Super Exam Chemistry Metallurgy / धातुकर्म Question Bank धातुकर्म

  • question_answer
    फफोलेदार तांबा (Blister Copper) है-

    A) कॉपर का अयस्क

    B) कॉपर की मिश्र धातु

    C) शुद्ध कॉपर

    D) 1-2% अशुद्धि युक्त कॉपर

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1-2 % अशुद्धिं युक्त कॉपर
    व्याख्या - तांबे का निष्कर्षण मुख्यत: कॉपर पायराइट्स अयस्क से किया जाता है। कॉपर पायराइट्स अयस्क का सांद्रण झाग प्लवन विधि द्वारा किया जाता है। फफोलेदार तांबा में अशुद्धि उपस्थित रहती है। अत: इसे अशुद्ध तांबा भी कह सकते है। इसके समूह पर फफोले होते हैं। यह लगभग 98% शुद्ध होता है। द्रवित तांबे को धीरे-धीरे ठंडा करने पर \[S{{O}_{2}}\]गैस बाहर निकलने के कारण वह फफोलेदार हो जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner