Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank धातुएं एवं मिश्र धातुएं

  • question_answer
    निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्नि-रोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है?     (UPPCS 2015)

    A) सोडियम सल्फेट

    B) मैग्नीशियम सल्फेट

    C) फेरस सल्फेट

    D) एल्युमीनियम सल्फेट

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - एल्युमीनियम सल्फेट
    व्याख्या - अग्निरोधक कपड़ा बनाने में एल्युमीनियम सल्फेट का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा फास्फोरस युक्त अमोनियम लवण, एक क्रॉस लिंकर और पानी के यौगिक का इस्तेमाला करके पालीयूरेथेन इलास्टोमेर फेब्रिक व यार्न जैसे अग्निरोधी कपड़े बनाने में किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner