Super Exam Biology Strategies for Enhancement in Food Production / खाद्य उत्पादन में वृद्धि के लिए रणनीतियाँ Question Bank मानव कल्याण में सूक्ष्म जीव, खाद्य उत्पादन व जैव उर्वरक

  • question_answer
    निम्नलिखित में से किसध्किन का उपयोग जैव-उर्वरता के रूप में किया जाता है?      (UPSC 1994,UPPCS 2001,  2002, 2006)
    1. एजोला
    2. नील हरित शैवाल
    3. अल्फा-अल्फा
    नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

    A) केवल 2

    B) 1 और 2

    C) 1 और 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 1 और 2
    व्याख्या - ऐसे सूक्ष्म जीवाणु जो पौधों को पोषक तत्व उपलब्ध कराने में सहयोगी होते हैं। जैव उर्वरक कहलाते हैं। राइजोबियम, एजोला सायनोबैक्टीरिया के साथ सहजीवी, एजोस्पिरिलम आदि। पौधों को नाइट्रोजन की पूर्ति करने में सहायक होते हैं। जैव उर्वरकों के उपयोग से रासायनिक उर्वरकों के उपयोग में कमी आयेगी, जिससे भूमि प्रदूषण व जल प्रदूषण को कम किया जा सकेगा तथा पर्यावरण संरक्षण में सहायता होगी।
    जैव उर्वरकों को वृहत रूप में निम्न भागों में विभाजित किया है-
    A. नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले जैव उर्वरक -
    (i) मुक्तजीवी- एजोटोबैक्टर, क्लोस्ट्रीडियम, एनाबिना, नोस्टोक
    (ii) सहजीवी - राइजोबियम, एनाबिना, एजोला
    (iii) सहयोगी सहजीवी (Associative Symbiotic) एजोस्पिरिलम
    B. फॉस्फोरस घोलने वाले जैव उर्वरक-
    (i) जीवाणु - बैसिलस सबटिलिस, स्यूडोमोनास
    (ii) कवक - एस्परजीलस, पेनिसिलिन स्पीसीज
    C. फॉस्फोरस मोबिलेजिंग जैव उर्वरक - असकुलर
    माइकोराइजा, एक्टोमाइकोराइजा, इरिकोड माइकोराइजा
    D. जैव उर्वरक माइक्रोन्यूट्रिएंट के लिए - सिलिकेट और जिंक सॉल्युलाइजर - बैसिलस
    E. प्लांट ग्रोथ को बढ़ावा देने वाला राइजोबैक्टीरिया - स्यूडोमोनास ।
    विशेष - सोयाबीन के पौधे में नत्रजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के लिए जिम्मेदार राइजोबियम जैपोनिकम बैक्टीरिया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner