Super Exam Physics Wave Optics / तरंग प्रकाशिकी Question Bank तरंग एवं प्रकाशिकी

  • question_answer
    सबसे कम तरंग दैर्ध्य होती है-            (TNPSC 2019)

    A) X- किरण

    B) रेडियो तरंग

    C) पराबैंगनी किरणें

    D) सूक्ष्म तरंग

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - (a) x-किरण
    व्याख्या - रेडियो तरंगो का तरंगदैर्ध्य विद्युत चुम्बकीय तरंगो में सर्वाधिक होता है। विद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्र में कम्पन्न से उत्पन्न तरंगो को विद्युत चुम्बकीय तरंग कहा जाता है। तरंग दैर्ध्य व आवृत्ति में सम्बन्ध व्युत्क्रमानुपाती होता है।
    गामा किरणें \[\to \] एक्स किरणें \[\to \] पराबैगनी किरणें \[\to \] दृश्य किरणें, अवरक्त किरणें \[\to \] सूक्ष्म किरणें \[\to \] रेडियो किरणें तीर की दिशा में तरंगदैर्ध्य बढ़ता जाता है और आवृत्ति कम होती जाती है। अतः गामा किरणों का तरंगदैर्ध्य सबसे कम व आवृत्ति सबसे अधिक होती है। प्रश्नानुसार सबसे कम तरंग दैर्ध्य एक्स किरण का होगा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner