Super Exam Geography Climate / जलवायु Question Bank भारत की जलवायु

  • question_answer
    भारत के ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है (UKPSC (PRE) 2006) MPPSC (PRE) 2012)

    A) दक्षिण से उत्तर                            

    B) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व

    C) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम           

    D) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
    व्याख्या -
    आर्इ.टी.सी.जेड. के उत्तर की ओर खिसकने के कारण दक्षिणी गोलार्द्ध की व्यापारिक पवनें \[40{}^\circ \]और \[60{}^\circ \]पूर्वी देशांतरों के बीच विषुवत वृत को पार कर जाती हैं।
    कोरिऑलिस बल के प्रभाव से विषुवत वृत को पार करने वाली इन व्यापारिक पवनों की दिशा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर हो जाती है। यही दक्षिण-पश्चिम मानसून है। शीत ऋतु में आर्इ.टी.सी.जेड. दक्षिण की ओर खिसक जाता है। इसी के अनुसार पवनों की दिशा दक्षिण-पश्चिम से बदलकर उत्तर-पूर्व हो जाती हैं यही उत्तर-पूर्व मानसून है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner