Super Exam Indian Polity and Civics Provisions Regarding Jammu and Kashmir Question Bank जम्मू-कश्मीर के संबंध में उपबन्ध

  • question_answer
    भारत के संविधान के वे अनुच्छेद जो जम्मू-कश्मीर राज्य में लागू होते है, वे हैं: (INDIAN POLITY -2016)

    A) अनुच्छेद1 एवं 241

    B) अनुच्छेद-2 एवं 356

    C) [c] अनुच्छेद-1 एवं 370

    D) अनुच्छेद-370 एवं 3711

    Correct Answer: C

    Solution :

    व्याख्या-भारत के संविधान का अनुच्छेद-1 एवं 370 का जम्मू कश्मीर राज्य में स्वयमेव लागू होते थे। अनुच्छेद-1 जहाँ जम्मू-कश्मीर राज्य को भारतीय क्षेत्र का अभिन्न भू-भाग घोषित करता था। वहीं संविधान का अनुच्छेद-370 जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता था। 5 अगस्त, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित संविधान (जम्मू और कश्मीर के लिए लागू) आदेश, 2019 पर 9 अगस्त, 2019 को हस्ताक्षर कर संविधान के अनुच्छेद-370 के उन प्रावधानों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जो जम्मू व कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देते थे।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner