Super Exam Chemistry Chemistry in Everyday Life / दैनिक जीवन में रसायन Question Bank दैनिक जीवन में रसायन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से किस रसायन से बनी औषधि का इस्तेमाल नारकोटिक दर्द निवारक की तरह किया जाता है?

    A) पैरासिटोमोल

    B) मार्फिन

    C) ब्रुफेन

    D) उपर्युक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - मार्फिन
    व्याख्या - पीड़ाहारी (Anlogesic)- पीड़ाहारी दर्द को बिना चेतना-क्षीणता (consciousness), मनो-संभ्रम (Mental confusion), असमन्वय (incoordination) या पक्षाघात (Paralysis) अथवा तंत्रिका तंत्र में अन्य कोर्इ बाधा उत्पन्न किए, कम अथवा समाप्त करते हैं। इन्हें निम्न प्रकार से वर्गीकृत करते हैं
    (i) अस्वापक (नॉन एडिक्टिव) पीड़ाहारी
    (ii) स्वापक (नारकोटिक) औषध स्वापक पीड़ाहारी (Narcotic analgesic) - मॉर्फीन और इसके कर्इ संजात, जब औषधीय मात्रा में दिए जाते हैं तो पीड़ा से मुक्ति देते हैं और नींद लाते हैं। विषैली मात्रा में यह भाव शून्यता (Stupor), सम्मूर्छा (Coma), मरोड़ (convulsions) और अंत में मृत्यु कारक होते हैं। मॉर्फीन नारकोटिक्स को कभी-कभी अहिफेनी (Opiates) भी कहा जाता है, क्योंकि यह पोस्त (ओपियमपौपी) से प्राप्त होते हैं। यह पीड़ाहारी, मुख्यत: शल्यक्रिया (Postoperative) के बाद होने वाली पीड़ा, हृदय शूल (heart pain), अंतिम अवस्था के कैंसर की पीड़ा और प्रसव पीड़ा में आराम देने के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner