Super Exam Biology Skeletal System / कंकाल प्रणाली Question Bank कंकाल तंत्र

  • question_answer
    सची- I को सूची- II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-            (UPSC 2001 RPSc 2010)
    सूची- I सूची- II
    उरोस्थि (Breast Bones) 1. क्लेविकल (Clavicle)
    जत्रुक (Collar Bone) 2. पैटेला (Patella)
    जानुफलक (Knee- cap) 3. स्कैपुला (Scapula)
    स्कंध फलक (shoulder Blade) 4. स्टर्नम ( Sternum)
    कूट-

    A) A\[\to \]4, B\[\to \]1, C\[\to \]3, D\[\to \]2

    B) A\[\to \]1, B\[\to \]4, C\[\to \]3, D\[\to \]2

    C) A\[\to \]1, B\[\to \]4, C\[\to \]2, D\[\to \]3

    D) A\[\to \]4, B\[\to \]1, C\[\to \]2, D\[\to \]3

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - A\[\to \]4, B\[\to \]1, C\[\to \]2, D\[\to \]3
    सुमेलित क्रम इस प्रकार है-
    उरोस्थि (Breast Brain) -स्टर्नम (Sturnum)
    जत्रुक (Collar Bone) - हंसली (Clavicle)
    जानुफलक (Knee - Cap) -पैटेला (Patella)
    स्कंध फलक (Shoulder Blades) - स्कैपुला(Scapulla) उरोस्थि ( Breast Brain) - यह एक लम्बी एवं चपटी अस्थि है, जो वक्षीय पिंजर (Thoracic Cage) के ठीक बीच मे उपस्थित होती है। पसलियां तथा उरोस्थि परस्पर मिलकर वक्षीय पिंजर का निर्माण करते हैं। मानव शरीर की लगभग सभी पसलियां आगे की ओर उरोस्थि से तथा पीछे की ओर वक्ष कशेरुकाओं से संयुक्त होती हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner