Super Exam Economics Planning and Economic Development Question Bank आर्थिक नियोजन एवं आर्थिक सुधार नीतियाँ

  • question_answer
    ‘चल योजना’ के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें
    1. चालू वर्ष के लिए एक योजनाए जिसमें वार्षिक बजट शामिल होता है।
    2. एक योजना जो 3, 4 या 5 वर्षों के लिए निर्धारित होती
    3. यह अर्थव्यवस्था की आवश्यकतानुसार प्रति वर्ष संशोधित होती है।
    4. 40, 15 अथवा 20 वर्षों के लिए एक सापेक्ष योजना
    उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?

    A) 1 तथा 2   

    B)        1 तथा 3

    C) 2 तथा 3                   

    D) 1, 2, 3 तथा 4

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर-1, 2, 3 तथा 4
    व्याख्या-चल योजना/ रोलिंग प्लान एक लचीली योजना की तरह प्रतीत होती है जिसमें परिस्थितियों के अनुसार बदलाव करने की क्षमता होती है इसके अंतर्गत तीन योजनाएँ अल्पकालीन ;एक वर्षद्धए मध्यकालीन (3-5 वर्ष हेतु) तथा दीर्घकालीन (10-20 वर्ष हेतु) आती है, इन योजनाओं के साथ आवश्यकता अनुसार संशोधन करके कार्य किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner