Solved papers for SSC Reasoning SSC CHSL CBE Reasoning PYP Solved Papers SSC CHSL (10+2) TIER-I CBE 09-07-2019 Shift-III

done SSC CHSL (10+2) TIER-I CBE 09-07-2019 Shift-III Total Questions - 25

  • question_answer1) If RUBY is coded as 264 and PAY is coded as 126, then how will RUPAY be coded’ as? यदि RUBY को 264 के रूप कोडबद्ध किया गया है और PAY को 126 के रूप में कोडबद्ध किया गया है, तो RUPAY को कैसे कोडबद्ध किया जाएगा?

    A)
    81

    B)
    145

    C)
    405

    D)
    375

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) 
    Select the figure that will come next is the following figure series.
    उस आकृति का चयन करें जो नीचे दी गई आकृति श्रृंखला में अगले स्थान पर आएगी ।

    A)
     

    B)
     

    C)
     

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) Sona is sister of Ramesh and daughter of Mohit. Rama is wife of Mohit and Mother of Prabhat. How Ramesh is related to Prabhat? सोना रमेश की बहन और मोहित की बेटी है । रमा मोहित की पत्नी और प्रभात की माता हैं। रमेश प्रभात से कैसे संबंधित है?

    A)
    Father / पिता

    B)
    Brother / भाई

    C)
    Son / बेटा

    D)
    Cousin / चचेरा भाई

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) 
    Three statements are given, followed by three conclusions numbered I, II and III. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically follows from the statements.
    Statements : Conclusions:
    All eggs are hens. (I) All eggs are crows.
    All hens are birds. (II) All hens are crows.
    All birds are crows. (III) Some crow are birds.
    तीन कथन दिए गए हैं, उसके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे आमतौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग हों, यह निर्णय लीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष, कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता हैं।
    कथन: निष्कर्ष:
    सभी अंडे मुर्गियाँ हैं । I. सभी अंडे कौवे हैं ।
    सभी मुर्गियाँ पक्षी हैं । II. सभी मुर्गियाँ कौवे हैं ।
    सभी पक्षी कौवे हैं । III. कुछ कौवे पक्षी हैं ।

    A)
    Only conclusions I and II follows. / केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं ।

    B)
    All conclusions I, II and III follows. / सभी निष्कर्ष I, II और III अनुसरण करते हैं ।

    C)
    Only conclusion I follows. / केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं ।

    D)
    Only conclusions II and III follows. / केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) 
    Which two signs and two numbers should be interchanged in the following equation to make it correct?
    निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए इसमें किन दो चिह्नों और दो संख्याओं को आपस में बदलना चाहिए?
    \[\mathbf{18}+\mathbf{25}\mathbf{10}\times \mathbf{10}\div \mathbf{5}=\mathbf{203}\]

    A)
    + and -, 18 and 25

    B)
    × and -, 18 and 25

    C)
    × and ÷, 25 and 5

    D)
    + and ÷, 18 and 5

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) 
    Select the option that is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.
    Ginger : Stem : : Chili : ?
    उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है ।
    अदरक : तना :: मिर्च : ?

    A)
    Flower / फूल

    B)
    Stem / तना

    C)
    Root / जड़

    D)
    Fruit / फल

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) 
    Select the combination of letters that when sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.
    ऐसे अक्षरों के संयोजन का चयन करें जो दी गई अक्षरों की श्रृंखला में रिक्त स्थान में क्रमिक रूप से जाने पर श्रृंखला को पूरा करेगा ।
    OL, QO, ___, UU, WX

    A)
    ST

    B)
    RS

    C)
    SU

    D)
    SR

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) ‘Lizard’ is related to ‘Reptiles’ in the same way as ‘Toad’ is related to ‘__’. ‘Lizard’, ‘Reptiles’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘Toad’ संबंधित है:

    A)
    Vertibrete / कशेरुकी

    B)
    Reptiles / सरीसृप

    C)
    Mammals / स्तनधारी

    D)
    Amphibians / उभयचर

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) 
    Select the set in which the numbers are related in the same way as are the numbers of the following set.
    उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी तरह से संबंधित हैं जैसे कि निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ संबंधित हैं।
    (7, 4, 65)

    A)
    (11, 8, 105)

    B)
    (5, 4, 41)

    C)
    (6, 4, 70)

    D)
    (9, 6, 80)

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) 
    Three different positions of the same dice are shown. Select the option that will be opposite to the face having ‘$’.
    एक ही पासे की तीन अलग-अलग स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है, उस विकल्प का चयन करें, जो ‘$’ वाले फलक के सामने होगा।

    A)
    #

    B)
    +

    C)
    &

    D)
    ©

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) 
    Select the option in which the given figure-X is embedded. (Rotation not allowed)
    Figure-X:
    उस विकल्प का चयन करें जिसमें दी गई आकृति-X अंतर्निहित है। (आकृति को घुमाने की अनुमति नहीं है)
    आकृति-X:

    A)
      

    B)
     

    C)

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) Three of the following four words are alike in a certain way and one is different. Pick the odd word out. निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं और एक अलग है। उस अलग शब्द को चुनिए।

    A)
    Cat / बिल्ली

    B)
    Wolf / भेड़िया

    C)
    Cow / गाय

    D)
    Goat / बकरी

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) 
    How many triangles are present in the following figure?
    निम्नलिखित आकृति में कितने त्रिभुज मौजूद हैं ।

    A)
    10

    B)
    9

    C)
    12

    D)
    13

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) 
    Select the number-pair in which the two numbers are related in the same way as are the two numbers of the following number-pair.
    उस संख्या-युग्म का चयन करें जिसमें दो संख्याएँ उसी तरह से संबंधित है जैसे कि निम्नलिखित संख्या-युग्म की दो संख्याएँ संबंधित हैं ।
    13 : 65

    A)
    19 : 95

    B)
    17 : 42

    C)
    12 : 45

    D)
    21 : 85

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) 
    Select the word-pair in which the two words are related in the same way as are the two words in the following word-pair.
    Important : Essential
    उस शब्द-युग्म का चयन करें जिसमें दो शब्द उसी तरह से संबंधित हैं जैसे कि निम्नलिखित शब्द-युग्म में दो शब्द संबंधित हैं ।
    महत्त्वपूर्ण : आवश्यक

    A)
    Pick : Drop / लेना : छोड़ना

    B)
    Never : Always / कभी नहीं : हमेशा

    C)
    Awful : Horrible / भयंकर : डरावना

    D)
    Up : Down / ऊपर : नीचे

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) 
    Select the set in which the numbers are related in the same way as are the numbers of the following set.
    उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी तरह से संबंधित हैं जैसे कि निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ संबंधित हैं ।
    (16, 4, 80)

    A)
    (13, 5, 78)

    B)
    (6, 4, 40)

    C)
    (5, 5, 70)

    D)
    (11, 7, 77)

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) Three of the following four numbers are alike in a certain way and one is different. Pick the number that is different from the rest. निम्नलिखित चार संख्याओं में से तीन संख्याएं एक निश्चित तरीके से एक जैसी हैं और एक संख्या अलग है । उस अलग संख्या चयन कीजिए ।

    A)
    71

    B)
    87

    C)
    59

    D)
    73

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) 
    Select the Venn diagram that best illustrates the relationship between the following classes.
    Doctors, Males, Brothers
    उस वेन आरेख का चयन करें जो निम्नलिखित वर्गों के बीच के संबंध को सबसे अच्छा दर्शाता है ।
    चिकित्सक, पुरुष, भाई

    A)
         

    B)

    C)
     

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) 
    Select the correct mirror image of the given figure when the mirror is placed at the bottom of the figure.
    अगर एक दर्पण को आकृति के नीचे रखा जाए, तो दिए गए चित्र की सही दर्पण छवि का चयन करें ।

    A)
     

    B)
     

    C)
     

    D)
     

    View Answer play_arrow
  • question_answer20)            
    A paper is folded and cut as shown in the following problem figures (X, Y and Z). Select the answer figure that depicts how the paper will appear when unfolded.
    निम्न आकृतियों (X, Y और Y) में दिखाए गए अनुसार एक कागज को मोड़कर काट दिया जाता है। उस उत्तर आकृति को चुनें, जिसमें दर्शाया गया है कि कागज को खोलने पर वह कैसा दिखाई देगा ।

    A)

    B)

    C)
     

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) 
    Which number will replace the question mark (?) in the following series?
    निम्नलिखित श्रृंखला में कौन-सी संख्या प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी?
    6, 10, 26, 62, ?

    A)
    92

    B)
    126

    C)
    216

    D)
    112

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) 
    Arrange the following words in a logical and meaningful order.
    (1) Childhood (2) Adulthood
    (3) Infancy (4) Adolescence
    (5) Senility
    निम्नलिखित शब्दों को तार्किक और सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें ।
    1. बचपन 2. वयस्कता
    3. शैशवावस्था 4. किशोरावस्था
    5. वृद्धावस्था

    A)
    5, 3, 1, 4, 2

    B)
    3, 1, 4, 2, 5

    C)
    4, 5, 1, 3, 2

    D)
    3, 2, 4, 1, 5

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) What will be the day of the week on 15 August 2021? 15 अगस्त, 2021 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?

    A)
    Sunday / रविवार

    B)
    Wednesday / बुधवार

    C)
    Saturday / शनिवार

    D)
    Monday / सोमवार

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) Three of the following four letter-clusters are alike in a certain way and one is different. Pick the odd one out. निम्नलिखित चार अक्षर-समूहों में से तीन अक्षर-समूह एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं और एक अलग है। उस अलग अक्षर-समूह को चुनिए ।

    A)
    NPR     

    B)
    BDF

    C)
    HJL

    D)
    SUV

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) In a code language, MYCOLOGY is written as PBFRORJV. How will AMMONIA be written as in that language? एक कोड भाषा में, MYCOLOGY को PBFRORJV के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में AMMONIA को कैसे लिखा जाएगा?

    A)
    DPPRQLX

    B)
    DPJRQLX

    C)
    DPQRQLD

    D)
    CPPSQJX

    View Answer play_arrow

Study Package

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner