Super Exam Biology The Excretory System / उत्सर्जन प्रणाली Question Bank उत्सर्जन तंत्र

  • question_answer
    रुधिर में यूरिया के जमा हो जाने की स्थिति को कहते हैं

    A) हीमटूरिया

    B)        यूरेशिया

    C) यूरेमिया     

    D) कीटोन्यूरिया

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - यूरेमिया
    व्याख्या - यूरेमिया (Uremia) - ज्यादा मात्रा में यूरिया का मूत्र में होना। हीमटुरिया (haematuria) - मूत्र में रक्त कणिकाओं (blood corpuscles) की उपस्थिति। एल्ब्युमिन्यूरिया (Albuminuria) - मूत्र में एल्ब्यूमिन की उपस्थिति। हीमोग्लोबिन्यूरिया ( Haemoglobinuria) - मूत्र में हीमोग्लोबिन की उपस्थिति। कीटोन्यूरिया मूत्र में कीटोन का जमाव है।
    विशेष बिंदु - बच्चों, गर्भवती महिलाओं व दुग्धपान कराने वाली माताओं के मूत्र में क्रिएटीन पाया जाता है। सांप, मगरमच्छ, पक्षी में मूत्राशय अनुपस्थित होता है। ग्लोमेरुलस व बोमन सम्पुट को मिलाकर मैल्पिघी कोष कहते हैं। हेनले लूप वृक्क के मेड्यूला में पाया जाता है। नेफ्रॉन्स वृक्क की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकार्इ है। कैल्सियम फॉस्फेट का त्याग आहार नाल द्वारा किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner