऊर्जा चैनल को देने वाली मानी जाती है। किसी भी स्थलीय पारिस्थितिक व्यवस्था में, चींटियाँ भी परभक्षी, परागणकर्ता, फसल काटने वाली और अपघटनकर्ता की भूमिका निभाती है।
    Ants and butterflies
    चींटियाँ और तितलियाँ

    A)
    are good indicators of environmental changes / पर्यावरण बदलाव की अच्छी संकेतक है

    B)
    are tropical insects / उष्णकटिबंधीय कीट है

    C)
    are not well-known taxonomically / वर्गीकरण विज्ञान में अच्छी तरह से नहीं जानी जाती हैं

    D)
    play no role in the ecosystem / पारिस्थितिक व्यवस्था में कोई भूमिका नहीं निभातीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) 
    Direction: Read the following excerpt and answer to questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    निर्देश- निम्नलिखित लेखांश को पढिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    Of the different groups of tropical insects, butterflies and ants are probably the most taxonomically well-known. While butterflies can be very good indicators of environmental changes, the adults fill only a few ecological niches, most species being pollinators or scavengers. Ants, on the contrary, play a much more variable role in any ecosystem. Ants are considered to run much of the terrestrial world as the premier soil turners and channelers of energy. They also play the role of predators, pollinators harvesters and decomposers in any terrestrial ecosystem.
    उष्णकटिबंधीय कीटों के विभिन्न समूहों में तितलियों और चींटियों को वर्गीकरण विज्ञान में, शायद सबसे अच्छी तरह से जाना जाता हैं, जबकि तितलियाँ पर्यावरण बदलाव की सबसे अच्छी संकेतक हो सकती है, वयस्क तितलियाँ केवल कुछ पारिस्थितिक उपयुक्त स्थान को भरती है। अधिकांश प्रजातियाँ परागणकर्ता अथवा सफाई करने वाली होती हैं। इसके विपरीत, चींटियाँ किसी भी पारिस्थितिक व्यवस्था में एक बहुत अधिक परिवर्तनशील भूमिका निभाती है। चीटियों को अधिकांश स्थलीय जगत को चलाने में एक मुख्य मिट्टी को उलट-पलट करने वाली और ऊर्जा चैनल को देने वाली मानी जाती है। किसी भी स्थलीय पारिस्थितिक व्यवस्था में, चींटियाँ भी परभक्षी, परागणकर्ता, फसल काटने वाली और अपघटनकर्ता की भूमिका निभाती है।
    Most species of butterflies are pollinators and scavengers. Hence
    तितलियों की अधिकांश जातियाँ परागणकर्ता और सफाई करने वाली होती हैं। अतः

    A)
    they play a variable role in any ecosystem as compared to ants / वे चींटियों की अपेक्षा, पारिस्थितिक व्यवस्था में एक परिवर्तनशील भूमिका निभाती हैं

    B)
    they run much of the terrestrial system / वे अधिकांश स्थलीय व्यवस्था को चलाती हैं

    C)
    they are very well known taxonomically / उनको वर्गीकरण विज्ञान में अच्छी तरह से जाना जाता है

    D)
    they fill only a few ecological niches / वे केवल कुछ ही पारिस्थितिक उपयुक्त स्थान को भरती हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) India faces severe energy crisis. In order to meet this crisis without compromising the environ- mental concemsr the best option before the government is to भारत को गंभीर ऊर्जा संकट का सामना करना पड़ रहा है। पर्यावरण संबंधी चिंताओं से समझौता किए बिना इस संकट का सामना करने के लिए सरकार के समझ सबसे अच्छा विकल्प है।

    A)
    allow people to cut trees to use for cooking / लोगों को खाना पकाने के लिए पेड़ काटने की अनुमति देना

    B)
    go for large area installation of solar panels. / सौर पैनलों को बडे़ क्षेत्रों में स्थापित किया जाना

    C)
    go for nuclear energy without worrying about the nuclear safety issues / परमाणु सुरक्षा के मुद्दों के बारे में चिंता किए बिना परमाणु ऊर्जा का उपयोग किया जाना

    D)
    allow people to use more diesel generators / लोगों को और अधिक डीजल जेनरेटरों के उपयोग की अनुमति देना

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) A person asked his friend about the registration number of his newly purchased car. Instead answering directly, he answered this way—The registration number has four alphabets and six digits. The first two alphabets represent the Member of Parliament and the last three alpha bets represent a writing instrument. The sum of all the digits gives 20 and the slim of the first two digits is 3. The registration number is एक व्यक्ति ने अपने मित्र से उसकी नई खरीदी हुई कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा। सीधा उत्तर देने के बजाय, उसने इस प्रकार से उत्तर दिया-रजिस्ट्रेशन नंबर में चार अक्षर और छः अंक हैं। पहले दो अक्षर मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट और अंतिम तीन अक्षर एक लेखन उपकरण को दर्शाते हैं। सभी अंको का योग करने पर 20 आता है और पहले दो अंको का योग 3 है। रजिस्ट्रेशन नंबर है।

    A)
    MP12AT5435

    B)
    MP12AW5345

    C)
    MP2EN3456

    D)
    MP03EN5435

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) In order to encourage farming, the district ad- ministration decided supply free seeds and subsidized fertilizers. This means खेती को प्रोत्साहित करने के लिए, जिला प्रशासन ने मुफ्त बीज और रिआयती उर्वरकों की आपूर्ति करने का निर्णय लिया। इसका अर्थ है कि

    A)
    the fertilizer are cheap / उर्वरक सस्ते हैं

    B)
    seeds are cheaper than the fertilizers / बीज, उर्वरकों से सस्ते हैं

    C)
    many people like farming / बहुत से लोग खेती पसंद करते हैं

    D)
    many people are moving away from framing / बहुत-से लोग खेती छोड़कर जा रहे हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) Heads of governments of almost all the countries have decided to take many urgent initiatives to reduce emission since the steps taken so far are not found to be yielding good results. This shows that लगभग सभी देशों की सरकारों के राष्ट्रध्यक्षों ने उत्सर्जन को कम करने के लिए तत्काल पहल करने का निर्णय लिया है, क्योंकि अब तक उठाने गये कदमों के अच्छे परिणाम नहीं निकले। यह दर्शाता है कि

    A)
    there were no steps taken in the past / अतीत में कोई कदम नहीं उठाया गया

    B)
    the steps taken in the past were very good / अतीत में लिए गये कदम बहुत अच्छे थे

    C)
    the challenge due to , emission is very serious today / आज  उत्सर्जन के कारण चुनौती बहुत गंभीर हो गई है

    D)
    there was no challenge due to emission in the past / अतीत में  उत्सर्जन के कारण कोई चुनौती नहीं थी

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) Friendship is important, but choosing the correct friends is more important. Otherwise, friendship becomes a burden. This implies that मैत्री महत्वपूर्ण है, लेकिन सही मित्र चुनना और अधिक महत्वपूर्ण है। अन्यथा, मैत्री एक बोझ बन जाती है। इसका तात्पर्य है कि

    A)
    one should have many friends / बहुत से मित्र होने चाहिए

    B)
    friendship is always good / मैत्री हमेषा अच्छी होती है

    C)
    it is better to have no friends if one cannot get good friends / यदि अच्छे मित्र नहीं मिलते, तो इससे अच्छा है कि कोई मित्र न हो

    D)
    friendship is always a burden / मैत्री हमेशा एक बोझ होती है

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) The new Principal of the school has urged each student in the school to take up at least one ex- tra-curricular activity. She is of the opinion that studies and the extra-curricular activities should go hand in hand. The Principal thinks that विद्यालय के नये प्रधानाचार्या ने स्कूल के प्रत्येक छात्र से आग्रह किया है कि वह कम-से-कम एक पाठ्यक्रम इतर गतिविधि को ले। उनकी राय है कि पढ़ाई और पाठ्यक्रम इतर गतिविधियाँ एक साथ चलनी चाहिए। प्रधानाचार्य सोचती है कि

    A)
    extra-curricular activities are as important as studies / पाठ्यक्रम इतर गतिविधियाँ, पढ़ाई के समान महत्वपूर्ण है

    B)
    studies were neglected before she took over as Principal/ उनके प्रधानाचार्य पद ग्रहण के पूर्व पढ़ाई को उपेक्षित किया गया

    C)
    the school has a good talent in extra-curricular activities / विद्यालय में पाठ्यक्रम इतर गतिविधियों के लिए अच्छी प्रतिभा है

    D)
    every student will take many extra-curricular activities / प्रत्येक छात्र कई पाठ्यक्रम इतर गतिविधियों में भाग लेगा

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) The government has taken many steps, to imple- ment Swachha Bharat Abhiyan. It has requested many celebrities to become ambassadors of this movement this shows that सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान को लागू करने के लिए बहुत-से कदम उठाये हैं। इस आंदोलन का राजदूत बनने के लिए कई सुप्रसिद्ध व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है। यह दर्शाता है कि

    A)
    tine celebrities will do a better job fhanlhegovemment / सुप्रसिद्ध व्यक्ति सरकार से बेहतर काम करेंगे

    B)
    the celebrities will contribute financially to this programme / सुप्रसिद्ध व्यक्ति इस कार्यक्रम को आर्थिक योगदान देंगे

    C)
    more citizens can be motivated into this programme by the celebrities / सुप्रसिद्ध व्यक्तियों के द्वारा और अधिक नागरिकों को इस कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया जा सकता है

    D)
    the government is not very serious in executing this programme / सरकार इस कार्यक्रम को क्रियांवित करने में बहुत गंभीर नहीं है

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) All that glitters is not gold. This means that सभी चमकने वाली वस्तुयें सेाना नहीं होतीं। इसका अर्थ है कि

    A)
    one should not judge a person by hisappearance / किसी व्यक्ति को उसके रूप रंग के आधार पर आँकना नहीं चाहिए

    B)
    appearance always gives the correct idea about a person / किसी व्यक्ति के बारे में सही अनुमान उसके रूप-रंग से हमेंशा हो जाता है

    C)
    a shining person is definitely good / एक कांतिवान व्यक्ति निश्चित रूप से अच्छा होता है

    D)
    a shining person will never be good / एक कांतिवान व्यक्ति कभी अच्छा नहीं होगा

    View Answer play_arrow
  • question_answer33)                    
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two assumptions I and II. Consider the assumptions and decide which of them is/are strong in the given statement. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे पूर्वधारणाएँ I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ कथन में प्रभावशी ली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Assumption I: It will reduce water scarcity.
    Assumption II: It protects our ecosystem.
    कथनः आजकल नदियों का संरक्षण बहुत महत्वपूर्ण है।
    पूर्वधारण I: यह जल संकट को कम करेगा
    पूर्वधारणा II: यह हमारे पारिस्थितिक जीवन-तंत्र की रक्षा करेगा।

    A)
    Assumption I is strong / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है

    B)
    Assumption II is strong / पूर्वधारणा II प्रभावशाली है

    C)
    Assumptions I and II are strong / पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली है

    D)
    Neither assnmntion I nor II stronn / न तो पूर्वधारणाएँ I और न ही II प्रभावशाली है

    View Answer play_arrow
  • question_answer34)            
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two assumptions I and II. Consider the assumptions and decide which of them is/are strong in the given statement. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे पूर्वधारणाएँ I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ कथन में प्रभावशी ली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement: Many services related government are now brought under the Right to Information (RTI) Act,
    Assumption I: It will bring in more transparency.
    Assumption II: It will bring in more accountability.
    कथनः बहुत-सी सरकारी सेवाओं को अब सूचना के अधिकार (आर.टी.आई.) अधिनियम के अंतर्गत लाया गया है।
    पूर्वधारणा I: इससे और अधिक पार्दर्शिता आयेगी।
    पूर्वधारणा II: इससे और अधिक जवाबदेही आयेगी।

    A)
    Assumption I is strong / पूर्वधारण I प्रभावशाली है

    B)
    Assumption II is strong / पूर्वधारणा II प्रभावशाली है

    C)
    Assumptions I and II are strong / पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली है

    D)
    Neither assumption I nor II is strong / न तो पूर्वधारणाएँ I और न ही II प्रभाावशाली है

    View Answer play_arrow
  • question_answer35)            
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two assumptions I and II. Consider the assumptions and decide which of them is/are strong in the given statement. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे पूर्वधारणाएँ I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ कथन में प्रभावशी ली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement: All citizens have the right to chal- lenge a lower court verdict in higher courts.
    Assumption I: Lower courts are not efficient, while the higher ones are better.
    Assumption II: The possibility of error in the judgement may exist.
    कथनः सभी नागरिकों को निचले न्यायालय के निर्णयों को उच्च न्यायालय में चुनौती देने का अधिकार है।
    पूर्वधारणा I: निचले न्यायालय कुशल नहीं है, जबकि उच्च न्यायालय बेहतर हैं।
    पूर्वधारण II: निर्णय में त्रुटि की संभावना हो सकती है

    A)
    Assumption I is strong / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है

    B)
    Assumption II is strong / पूर्वधारणा II प्रभावशाली है

    C)
    Assumptions I and II are strong / पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली है

    D)
    Neither assumption I nor II is strona / न तो पूर्वधारणाएँ I और न ही II प्रभावशाली है

    View Answer play_arrow
  • question_answer36)            
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two assumptions I and II. Consider the assumptions and decide which of them is/are strong in the given statement. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे पूर्वधारणाएँ I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ कथन में प्रभावशी ली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement: Parliamentary democracy works in many countries.
    Assumption I: It represents the overall opinion of the public.
    Assumption II: It always fulfills people's aspirations.
    कथनः बहुत से देशों में संसदीय लोकतंत्र काम करता है।
    पूर्वधारणा I: यह जनता की समग्र राय का प्रतिनिधित्व करता है।
    पूर्वधारणा II: यह हमेशा लोगों की आकांक्षाओं को परिपूर्ण करता है।

    A)
    Assumption I is strong / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है

    B)
    Assumption II is strong / पूर्वधारणा II प्रभावशाली है

    C)
    Assumptions I and II are strong / पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली है

    D)
    Neither assumption I nor II is strong / न तो पूर्वधारणाएँ I और न ही II प्रभावशाली है

    View Answer play_arrow
  • question_answer37)            
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two assumptions I and II. Consider the assumptions and decide which of them is/are strong in the given statement. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे पूर्वधारणाएँ I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ कथन में प्रभावशी ली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement: For most of the appointments, initial one or two years are treated as probation and the service is confirmed only after the probation period.
    Assumption I: The employer does not know much about the recruitee.
    Assumption II: The employer wants to extract more work during the probation.
    कथनः लगभग सभी नियुक्तियों में पहले के एक अथवा दो वर्ष परिवीक्षा के होते हैं और नौकरी का स्थायीकरण परिवीक्षा की अवधि के बाद होता है।
    पूर्वधारणा I: नियोक्ता को कर्मचारी के बारे में ज्यादा पता नहीं होता।
    पूर्वधारणा II: नियोक्ता परिवीक्षा अवधि के दौरान अधिक काम करवाना चाहता है।

    A)
    Assumption I is strong / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है

    B)
    Assumption II is strong / पूर्वधारणा II प्रभावशाली है

    C)
    Assumptions I and II are strong / पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली है

    D)
    Neither assumption I nor II is strong / न तो पूर्वधारणाएँ I और न ही II प्रभावशाली है

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) 
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two assumptions I and II. Consider the assumptions and decide which of them is/are strong in the given statement. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे पूर्वधारणाएँ I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ कथन में प्रभावशी ली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement: Nowadays many entrance examinations are slowly getting shifted from 'offline' to 'online' examinations.
    Assumption I: Online system is more efficient.
    Assumption II: Online system creates more job opportunities.
    कथन: आजकल कई प्रवेश परीक्षाएँ 'ऑफलाइन’ से 'ऑनलाइन’परीक्षाओं में धीरे-धीरे परिवर्तित हो रही हैं।
    पूर्वधारणा I: ऑनलाइन प्रणाली अधिक कुशल है।
    पूर्वधारणा II: ऑनलाइन प्रणाली और अधिक रोजगार के अवसर पैदा करती है।

    A)
    Assumption I is strong / पूर्वधारण I प्रभावशाली है

    B)
    Assumption II is strong / पूर्वधारणा II प्रभावशाली है

    C)
    Assumptions I and II are strong / पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली है

    D)
    Neither assumption I nor II is strong / न तो पूर्वधारणाएँ I और न ही II प्रभाावशाली है

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) 
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two arguments I and II. Consider the arguments and decide which is/are strong. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश- निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और नीचे दो तर्क I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये तर्कों पर विचार करके तय करना है कि कौन-सा/से तर्क प्रभावशाली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement.-In metro cities, there is shortage of water supply to all the houses. This is partly due to the huge leakage of water from water pipe-lines.
    Argument I: There should  e maintenance and water leakage should be fixed.
    Argument II: With the same or less expense, we should pump more water.
    कथनः मेट्रो शहरों के सभी घरों में जल आपूर्ति में कमी है। यह आंशिक रूप से पाइपलाइनों में जल के भारी रिसाच के कारण है।
    तर्क I: अनुरक्षण होना चाहिए और जल रिसाव को बंद करना चाहिए
    तर्क II: हमको और अधिक जल उसी अथवा कम खर्चे पर पंच करना चाहिए।
     

    A)
    Argument I is strong / तर्क I प्रभावशाली है

    B)
    Argument II is strong / तर्क II प्रभावशाली है

    C)
    Arguments I and II are strong / तर्क I और II प्रभावशाली है

    D)
    Neither argument I nor II is strong / न तो तर्क I और न ही II प्रभाावशाली है

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) 
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two arguments I and II. Consider the arguments and decide which is/are strong. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश& निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और नीचे दो तर्क I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये तर्कों पर विचार करके तय करना है कि कौन-सा/से तर्क प्रभावशाली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement: Using mobile phones while driving should be banned.
    Argument I: Yes, it causes road accidents.
    Argument II: No, it will hamper business.
    कथनः ड्राइविंग के समय मोबाइल फोनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए।
    तर्क I: हाँ, इसके कारण सड़क दुर्घटना होती हैं।
    तर्क II: नहीं, इससे व्यापार में बाधा आयेगी।

    A)
    Argument I is strong / तर्क I प्रभावशाली है

    B)
    Argument II is strong / तर्क II प्रभावशाली है

    C)
    Arguments I and II are strong / तर्क I और II प्रभावशाली है

    D)
    Neither argument I nor II is strong / न तो तर्क I और न ही II प्रभाावशाली है

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) .
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two arguments I and II. Consider the arguments and decide which is/are strong. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश& निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और नीचे दो तर्क I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये तर्कों पर विचार करके तय करना है कि कौन-सा/से तर्क प्रभावशाली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement:  Children below 6 years cannot be admitted to Class I in many States.
    Argument I: The child should have the necessary mental and physical growth.
    Argument II: The child should be with their parents in the initial years.
    कथनः बहुत-से राज्यों में 6 वर्ष की आयु से कम के बच्चों को कक्षा I में भर्ती नहीं किया जा सकता है।
    तर्क I: बच्चे में आवष्यक मानसिक और शारीरिक विकास होना चाहिए
    तर्क II: प्रारंभिक वर्षों में बच्चे को अपने माता-पिता के साथ होना चाहिए।

    A)
    Argument I is strong / तर्क I प्रभावशाली है

    B)
    Argument II is strong / तर्क II प्रभावशाली है

    C)
    Arguments I and II are strong / तर्क I और II प्रभावशाली है

    D)
    Neither argument I nor II is strona / न तो तर्क I और न ही II प्रभाावशाली है

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) 
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two arguments I and II. Consider the arguments and decide which is/are strong. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश- निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और नीचे दो तर्क I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये तर्कों पर विचार करके तय करना है कि कौन-सा/से तर्क प्रभावशाली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement: Should education be made compulsory for all children up to Class XII?
    Argument I: No, industries employing school dropped-out children will be affected.
    Argument II: Yes, school education forms the basis for higher education and a better future.
    कथनः क्या शिक्षा को कक्षा XII तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य कर देना चाहिए?
    तर्क I: नहीं, इससे विद्यालय की शिक्षा को बीच में ही छोड़ने वाल बच्चों को रोजगार देने वाले उद्योग पर प्रभाव पडे़गा।
    तर्क II: हाँ, विद्यालय की शिक्षा, उच्च शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए आधार बनाती है।
     

    A)
    Argument I is strong / तर्क I प्रभावशाली है

    B)
    Argument II is strong / तर्क II प्रभावशाली है

    C)
    Arguments I and II are strong / तर्क I और II प्रभावशाली है

    D)
    Neither argument I nor II is strong / न तो तर्क I और न ही II प्रभाावशाली है

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) .
    Consider the numbers bearing certain relation- ship among themselves along the columns in the table be low:
    नीचे दी गई तालिका के स्तंभों के अंको में एक निश्चित संबंध पर विचार कीजिएः 
    6 18 15
    4 3 X
    3 2 5
    8 27 9
    Which one of the following numbers is the missing number indicated aboveby 'x'?
    कौन-सा अंक ‘x’ के स्थान पर लुप्त हैं?
     

    A)
    11

    B)
    2

    C)
    6

    D)
    3

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) 
    Which one of the following figures is the odd one?
    निम्न चित्रों में से कौन-सा एक बेमेल है?

    A)
    1

    B)
    2

    C)
    3

    D)
    4

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) 
    The figure (P), (Q), (R), (S) have certain common features. Idenitify a figure amongst the figures (1), (2), (3), (4) which has those similar common features.
    चित्र (P), (Q), (R), (S) में एक विशेष लक्षण की समानता है। नीचे चित्र (1), (2), (3), (4) में से किसी एक चित्र की पहचान कीजिए, जिसमें उसी लक्षण की समानता हो।
     

    A)
    1

    B)
    2

    C)
    3

    D)
    d

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) 
    Identify the correct vertical mirror image of the following word;
    निम्नलिखित शब्द की एक ऊद्धकार दर्पण में प्रतिबम्ब को पहचानिए।

    A)

    B)

    C)

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) Consider that (i) Abhay is taller than Bhaskar; (ii) Chandra is taller than, (iii) Eswar is taller than Chandra, and Dhiraj is the tallest of all. If they are made to sit in the above order of their heights, who will occupy the mid & position? मान लीजिए कि (i) अभय, भास्कर से लंबा है; (ii) चंद्र अभय से लंबा है; (iii) ईश्वर, चंद से लंबा है, और धीरज सबसे लंबा है। यदि इन सबको उनकी लंबाई के अनुसार बैठाया जाता है, तो मध्य स्थान पर कौन बैठेगा?

    A)
    Abhay / अभय

    B)
    Bhaskar / भास्कर

    C)
    Chandra / चंद्र

    D)
    Dhiraj / धीरज

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) 
    When a dice has been thrown four times, it produces the following result:
    जब एक पाँसे को चार बार फेंका जाता हैं, तो प्रत्येक बार निम्न परिणाम आते है।
    Which one of the following numbers appears opposite to the number ‘3’ in the dice?
    निम्न संख्याओं में से कौन-सी संख्या पाँसे में ‘3’ के विपरीत पार्श्व में हैं?
     

    A)
    1

    B)
    4

    C)
    5

    D)
    6

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) In a certain code language, DAM is written as WZN. How will TABLE be written in the same code? एक विशेष संकेत भाषा में DAM को WZN लिखा जाता हैं उसी संकेत भाषा में TABLE को कैसे लिखा जायेगा।

    A)
    GZYOV

    B)
    EYXNU

    C)
    FZXNU

    D)
    HZANW

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) 
    Directions: Anwer Question Nos. 50 to 53 based on the following information.
    There are two families enjoying dinner around a round table, facing its centre. The distance between any neighbouring people is same. The details of the two families are as follows:
    निर्देश: निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न सं. 50 से 53 का उत्तर दीजिए।
    दो परिवार के लोग एक गोल मेज के चारों तरफ बैठकर रात के खाने का आनंद ले रहे हैं। ये सब लोग इस प्रकार से बैठे है कि सबका मुख मेज के केन्द्र की तरफ है और किसी भी दो बगल के लोगों के बीच की दूरी एकसमान है। दोनों परिवारों का विवरण नीचे दिया गया है।
    Family I: Arun (Husband) Asha (Wife) Arup (Son) Anjali (Daughter)
    Family II: Bhaskar (Husband) Beena (Wife) Biju (Son) Brinda (Daughter)
                           
    परिवार I: अरुण (पति) आशा (पत्नी) अरूप (पुत्र) अंजली (पुत्री)
    परिवार II: भास्कार (पति) बीना (पत्नी) बीजू (पुत्र) बृंदा (पुत्री)
                      
    The above people are sitting with the following details:
    Arun is sitting diametrically opposite to Bhaskar
    Asha is sitting diametrically opposite to Beena
    Asha is sitting at the Eastmost position aaround the table
    Bhaskar is sitting just to the right of his wife
    The sons are sitting next to their fathers.
    The daughters are sitting next to her to her mothers.
    ऊपर के लोगों के बैठने का विवरण निम्नलिखित हैः
    अरुण और भास्कर ठीक आमने-सामने बैठ हैं
    आशा और बीना ठीक आमने-सामने बैठी है
    आशा मेज के सबसे पूर्वी स्थान पर बैठी है
    भास्कर अपनी पत्नी के ठीक दाहिनी तरफ बैठा है
    पुत्र अपने-अपने पिताओं के बगल में बैठे हैं
    पुत्रियाँ अपनी-अपनी माताओं के बगल में बैठी है।
    Who is sitting at the Northmost point of the table?
    मेज के सबसे ऊपरी स्थान पर कौन बैठा हैं\

    A)
    Biju / बीजू

    B)
    Arup / अरूप

    C)
    Bhaskar / भास्कर

    D)
    Arun/ अरुण

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    Directions: Anwer Question Nos. 50 to 53 based on the following information.
    There are two families enjoying dinner around a round table, facing its centre. The distance between any neighbouring people is same. The details of the two families are as follows:
    निर्देश: निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न सं. 50 से 53 का उत्तर दीजिए।
    दो परिवार के लोग एक गोल मेज के चारों तरफ बैठकर रात के खाने का आनंद ले रहे हैं। ये सब लोग इस प्रकार से बैठे है कि सबका मुख मेज के केन्द्र की तरफ है और किसी भी दो बगल के लोगों के बीच की दूरी एकसमान है। दोनों परिवारों का विवरण नीचे दिया गया है।
               
    Family I: Arun (Husband) Asha (Wife) Arup (Son) Anjali (Daughter)
    Family II: Bhaskar (Husband) Beena (Wife) Biju (Son) Brinda (Daughter)
                           
    परिवार I: अरुण (पति) आशा (पत्नी) अरूप (पुत्र) अंजली (पुत्री)
    परिवार II: भास्कार (पति) बीना (पत्नी) बीजू (पुत्र) बृंदा (पुत्री)
                      
    The above people are sitting with the following details:
    Arun is sitting diametrically opposite to Bhaskar
    Asha is sitting diametrically opposite to Beena
    Asha is sitting at the Eastmost position aaround the table
    Bhaskar is sitting just to the right of his wife
    The sons are sitting next to their fathers.
    The daughters are sitting next to her to her mothers.
    ऊपर के लोगों के बैठने का विवरण निम्नलिखित हैः
    अरुण और भास्कर ठीक आमने-सामने बैठ हैं
    आशा और बीना ठीक आमने-सामने बैठी है
    आशा मेज के सबसे पूर्वी स्थान पर बैठी है
    भास्कर अपनी पत्नी के ठीक दाहिनी तरफ बैठा है
    पुत्र अपने-अपने पिताओं के बगल में बैठे हैं
    पुत्रियाँ अपनी-अपनी माताओं के बगल में बैठी है।
    Who is sitting to the right of Biju?
    बीजू के दाहिनी तरफ कौन बैठा है\

    A)
    Anjali / अंजली

    B)
    Brinda / बृंदा

    C)
    Arun / अरुण

    D)
    Bhaskar / भास्कर

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    Directions: Anwer Question Nos. 50 to 53 based on the following information.
    There are two families enjoying dinner around a round table, facing its centre. The distance between any neighbouring people is same. The details of the two families are as follows:
    निर्देश: निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न सं. 50 से 53 का उत्तर दीजिए।
    दो परिवार के लोग एक गोल मेज के चारों तरफ बैठकर रात के खाने का आनंद ले रहे हैं। ये सब लोग इस प्रकार से बैठे है कि सबका मुख मेज के केन्द्र की तरफ है और किसी भी दो बगल के लोगों के बीच की दूरी एकसमान है। दोनों परिवारों का विवरण नीचे दिया गया है।
               
    Family I: Arun (Husband) Asha (Wife) Arup (Son) Anjali (Daughter)
    Family II: Bhaskar (Husband) Beena (Wife) Biju (Son) Brinda (Daughter)
                           
    परिवार I: अरुण (पति) आशा (पत्नी) अरूप (पुत्र) अंजली (पुत्री)
    परिवार II: भास्कार (पति) बीना (पत्नी) बीजू (पुत्र) बृंदा (पुत्री)
                      
    The above people are sitting with the following details:
    Arun is sitting diametrically opposite to Bhaskar
    Asha is sitting diametrically opposite to Beena
    Asha is sitting at the Eastmost position aaround the table
    Bhaskar is sitting just to the right of his wife
    The sons are sitting next to their fathers.
    The daughters are sitting next to her to her mothers.
    ऊपर के लोगों के बैठने का विवरण निम्नलिखित हैः
    अरुण और भास्कर ठीक आमने-सामने बैठ हैं
    आशा और बीना ठीक आमने-सामने बैठी है
    आशा मेज के सबसे पूर्वी स्थान पर बैठी है
    भास्कर अपनी पत्नी के ठीक दाहिनी तरफ बैठा है
    पुत्र अपने-अपने पिताओं के बगल में बैठे हैं
    पुत्रियाँ अपनी-अपनी माताओं के बगल में बैठी है।
    The immediate Bhaskar are
    भास्कर के ठीक बगल में बैठै लोग हैं।

    A)
    Biju and Asha / बीजू और आषा

    B)
    Biju and Beena / बीजू और बीना

    C)
    Arup and Beena / अरूप और बीना

    D)
    Biju and Brinda / बीजू और बृंदा

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 
    Directions: Anwer Question Nos. 50 to 53 based on the following information.
    There are two families enjoying dinner around a round table, facing its centre. The distance between any neighbouring people is same. The details of the two families are as follows:
    निर्देश: निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न सं. 50 से 53 का उत्तर दीजिए।
    दो परिवार के लोग एक गोल मेज के चारों तरफ बैठकर रात के खाने का आनंद ले रहे हैं। ये सब लोग इस प्रकार से बैठे है कि सबका मुख मेज के केन्द्र की तरफ है और किसी भी दो बगल के लोगों के बीच की दूरी एकसमान है। दोनों परिवारों का विवरण नीचे दिया गया है।
               
    Family I: Arun (Husband) Asha (Wife) Arup (Son) Anjali (Daughter)
    Family II: Bhaskar (Husband) Beena (Wife) Biju (Son) Brinda (Daughter)
                           
    परिवार I: अरुण (पति) आशा (पत्नी) अरूप (पुत्र) अंजली (पुत्री)
    परिवार II: भास्कार (पति) बीना (पत्नी) बीजू (पुत्र) बृंदा (पुत्री)
                      
    The above people are sitting with the following details:
    Arun is sitting diametrically opposite to Bhaskar
    Asha is sitting diametrically opposite to Beena
    Asha is sitting at the Eastmost position aaround the table
    Bhaskar is sitting just to the right of his wife
    The sons are sitting next to their fathers.
    The daughters are sitting next to her to her mothers.
    ऊपर के लोगों के बैठने का विवरण निम्नलिखित हैः
    अरुण और भास्कर ठीक आमने-सामने बैठ हैं
    आशा और बीना ठीक आमने-सामने बैठी है
    आशा मेज के सबसे पूर्वी स्थान पर बैठी है
    भास्कर अपनी पत्नी के ठीक दाहिनी तरफ बैठा है
    पुत्र अपने-अपने पिताओं के बगल में बैठे हैं
    पुत्रियाँ अपनी-अपनी माताओं के बगल में बैठी है।
    Who is sitting in the exact North – East direction of Beena?
    बीना के ठीक उत्तर-पूर्व दिशा में कौन बैठा है?
     

    A)
    Arup / अरूप

    B)
    Biju / बीजू

    C)
    Anjali / अंजली

    D)
    Brinda / बृंदा

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) A circular clock has all the three hands-hour, minute and second. All the three hands coincide at 12:00 hours. What is the angle, in degrees, between the hour and second hands st 12 : 10 hours? एक गोल डायल वाली घड़ी, मिनट और सेकंड की तीन सुइयाँ है। तीनों सुइयाँ हैं। तीनों सुइयाँ 12:00 बजे ठीक एक के ऊपर एक होती है। 12:10 बजे घंटा और सेकंड वाली सुइयों के बीच का कोण कितने डिग्री होगा?

    A)
    25

    B)
    2

    C)
    5

    D)
    55

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) Kanchan is standing at a point A and his friend Kumar, is standing at a point B, which is exactly in the East direction of Kanchan. Kanchan starts walking straight in the North direction. At the same time, Kumar also starts walking straight at double the speed of Kanchan. Both Kanchan and Kumar meet each other after Kanchan haswalked 5 km. The distance between A and B is equal to: A पर खड़ा है और उसका मित्र कुमार बिंदु B पर खड़ा है, जो कंचन के ठीक पूर्वा दिशा में है। कंचन सीधे उत्तर दिशा की ओर चलना आरंभ करता है। ठीक उसी समय कुमार भी कंचन की दुगनी गति से सीधे चलना आरंभ कर देता है। कंचन के 5 किमी. मी. चलने के बाद, कंचन और कुमार दोनों एक-दूसरे से मिल जाते हैं। A और B के बीच की दूरी कितनी है?

    A)
    km /  किमी.

    B)
    km /  किमी.

    C)
    km /  किमी.

    D)
    km /  किमी.

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) If                      ,                      ,                       ,                       यदि                      ]                      ]                       ]                      

    A)
    20

    B)
    18

    C)
    24

    D)
    35

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) 
    Direction: Answer Question Nos. 57 and 58, based on the following information. Six persons (A, B, C, D, E and F) read a novel, for which there is only one copy with them. Therefore, only one person can read the novel at a time. The following are observed in the way are reading this novel –
    निर्देश: निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न सं. 57 और 58 का उत्तर दीजिए।
    छः व्यक्ति (A, B, C, D, E और F) एक उपन्यास को पढ़ते हैं, लेकिन उनके पास पुस्तक की केवल एक ही प्रति है। इसलिए उपन्यास को एक समय, एक ही व्यक्ति है। उनके उपन्यास को पढ़ने की विधि को ध्यान से देखने पर निम्नलिखित बातें सामने आती हैं।
    Two persons have read the novel before E
    C gives the novel to the last person
    Before F reads, B and D have already finished reading the novel
    There are three persons who have read the book between A and F
    A does not receive the novel from D
    दो व्यक्तियों ने E से पहले उपन्यास को पढ़ लिया है।
    C अंतिम व्यक्ति को उपन्यास देता है-
    F के पढ़ने के पहले B और D ने उपन्यास को पढ़ना समाप्त कर दिया है
    A और D के बीच तीन व्यक्ति हैं, जो पुस्तक पढ़ चुके हैं
    A को D से उपन्यास नहीं मिलता।
    Who is the first person to read the novel?
    उपन्यास को पढ़ने वाला पहला व्यक्ति कौन है?
     

    A)
    D

    B)
    A

    C)
    B

    D)
    F

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) 
    Direction: Answer Question Nos. 57 and 58, based on the following information. Six persons (A, B, C, D, E and F) read a novel, for which there is only one copy with them. Therefore, only one person can read the novel at a time. The following are observed in the way are reading this novel –
    निर्देश: निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न सं. 57 और 58 का उत्तर दीजिए।
    छः व्यक्ति (A, B, C, D, E और F) एक उपन्यास को पढ़ते हैं, लेकिन उनके पास पुस्तक की केवल एक ही प्रति है। इसलिए उपन्यास को एक समय, एक ही व्यक्ति है। उनके उपन्यास को पढ़ने की विधि को ध्यान से देखने पर निम्नलिखित बातें सामने आती हैं।
    Two persons have read the novel before E
    C gives the novel to the last person
    Before F reads, B and D have already finished reading the novel
    There are three persons who have read the book between A and F
    A does not receive the novel from D
    दो व्यक्तियों ने E से पहले उपन्यास को पढ़ लिया है।
    C अंतिम व्यक्ति को उपन्यास देता है-
    F के पढ़ने के पहले B और D ने उपन्यास को पढ़ना समाप्त कर दिया है
    A और D के बीच तीन व्यक्ति हैं, जो पुस्तक पढ़ चुके हैं
    A को D से उपन्यास नहीं मिलता।
    Who is the fourth person to read the novel?
    उपन्यास को पढ़ने वाला चौथा व्यक्ति कौन था?
     

    A)
    D

    B)
    A

    C)
    B

    D)
    F

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) Today, the age of the father is twice that of his son. Twenty years later, father will be thrice his son's age today. What is the age of the son today? आज, पिता की उम्र अपने पुत्र की उम्र से दोगुनी है। बीस साल बाद पिता की उम्र, पुत्र की आज की उम्र से तीन गुनी होग जायेगी। आज पुत्र की उम्र कितने वर्ष है\

    A)
    10 years /10 वर्ष

    B)
    20 years /20 वर्ष

    C)
    30 years /30 वर्ष

    D)
    40 years /40 वर्ष

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) A special dice is made such that each side has one of the number from 1 to 6 marked on it. This dice comes to rest after being thrown. In this position, it is observed that all the numbers on the sides, other than the top and bottom of the dice, add up to a value equal to 10. The numbers on the top and bottom of the dice will be: एक विशेष पाँसा इस प्रकार से बनाया गया है कि प्रत्येक पार्श्व पर 1 से 6 तक की संख्याओं में से एक संख्या अंकित है। इस पाँसे को फेंकने के बाद यह स्थिर हो जाता है। इस स्थिति में यह देखा गया कि ऊपर और नीचे वाले पार्श्व को छोड़कर सभी पार्श्वो की संख्याओं का योग 10 के बराबर आता है। पाँसे के ऊपर और नीचे वाले पार्श्वो पर कौन-सी संख्याएँ होंगी?

    A)
    4 and 5

    B)
    4 and 6

    C)
    5 and 6

    D)
    2 and 6

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) An office has odd number of cabins. In each cabin, there are fans and bulbs fitted. The num- ber of bulbs in each cabin is twice the number of fans in the cabin. All cabins have the same num- ber of bulbs. The total number of bulbs and fans in all the cabins together is equal to thirty. How many cabins there in the office? एक कार्यालय में कक्षों की संख्या संख्या विषम हैं। हर एक कक्ष में पंखे एवं बल्ब लगे हैं। हर एक कक्ष में लगे बल्बों की संख्या, उस कक्ष में लगे पंखो की संख्या की दुगनी है। सारे कक्षों में बल्बों की संख्या समान है। सारे कक्षों के कुल पंखों व बल्बों की संख्या मिलाकर तीस है। कार्यालय में कुल कक्षों की संख्या कितनी है?

    A)
    3

    B)
    5

    C)
    7

    D)
    9

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) A picture on a page was reduced on a Xerox copier to 75% of its original size and this copy was then reduced by 20%. What percentage of the size of the original picture was the final copy? जिरॉक्स मषीन से एक पेज पर बने एक चित्र को मूल आकार से कम करके 75 प्रतिशत कर दिया गया। इस प्रतिलिपि को फिर 20 प्रतिशत और छोटा किया गया। अंतिम प्रतिलिपि में मूल चित्र के कितने प्रतिशत का आकार था?

    A)
    15

    B)
    10

    C)
    12

    D)
    18

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) The square root of a two-digit number gives a prime number. The sum of the two digits of such a number is equal to एक दो अंकीय संख्या का वर्गमूल लेने पर रूढ़ संख्या आती है। ऐसी संख्या के दोनों अंको का योग है-

    A)
    8

    B)
    13

    C)
    10

    D)
    15

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) The sum of five consecutive numbers is greater than 665 but less than 675. The sum of the even numbers in the above set of five numbers is equal to एक के बाद एक आने वाली पाँच संख्याओ का योग 665 से अधिक लेकिन 675 से कम है। इन पाँच संख्याओं के सेट में सम संख्याओं का योग है?

    A)
    406

    B)
    404

    C)
    402

    D)
    400

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) A basket contains red and blue balls. From this basket, if one'each of red and blue balls are re- moved, it is observed that in the remaining balls, the red balls are twice in number to that of the blue balls. From these remaining balls, three each of red and blue balls are further removed, after which it is observed that the number of the final remaining red balls is thrice that of the remaining blue balls. The number of blue balls in the starting basket is equal to: एक टोकरी में लाल और नीली गेंदें हैं। इस टोकरी में से यदि एक लाल और एक नीली गेंद निकाल दी जाये, तो शेष गेंदों में लाल गेंदों की संख्या नीली गेंदों की संख्या से दुगनी हो जाती है। इसके बाद बची हुई गेंदों में से 3 लाल और 3 नीली गेंदें और निकाल दी जाती हैं। अवशेष लाल गेंदों की अंतिम संख्या, शेष नीली गेंदों की अंतिम संख्या से तीन गुनी पायी जाती है। टोकरी की आरंभिक स्थिति में नीली गेंदों की संख्या है?

    A)
    7

    B)
    13

    C)
    14

    D)
    26

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) A lake: supplies water to a town. In the first and the second month, it is observed that the town consumes the same amount of water. For the next four months, the monthly rate of consumption of thp water is reduced by half as compared to ttie first two months. After this, it is observed that the remaining water in the lake is half of the initial starting volume. The ratio of the water consumed in the second month to the starting capacity of the lake is equal to: एक झील से एक शहर को जल आपूर्ति होती है। यह देखा गया है कि पहले और दूसरे महीने में शहर एक ही मात्रा में जल का उपभोग करता है। अगले चार महीनों में जल उपभोग की मासिक दर, पहले दो महीनों की तुलना में आधी रह जाती है। इसके बाद यह पर्यवेक्षित किया गया कि झील में शेष जल, आरंभिक मूल आयतन का आधा है। दूसरे महीने में उपभोग किये गये जल और झील के आरंभिक जल के आयतन का अनुपात हैः

    A)
    \[\frac{1}{6}\]

    B)
    \[\frac{1}{8}\]

    C)
    \[\frac{1}{12}\]

    D)
    \[\frac{1}{10}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) The difference between cube and square of a number is observed to be square of twice of it- self. The number is: किसी संख्या के घन और वर्ग में अंतर, उसकी दुगनी संख्या के वर्ग के बराबर देखी गई। संख्या है।

    A)
    4

    B)
    5

    C)
    6

    D)
    8

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) Ramesh spends 40% of his monthly salary on food. Out of the remaining money left with him, he spends 10% on phone bill, 20% on electricity bill and 10% on laundry bill. After all the expen- diture, he has Rs.7,200 left with him. Ramesh's monthly salary is equal to: रमेश अपनी मासिक आय 40% आहार पर खर्च करता है। अपने पास बचे शेष धन से वह 10% फोन के बिल पर 20% बिजली के बिल पर और 10% कपड़े धुलाई के बिल पर खर्च करता है। इन सब खर्चो के बाद उसके पास 7,200 रूपये बच जाते हैं। रमेष की मासिक आय है।

    A)
    Rs.16,364

    B)
    Rs.36,000

    C)
     Rs.20,000

    D)
    Rs.22,909

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) A clock is currently marked at a price, which is 20% more than its actual manufacturing cost. If a shopkeeper decides to sell the clock at a price which is 10% lesser than the marked price, what is the percentage of shopkeeper makes? एक घड़ी का वर्तमान चिह्नित मूल्य उसकी असली निर्माण लागत से 20% अधिक है। यदि दुकानदार घड़ी को चिह्नित मूल्य से 10% कम कीमत पर बेचने का निर्णय लेता है, तो दुकानदार कितने प्रतिशत लाभ कमायेगा?

    A)
    8

    B)
    12

    C)
    10

    D)
    14

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) A sequence of three numbers is generated suchthat the next number in the sequence is square of the previous number. The total of all these, three numbers in the sequence has a magnitude between 50 and 99. The magnitude of the ratio between the first and the second digit of the total is equal to: तीन संख्याओं का एक अनुक्रम इस प्रकार से बनाया गया है कि अनुक्रम की अगली संख्या, पिछली संख्या का वर्ग है। इस अनुक्रम में तीन संख्याओं के कुल योग का परिमाप 50 और 99 के बीच में है। योग के पहले और दूसरे अंको के अनुपात का परिमाण कितना है?

    A)
    2

    B)
    0.5

    C)
    3

    D)
    0.33

    View Answer play_arrow
  • question_answer71) The average weight of four persons P, Q, R and S is equal to 40 kg. Q weighs twice of E S weighs 10 kg less than R and the weight difference between Q and R is equal to 55 kg. The weights of P and S, in kg, respectively are: चार व्यक्तियों P, Q, R और S का औसत भार 40 कि.ग्रा. है। Q का भार P से दुगना, S का भार R से 10 किग्रा. कम और Q तथा R के भार मे अंतर 55 किग्रा. है। P और S का किग्रा. में भार है, क्रमश:

    A)
    15 and 40

    B)
    40 and 15

    C)
    25 and 80

    D)
    80 and 25

    View Answer play_arrow
  • question_answer72) The average marks of a class are 40.On remov- ing one student from the class, it is found that the new average marks of the class are 30. It is also observed that the total marks of these remaining students are 60% of the total of the full class. The total number of students in the class is equal to: एक कक्षा का औसत अंक 40 है। कक्षा के एक छात्र को हटाने पर यह पाया गया कि कक्षा का नया औसत 30 हो जाता है। यह भी देखा गया कि इन बचे हुए छात्रों के अंकों का कुल योग, पूर्ण कक्षा के कुल योग का 60% है। कक्षा में कुल छात्रों की संख्या है।

    A)
    10

    B)
    8

    C)
    5

    D)
    4

    View Answer play_arrow
  • question_answer73) In a solution prepared by a chemist, the volume of water is 30% of the total volume. On adding 5 litres of water to the above solution, it is ob- served that the volume of the water increases to 40%. How much water, in litres, was there in the original solution? एक रसायन-विज्ञानी द्वारा एक घोल तैयार किया गया, जिसमें जल का आयतन, कुल आयतन का 30% है। इस घोल में 5 लीटर जल डालने पर यह देखा गया कि जल का आयतन बढ़कर 40% हो गया है। प्रारंभिक घोल मे जल कितने लीटर था?

    A)
    35

    B)
    30

    C)
    14

    D)
    9

    View Answer play_arrow
  • question_answer74) 
    Directions: Answers Questions Nos. 74 to 78, after studying the  following pie chart which gievs the typical monthly budger of a family earning Rs.36,000 per month.
    निर्देश: प्रश्न संख्या 74 से 78 का उत्तर निम्नलिखित पाई चार्ट का अध्ययन करने के बाद दीजिए। यह पाई चार्ट Rs.36,000 मासिक आय वाले परिवार के प्रतीकात्मक मासिक बजट को दिखाता है।
    What is the difference in the amounts budgeted for the food and medical expenses?
    आहार और चिकित्सा के खर्चे के लिए बजट की राशियों का अंतर कितना है?
     

    A)
    Rs.18,000

    B)
    Rs.14,400

    C)
    Rs.5,400

    D)
    Rs.9,000

    View Answer play_arrow
  • question_answer75) 
    Directions: Answers Questions Nos. 74 to 78, after studying the following pie chart which gievs the typical monthly budger of a family earning Rs.36,000 per month.
    निर्देश: प्रश्न संख्या 74 से 78 का उत्तर निम्नलिखित पाई चार्ट का अध्ययन करने के बाद दीजिए। यह पाई चार्ट Rs.36,000 मासिक आय वाले परिवार के प्रतीकात्मक मासिक बजट को दिखाता है।
    The family spent Rs.3800 on telephone bill in the current month. Assuming that all the other ex- penses are same as budgeted amount, how much money the family has saved/invested in this cur- rent month?
    उस परिवार ने वर्तमान महीने में टेलीफोन बिल पर Rs.3,800 खर्च किए। मान लीजिए बाकी सभी खर्चे यदि बजट के अनुसार हैं, तो परिवार ने इस वर्तमान महीने में कितने रुपये बचत/निवेश किए?
     

    A)
    Rs.2,000

    B)
    Rs.1,200

    C)
    Rs.2,800

    D)
    Rs.7,200

    View Answer play_arrow
  • question_answer76) 
    Directions: Answers Questions Nos. 74 to 78, after studying the following pie chart which gievs the typical monthly budger of a family earning Rs.36,000 per month.
    निर्देश: प्रश्न संख्या 74 से 78 का उत्तर निम्नलिखित पाई चार्ट का अध्ययन करने के बाद दीजिए। यह पाई चार्ट Rs. 36,000 मासिक आय वाले परिवार के प्रतीकात्मक मासिक बजट को दिखाता है।
    The family spent Rs.4,500 on food on a particular month. What percentage of the budgeted amount for food has the family spent on that month?
    किसी विशेष महीने में उस परिवार ने Rs. 4,500 आहार पर खर्च किए। इस माह बजट राशि का कितना प्रतिशत आहार पर खर्च किया गया?
     

    A)
    40

    B)
    50

    C)
    60

    D)
    80

    View Answer play_arrow
  • question_answer77) 
    Directions: Answers Questions Nos. 74 to 78, after studying the following pie chart which gievs the typical monthly budger of a family earning Rs.36,000 per month.
    निर्देश: प्रश्न संख्या 74 से 78 का उत्तर निम्नलिखित पाई चार्ट का अध्ययन करने के बाद दीजिए। यह पाई चार्ट Rs.36,000 मासिक आय वाले परिवार के प्रतीकात्मक मासिक बजट को दिखाता है।
    The family spent only 80% of the budgeted amount on entertainment during a particular month, which is equal to:
    किसी विशेष महीने में उस परिवार ने मनोरंजन की बजट राशि का केवल 80% खर्च किया, तो व्यय है।
     

    A)
    Rs 4,600

    B)
    Rs 4,000

    C)
    Rs 14,400

    D)
    Rs 14,600

    View Answer play_arrow
  • question_answer78) 
    Directions: Answers Questions Nos. 74 to 78, after studying the following pie chart which gievs the typical monthly budger of a family earning Rs.36,000 per month.
    निर्देश: प्रश्न संख्या 74 से 78 का उत्तर निम्नलिखित पाई चार्ट का अध्ययन करने के बाद दीजिए। यह पाई चार्ट Rs36,000 मासिक आय वाले परिवार के प्रतीकात्मक मासिक बजट को दिखाता है।
    For the month of November, the family salary increases by an amount equal to the combined budgeted amount for house rent, children education and telephone bill from the earlier month. During November, the family spends exactly the budgeted amount on house rent and children education based on the earlier salary, i.e., before the increment. What is the percentage of the amount spent on house rent and children education together in November, based on the increased salary in November?
    नवंबर के महीने में परिवार का वेतन, पिछले महीने के मकान किराया, बच्चों की शिक्षा और टेलीफोन बिल के लिए कुल बजट की राशि के बराबर बढ़ जाता है। नवंबर महीने के दौरान परिवार मकान किराया और बच्चों की शिक्षा के लिए पिछले वेतन (बढ़ने के पहले) पर आधारित बजट राशि के एकदम बराबर खर्च करता है। नवंबर में बढे़ हुए वेतन के आधार पर, मकान किराये ओर बच्चों की शिक्षा पर कुल मिलाकर कितने प्रतिशत व्यय किए गए?
     

    A)
    10

    B)
    15

    C)
    20

    D)
    25

    View Answer play_arrow
  • question_answer79) The square root of a two-digit number is observed to be equal to the sum of the two digits itself. The students in a class are equal to such a two-digit number. Prema's rank in the class is such that the number of students below her is four times the number of students above her. Prema's rank in the class is: किसी दो अंकीय संख्या का वर्गमूल, उसके दोनों अंको के जोड़ के बराबर है। एक कक्षा के कुल विद्यार्थियों की संख्या ऐसी ही दो अंकीय संख्या है। कक्षा में प्रेमा का स्थान ऐसा है कि उसके नीचे के विद्यार्थियों की संख्या, उसके ऊपर के विद्यार्थियों की संख्या की चार गुनी है। कक्षा में प्रेमा का स्थान है।

    A)
    13

    B)
    15

    C)
    17

    D)
    19

    View Answer play_arrow
  • question_answer80) Varun travels a distance of 5 km at a speed of 30 km/hour. Then he travels the next 10 km at a speed of 40 km/hour. Finally he travels the next 35 km at a speed of 60 km/hour. What is the average speed of Varun, in km/hour, for the entire travel? वरुण 5 कि.मी. की दूरी 30 कि.मी. प्रति घंटा की चाल से तय करता है। फिर अगले 10 कि.मी. की दूरी वह 40 किमी. प्रति घंटा की चाल से तय करता है। अंततः वह आखिरी 35 कि.मी. की दूरी 60 किमी. प्रति घंटा की चाल से तय करता है। पूरी यात्रा के दौरान वरुण की औसत चाल, किमी. प्रति घंटा में, है।

    A)
    35

    B)
    40

    C)
    45

    D)
    50

    View Answer play_arrow
  • question_answer81) 
    निर्देश: - दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-1
    किसी भी देश की प्रगति वैज्ञानिक उपलब्धियों के सहारे किए गए औद्योगिकीकरण पर निर्भर है। यही किसी भी उन्नत देश की कसौटी मानी जाती है। जहाँ पर पूर्ण रूप से औद्योगिकीकरण नहीं हुआ है, वहाँ उसी अनुपात में गरीबी और पिछड़ापन रहता है। विज्ञान ने मानव को पूरी तरह बदल दिया है, उसे भौतिक स्तर पर समुन्न्त बनाया है, परन्तु एक सत्य यह भी है कि हमें नाना प्रकार की भौतिक सुविधाएँ देकर उसने हमारी कोमल मानवीय संवेनाओं को नष्ट कर दिया है। अगर ऐसा ही होता रहा तो क्या हम ईमानदारी से अपने को मानव कह पाएँगे।
    विज्ञान हमें क्या देता है?
     

    A)
    सामाजिक उपलब्धियाँ    

    B)
    भौतिक उपलब्धियाँ

    C)
    आध्यात्मिक उपलब्धियाँ  

    D)
    राजनैतिक उपलब्धियाँ

    View Answer play_arrow
  • question_answer82) 
    निर्देश: - दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-1
    किसी भी देश की प्रगति वैज्ञानिक उपलब्धियों के सहारे किए गए औद्योगिकीकरण पर निर्भर है। यही किसी भी उन्नत देश की कसौटी मानी जाती है। जहाँ पर पूर्ण रूप से औद्योगिकीकरण नहीं हुआ है, वहाँ उसी अनुपात में गरीबी और पिछड़ापन रहता है। विज्ञान ने मानव को पूरी तरह बदल दिया है, उसे भौतिक स्तर पर समुन्न्त बनाया है, परन्तु एक सत्य यह भी है कि हमें नाना प्रकार की भौतिक सुविधाएँ देकर उसने हमारी कोमल मानवीय संवेनाओं को नष्ट कर दिया है। अगर ऐसा ही होता रहा तो क्या हम ईमानदारी से अपने को मानव कह पाएँगे।
    विज्ञान के विकास के साथ-साथ हम क्या खोते जा रहे हैं

    A)
    हिंसा   

    B)
    क्रूरता

    C)
    आध्यात्मिक उपलब्धियाँ  

    D)
    राजनैतिक उपलब्धियाँ

    View Answer play_arrow
  • question_answer83) 
    निर्देश: - दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-1
    किसी भी देश की प्रगति वैज्ञानिक उपलब्धियों के सहारे किए गए औद्योगिकीकरण पर निर्भर है। यही किसी भी उन्नत देश की कसौटी मानी जाती है। जहाँ पर पूर्ण रूप से औद्योगिकीकरण नहीं हुआ है, वहाँ उसी अनुपात में गरीबी और पिछड़ापन रहता है। विज्ञान ने मानव को पूरी तरह बदल दिया है, उसे भौतिक स्तर पर समुन्न्त बनाया है, परन्तु एक सत्य यह भी है कि हमें नाना प्रकार की भौतिक सुविधाएँ देकर उसने हमारी कोमल मानवीय संवेनाओं को नष्ट कर दिया है। अगर ऐसा ही होता रहा तो क्या हम ईमानदारी से अपने को मानव कह पाएँगे।
    किसी भी देश को किसके बल पर उन्नत कहा जा सकता है?
     

    A)
    समाजीकरण

    B)
    औद्योगिकीकरण

    C)
    राजनीतिकरण

    D)
    भूमंडलीयकरण

    View Answer play_arrow
  • question_answer84)       
    निर्देश: - दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-1
    किसी भी देश की प्रगति वैज्ञानिक उपलब्धियों के सहारे किए गए औद्योगिकीकरण पर निर्भर है। यही किसी भी उन्नत देश की कसौटी मानी जाती है। जहाँ पर पूर्ण रूप से औद्योगिकीकरण नहीं हुआ है, वहाँ उसी अनुपात में गरीबी और पिछड़ापन रहता है। विज्ञान ने मानव को पूरी तरह बदल दिया है, उसे भौतिक स्तर पर समुन्न्त बनाया है, परन्तु एक सत्य यह भी है कि हमें नाना प्रकार की भौतिक सुविधाएँ देकर उसने हमारी कोमल मानवीय संवेनाओं को नष्ट कर दिया है। अगर ऐसा ही होता रहा तो क्या हम ईमानदारी से अपने को मानव कह पाएँगे।
    विज्ञान ने मानव को किस प्रकार बदला हैं?
     

    A)
    आंशिक रूप से

    B)
    बहुत हद तक

    C)
    पूर्णा रूप से

    D)
    किसी रूप में नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer85) 
    निर्देश: - दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-1
    किसी भी देश की प्रगति वैज्ञानिक उपलब्धियों के सहारे किए गए औद्योगिकीकरण पर निर्भर है। यही किसी भी उन्नत देश की कसौटी मानी जाती है। जहाँ पर पूर्ण रूप से औद्योगिकीकरण नहीं हुआ है, वहाँ उसी अनुपात में गरीबी और पिछड़ापन रहता है। विज्ञान ने मानव को पूरी तरह बदल दिया है, उसे भौतिक स्तर पर समुन्न्त बनाया है, परन्तु एक सत्य यह भी है कि हमें नाना प्रकार की भौतिक सुविधाएँ देकर उसने हमारी कोमल मानवीय संवेनाओं को नष्ट कर दिया है। अगर ऐसा ही होता रहा तो क्या हम ईमानदारी से अपने को मानव कह पाएँगे।
    गरीबी और पिछडे़पन का मापदंड क्या है?
     

    A)
    सही नेतृत्व का न होना  

    B)
    औद्योगिकीकरण का न होना

    C)
    व्यापारीकरण का न होना 

    D)
    सही समाज का न होना

    View Answer play_arrow
  • question_answer86) 
    निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
    गद्यांश 2
    कालक्रम की दष्टि से 'कला जीवन के लिए’ का सिद्धांत बहुत ही पुराना है। साहित्य सृजन के शुरूआती दौर से ही कला को नैतिक उद्देश्यपूर्ति का साधन बनाया गया है। कला को जीवनोपयोगी मानने संबंधी धारण का प्राधान्य सबसे अधिक पश्चिम में रहा है। जबकि यह धारण आदिकालीन एवं देशातीत है। पश्चिम में कला का आरंभिक स्वरूप उपदेषात्मक रहा, जिसका कारण यह है कि पश्चिम की शास्त्रीय कला धर्म के संरक्षण में पनपी और विकसित हुई। शुद्ध कलावादी दष्टि का इस युग में प्रायः अभाव ही रहा। धर्म से प्रेरित कला साहित्य का उपदेशात्मक होना स्वाभाविक ही है।
    साहित्य सृजन का प्राचीनकाल से किसकी पूर्ति का साधन बनाया गया?
     

    A)
    राजनैतिक उद्देश्य

    B)
    धार्मिक उद्देश्य

    C)
    आध्यात्मिक उद्देश्य

    D)
    नैतिक उद्देश्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer87) 
    निर्देश-दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
    गद्यांश-2
    कालक्रम की दष्टि से 'कला जीवन के लिए’ का सिद्धांत बहुत ही पुराना है। साहित्य सृजन के शुरूआती दौर से ही कला को नैतिक उद्देश्यपूर्ति का साधन बनाया गया है। कला को जीवनोपयोगी मानने संबंधी धारण का प्राधान्य सबसे अधिक पश्चिम में रहा है। जबकि यह धारण आदिकालीन एवं देशातीत है। पश्चिम में कला का आरंभिक स्वरूप उपदेषात्मक रहा, जिसका कारण यह है कि पश्चिम की शास्त्रीय कला धर्म के संरक्षण में पनपी और विकसित हुई। शुद्ध कलावादी दष्टि का इस युग में प्रायः अभाव ही रहा। धर्म से प्रेरित कला-साहित्य का उपदेशात्मक होना स्वाभाविक ही है।
    पश्चिम में कला का प्रारंभिक स्वरूप कैसा रहा?
     

    A)
    आध्यात्मिक

    B)
    उपदेशात्मक

    C)
    कलात्मक

    D)
    शास्त्रीय

    View Answer play_arrow
  • question_answer88) 
    निर्देश-दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
    गद्यांश-2
    कालक्रम की दष्टि से 'कला जीवन के लिए’ का सिद्धांत बहुत ही पुराना है। साहित्य सृजन के शुरूआती दौर से ही कला को नैतिक उद्देश्यपूर्ति का साधन बनाया गया है। कला को जीवनोपयोगी मानने संबंधी धारण का प्राधान्य सबसे अधिक पश्चिम में रहा है। जबकि यह धारण आदिकालीन एवं देशातीत है। पश्चिम में कला का आरंभिक स्वरूप उपदेषात्मक रहा, जिसका कारण यह है कि पश्चिम की शास्त्रीय कला धर्म के संरक्षण में पनपी और विकसित हुई। शुद्ध कलावादी दष्टि का इस युग में प्रायः अभाव ही रहा। धर्म से प्रेरित कला-साहित्य का उपदेशात्मक होना स्वाभाविक ही है।
    पश्चिम की शास्त्रीय कला किसके संरक्षण में विकसित हुई?
     

    A)
    धर्म के संरक्षण में

    B)
        राजनीति के संरक्षण में

    C)
    मानव के संरक्षण में     

    D)
    संतो के संरक्षण में

    View Answer play_arrow
  • question_answer89) 
    निर्देश-दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
    गद्यांश-2
    कालक्रम की दष्टि से 'कला जीवन के लिए’ का सिद्धांत बहुत ही पुराना है। साहित्य सृजन के शुरूआती दौर से ही कला को नैतिक उद्देश्यपूर्ति का साधन बनाया गया है। कला को जीवनोपयोगी मानने संबंधी धारण का प्राधान्य सबसे अधिक पश्चिम में रहा है। जबकि यह धारण आदिकालीन एवं देशातीत है। पश्चिम में कला का आरंभिक स्वरूप उपदेषात्मक रहा, जिसका कारण यह है कि पश्चिम की शास्त्रीय कला धर्म के संरक्षण में पनपी और विकसित हुई। शुद्ध कलावादी दष्टि का इस युग में प्रायः अभाव ही रहा। धर्म से प्रेरित कला-साहित्य का उपदेशात्मक होना स्वाभाविक ही है।
    पश्चिम की कला संबंधी धारणा क्या थी?
     

    A)
    धर्मोपयोगी

    B)
    जीवनोपयोगी

    C)
    समाजोपयोगी

    D)
    अर्थोपयोगी

    View Answer play_arrow
  • question_answer90) 
    निर्देश-दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
    गद्यांश-2
    कालक्रम की दष्टि से 'कला जीवन के लिए’ का सिद्धांत बहुत ही पुराना है। साहित्य सृजन के शुरूआती दौर से ही कला को नैतिक उद्देश्यपूर्ति का साधन बनाया गया है। कला को जीवनोपयोगी मानने संबंधी धारण का प्राधान्य सबसे अधिक पश्चिम में रहा है। जबकि यह धारण आदिकालीन एवं देशातीत है। पश्चिम में कला का आरंभिक स्वरूप उपदेषात्मक रहा, जिसका कारण यह है कि पश्चिम की शास्त्रीय कला धर्म के संरक्षण में पनपी और विकसित हुई। शुद्ध कलावादी दष्टि का इस युग में प्रायः अभाव ही रहा। धर्म से प्रेरित कला-साहित्य का उपदेशात्मक होना स्वाभाविक ही है।
    पश्चिम की कला में किस दृष्टि का अभाव रहा?
     

    A)
    पूँजीवाद

    B)
    माक्र्सवादी

    C)
    कलावादी

    D)
    रसवादी

    View Answer play_arrow
  • question_answer91) 
    निर्देश- दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-3
    हिन्दी के प्रसार के लिए तथा संपूर्ण भारत की एक भाषा के रूप में इसे स्थापित करने के लिए केन्द्रीत स्तर पर बहुत सारे प्रयास किए गए हैं। सन् 1960 में स्थापित केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय की स्थापना की गई तथा सन् 1961 में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग का गठन किया गया। सरकारी कार्यालयों और बैंको में भी हिन्दी में लगातार काम किए जाने के प्रयासों पर जोर दिया गया। कट्टरपंथी भाषायी आंदोलनों के बावजूद दक्षिण भारत में हिन्दी का खूब प्रचार-प्रसार हुआ है। जिसमें हिन्दी सिनेमा और मीडिया का महत्वपूर्णा योगदान है। हिन्दी आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में बोली और समझी जा रही है। फिजी, नेपाल , पाकिस्तान, मॉरीशस और कई अमेरिकी एवं यूरोपीय देशों में हिन्दी को पढ़ाया जा रहा है।
    केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय की स्थापना कब हुई?
     

    A)
    1961

    B)
    1960

    C)
    1958

    D)
    1963

    View Answer play_arrow
  • question_answer92) 
    निर्देश- दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
    गद्यांश 3
    हिन्दी के प्रसार के लिए तथा संपूर्ण भारत की एक भाषा के रूप में इसे स्थापित करने के लिए केन्द्रीत स्तर पर बहुत सारे प्रयास किए गए हैं। सन् 1960 में स्थापित केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय की स्थापना की गई तथा सन् 1961 में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग का गठन किया गया। सरकारी कार्यालयों और बैंको में भी हिन्दी में लगातार काम किए जाने के प्रयासों पर जोर दिया गया। कट्टरपंथी भाषायी आंदोलनों के बावजूद दक्षिण भारत में हिन्दी का खूब प्रचार प्रसार हुआ है। जिसमें हिन्दी सिनेमा और मीडिया का महत्वपूर्णा योगदान है। हिन्दी आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में बोली और समझी जा रही है। फिजी, नेपाल , पाकिस्तान, मॉरीशस और कई अमेरिकी एवं यूरोपीय देशों में हिन्दी को पढ़ाया जा रहा है।
    भाषायी आंदोलनों के बावजूद हिन्दी का प्रचार प्रसार कहाँ हुआ है?
     

    A)
    पूर्वी भारत

    B)
    पश्चिमी भारत

    C)
    पूर्वोत्तर भारत

    D)
    दक्षिण भारत

    View Answer play_arrow
  • question_answer93) 
    निर्देश- दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
    गद्यांश 3
    हिन्दी के प्रसार के लिए तथा संपूर्ण भारत की एक भाषा के रूप में इसे स्थापित करने के लिए केन्द्रीत स्तर पर बहुत सारे प्रयास किए गए हैं। सन् 1960 में स्थापित केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय की स्थापना की गई तथा सन् 1961 में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग का गठन किया गया। सरकारी कार्यालयों और बैंको में भी हिन्दी में लगातार काम किए जाने के प्रयासों पर जोर दिया गया। कट्टरपंथी भाषायी आंदोलनों के बावजूद दक्षिण भारत में हिन्दी का खूब प्रचार प्रसार हुआ है। जिसमें हिन्दी सिनेमा और मीडिया का महत्वपूर्णा योगदान है। हिन्दी आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में बोली और समझी जा रही है। फिजी, नेपाल , पाकिस्तान, मॉरीशस और कई अमेरिकी एवं यूरोपीय देशों में हिन्दी को पढ़ाया जा रहा है।
    हिन्दी के प्रचार प्रसार में किसका महत्वपूर्ण योगदान है?
     

    A)
    समाचार पत्रों का

    B)
        पत्रिकाओं का

    C)
    समाज का     

    D)
    मीडिया और सिनेमा का

    View Answer play_arrow
  • question_answer94) 
    निर्देश- दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-3
    हिन्दी के प्रसार के लिए तथा संपूर्ण भारत की एक भाषा के रूप में इसे स्थापित करने के लिए केन्द्रीत स्तर पर बहुत सारे प्रयास किए गए हैं। सन् 1960 में स्थापित केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय की स्थापना की गई तथा सन् 1961 में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग का गठन किया गया। सरकारी कार्यालयों और बैंको में भी हिन्दी में लगातार काम किए जाने के प्रयासों पर जोर दिया गया। कट्टरपंथी भाषायी आंदोलनों के बावजूद दक्षिण भारत में हिन्दी का खूब प्रचार-प्रसार हुआ है। जिसमें हिन्दी सिनेमा और मीडिया का महत्वपूर्णा योगदान है। हिन्दी आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में बोली और समझी जा रही है। फिजी, नेपाल , पाकिस्तान, मॉरीशस और कई अमेरिकी एवं यूरोपीय देशों में हिन्दी को पढ़ाया जा रहा है।
    वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग का गठन कब हुआ?
     

    A)
    1961

    B)
    1960

    C)
    1958

    D)
    1964

    View Answer play_arrow
  • question_answer95) 
    निर्देश- दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
    गद्यांश 3
    हिन्दी के प्रसार के लिए तथा संपूर्ण भारत की एक भाषा के रूप में इसे स्थापित करने के लिए केन्द्रीत स्तर पर बहुत सारे प्रयास किए गए हैं। सन् 1960 में स्थापित केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय की स्थापना की गई तथा सन् 1961 में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग का गठन किया गया। सरकारी कार्यालयों और बैंको में भी हिन्दी में लगातार काम किए जाने के प्रयासों पर जोर दिया गया। कट्टरपंथी भाषायी आंदोलनों के बावजूद दक्षिण भारत में हिन्दी का खूब प्रचार प्रसार हुआ है। जिसमें हिन्दी सिनेमा और मीडिया का महत्वपूर्णा योगदान है। हिन्दी आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में बोली और समझी जा रही है। फिजी, नेपाल , पाकिस्तान, मॉरीशस और कई अमेरिकी एवं यूरोपीय देशों में हिन्दी को पढ़ाया जा रहा है।
    कौन सा देश भारत के ज्यादा करीब है?
     

    A)
    पाकिस्तान

    B)
    श्रीलंका

    C)
    मॉरीशस

    D)
    अमेरिका

    View Answer play_arrow
  • question_answer96) 
    निर्देश- दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-4
    रोमांटिक और आधुनिक दृष्टिकोणों का एक और अंतर उनके अपने सामाजिक परिवेशों के कारण है। रोमांटिसिज्म का विकास विशेष रूप से उदारतावादी युग में हुआ, जबकि आधुनिकता का उदय प्रजातांत्रिक पद्धतियों के अंतर्गत होता है। उदारतावाद और रोमांटिसिज्म में व्यक्ति की स्वाधीनता का सर्वोपरि महत्व है; प्रजातंत्र इस व्यक्तिगत स्वातंत्र्य को मानते हुए भी सामाजिक दायित्वों को एक स्वीकारात्मक दृष्टि के रूप में लेता है; स्वातन्त्र्य और दायित्व इस पद्धति में अविच्छिन्न मूल्य है। आधुनिकता केा मानने वाला सृजनात्मक मूल्यों के संचरण में विश्वास रखता है।
    रोमांटिसिज्म का विकास किस युग में हुआ?
     

    A)
    पूँजीवादी युग

    B)
    उदारतावादी युग

    C)
    प्रयोगवादी युग

    D)
    प्रगतिवादी युग

    View Answer play_arrow
  • question_answer97) 
    निर्देश- दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-4
    रोमांटिक और आधुनिक दृष्टिकोणों का एक और अंतर उनके अपने सामाजिक परिवेशों के कारण है। रोमांटिसिज्म का विकास विशेष रूप से उदारतावादी युग में हुआ, जबकि आधुनिकता का उदय प्रजातांत्रिक पद्धतियों के अंतर्गत होता है। उदारतावाद और रोमांटिसिज्म में व्यक्ति की स्वाधीनता का सर्वोपरि महत्व है; प्रजातंत्र इस व्यक्तिगत स्वातंत्र्य को मानते हुए भी सामाजिक दायित्वों को एक स्वीकारात्मक दृष्टि के रूप में लेता है; स्वातन्त्र्य और दायित्व इस पद्धति में अविच्छिन्न मूल्य है। आधुनिकता केा मानने वाला सृजनात्मक मूल्यों के संचरण में विश्वास रखता है।
    आधुनिकता का उदय किन पद्धतियों के अंतर्गत हुआ?
     

    A)
    प्रजातांत्रिक

    B)
    लोकतांत्रिक

    C)
    तानाशाही

    D)
    राजशाही

    View Answer play_arrow
  • question_answer98) 
    निर्देश- दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-4
    रोमांटिक और आधुनिक दृष्टिकोणों का एक और अंतर उनके अपने सामाजिक परिवेशों के कारण है। रोमांटिसिज्म का विकास विशेष रूप से उदारतावादी युग में हुआ, जबकि आधुनिकता का उदय प्रजातांत्रिक पद्धतियों के अंतर्गत होता है। उदारतावाद और रोमांटिसिज्म में व्यक्ति की स्वाधीनता का सर्वोपरि महत्व है; प्रजातंत्र इस व्यक्तिगत स्वातंत्र्य को मानते हुए भी सामाजिक दायित्वों को एक स्वीकारात्मक दृष्टि के रूप में लेता है; स्वातन्त्र्य और दायित्व इस पद्धति में अविच्छिन्न मूल्य है। आधुनिकता केा मानने वाला सृजनात्मक मूल्यों के संचरण में विश्वास रखता है।
    उदारतावाद और रोमांटिसिज्म में किसका सर्वोपरि महत्व है?
     

    A)
    उदारतावाद     

    B)
    व्यक्तिवाद

    C)
    व्यक्ति की पराधीनता    

    D)
    व्यक्ति की स्वाधीनता

    View Answer play_arrow
  • question_answer99) 
    निर्देश- दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-4
    रोमांटिक और आधुनिक दृष्टिकोणों का एक और अंतर उनके अपने सामाजिक परिवेशों के कारण है। रोमांटिसिज्म का विकास विशेष रूप से उदारतावादी युग में हुआ, जबकि आधुनिकता का उदय प्रजातांत्रिक पद्धतियों के अंतर्गत होता है। उदारतावाद और रोमांटिसिज्म में व्यक्ति की स्वाधीनता का सर्वोपरि महत्व है; प्रजातंत्र इस व्यक्तिगत स्वातंत्र्य को मानते हुए भी सामाजिक दायित्वों को एक स्वीकारात्मक दृष्टि के रूप में लेता है; स्वातन्त्र्य और दायित्व इस पद्धति में अविच्छिन्न मूल्य है। आधुनिकता केा मानने वाला सृजनात्मक मूल्यों के संचरण में विश्वास रखता है।
    आधुनिकता को मानने वाला किन मूल्यों के संचरण में विश्वास रखता है?
     

    A)
    आर्थिक मूल्य

    B)
    वर्णनात्मक मूल्य

    C)
    सृजनात्मक मूल्य

    D)
    वर्जनात्मक मूल्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer100) 
    निर्देश- दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-4
    रोमांटिक और आधुनिक दृष्टिकोणों का एक और अंतर उनके अपने सामाजिक परिवेशों के कारण है। रोमांटिसिज्म का विकास विशेष रूप से उदारतावादी युग में हुआ, जबकि आधुनिकता का उदय प्रजातांत्रिक पद्धतियों के अंतर्गत होता है। उदारतावाद और रोमांटिसिज्म में व्यक्ति की स्वाधीनता का सर्वोपरि महत्व है; प्रजातंत्र इस व्यक्तिगत स्वातंत्र्य को मानते हुए भी सामाजिक दायित्वों को एक स्वीकारात्मक दृष्टि के रूप में लेता है; स्वातन्त्र्य और दायित्व इस पद्धति में अविच्छिन्न मूल्य है। आधुनिकता केा मानने वाला सृजनात्मक मूल्यों के संचरण में विश्वास रखता है।
    प्रजातंत्र व्यक्तिगत स्वातंत्र्य को मानते हुए भी किसको स्वीकारात्मक दृष्टि के रूप में लेता है।

    A)
    सामाजिक दायित्व

    B)
    राजनैतिक दायित्व

    C)
    प्रजातांत्रिक दायित्व

    D)
    लोकतांत्रिक दायित्व

    View Answer play_arrow

Study Package

MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2015 Shift-II
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner