Super Exam Geography Agriculture and animal Husbandry / कृषि और पशुपालन Question Bank भारत में कृषि

  • question_answer
    भारत की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के संदर्भ में विभिन्न फसलों की ‘बीज प्रतिस्थापन दरों’ को बढ़ाने से भविष्य के खाद्य उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। किंतु इसके अपेक्षाकृत बड़े/विस्तृत कार्यान्वयन में क्या बाध्यता है/बाध्यताएं (IAS (PRE) 2014)
    1. कोर्इ भी राष्ट्रीय बीज नीति नहीं बनी है।
    2. निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों की, उद्यान-कृषि फसलों की रोपण सामग्रियों और सब्जियों के गुणता वाले बीजों की पूर्ति में कोर्इ सहभागिता नहीं है।
    3. निम्न मूल्य एवं उच्च परिमाण वाली फसलों के मामले में गुणता वाले बीजों के बारे में मांग-पूर्ति अंतराल है।
    नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -

    A) 1 और 2                   

    B) केवल 3

    C) 2 और 3                   

    D) कोर्इ नहीं

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 3
    व्याख्या -
    कथन एक सही नहीं है, क्योंकि वर्ष 2002 में केंद्र सरकार द्वारा ‘‘राष्ट्रीय बीज नीति’ की घोषणा की गर्इ थी।
    कथन 2 भी सही नहीं है, क्योंकि निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों की उच्च किस्म के बीज आपूर्ति में सराहनीय योगदान है।
    कथन 3 सत्य है। निम्न मूल्य एवं उच्च परिमाण वाली फसलों के मामले में गुणवत्ता युक्त बीजों में मांग-पूर्ति अंतराल है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner