Super Exam Physics Work, Energy And Power / कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति Question Bank कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति

  • question_answer
    20 कि.ग्रा. की वस्तु को जमीन से 1 मीटर ऊपर उठाए रखने में किया गया कार्य

    A) 0 जूल

    B) 20 जूल

    C) 200 जूल

    D) इनमे से कोई नहीं

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 0 जूल
    व्याख्या - यदि किसी वस्तु को निश्चित ऊंचाई पर उठाए रखें तो उसमे कोई कार्य नहीं होगा क्योंकि इस अवस्था में विस्थापन शून्य होता है तो कार्य भी शून्य होगा।
    कार्य = बल \[\times \] विस्थापन = द्रव्यमान \[\times \] त्वरण \[\times \] विस्थापन होगा
    \[=\text{ }20\times 9.8\times 0\]
    कार्य = 0 होगा
    परन्तु यदि प्रश्न यह होता कि वस्तु को जमीन से 1 मी ऊपर तक उठाने में कितना कार्य किया गया, तब विस्थापन 1 मीटर होता कार्य = बल   \[\times \] विस्थापन, = \[20\times 9.8\times 1\]
    कार्य = 196 जूल


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner