Super Exam Physics Work, Energy And Power / कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति Question Bank कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति

  • question_answer
    विद्युत मोटर में विद्युत ऊर्जा किस ऊर्जा में रूपांतरित होती है?

    A) गतिज ऊर्जा में

    B) यांत्रिक ऊर्जा

    C) स्थितिज ऊर्जा में

    D) इनमे से कोई नहीं

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - यांत्रिक ऊर्जा
    व्याख्या - विद्युत मोटर में विद्युत ऊर्जा का रूपांतरण यांत्रिक ऊर्जा में होता है।
    घड़ी में चाबी द्वारा संचित ऊर्जा- स्थितिज ऊर्जा होती है, बहती हुई हवा में गतिज ऊर्जा होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner