Super Exam Physics Wave Optics / तरंग प्रकाशिकी Question Bank तरंग एवं प्रकाशिकी

  • question_answer
    जब सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाए। तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद, निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया. जाता है (UPSC 1995)

    A) तारत्व, प्रबलता और ध्वनि गुणता (Pitch, loudness and quality)

    B) तारत्व और प्रबलता (Pitch and loudness)

    C) केवल ध्वनि गुणता (Quality)

    D) केवल प्रबलता (Loudness)

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - केवल ध्वनि गुणता (Quality)
    व्याख्या - सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाए जाने की स्थिति में उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद ध्वनि की गुणता के कारण पहचाना जा सकता है। और प्रबलता, ध्वनि गुणता, तारत्व व तीक्ष्णता आदि ध्वनि के गुण को निर्धारण करते हैं।
    तीव्रता (Intensity)- ध्वनि का वह अभिलक्षण जिसके कारण कोई ध्वनि हमें तीव्र या मंद महसूस होती है, ध्वनि की तीव्रता कहलाती है। SI मात्रक- माइक्रोवाट प्रति वर्ग मीटर होता है। जबकि व्यावहारिक मात्रक - बेल होता है।
    अनुनानद (Resonance) के कारण भी ध्वनि तीव्रता बढ़ जाती है। सुर (Pitch)- सुर ध्वनि की आवृत्ति पर निर्भर करता है।
    गुणता (Quality)- जो समान तारत्व तथा तीव्रता की दो ध्वनियों में अन्तर करने में हमारी मदद करता है। भिन्न-भिन्न ध्वनि स्रोतों से निकलने वाली ध्वनियों की भिन्न गुणता के कारण ही हम उनके समान प्रबलता तथा तारत्व का होने के बावजूद भी उन्हें सुनकर उनमें अंतर कर लेते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner