Banking Quantitative Aptitude Profit and Loss Question Bank लाभ और हानि

  • question_answer
    एक व्यापारी दो घड़ियाँ खरीदता है। उसने पहली घड़ी का अंकित मूल्य से 200 रू. अधिक कर देता है और उस पर 20% की छूट देता है। दूसरी घड़ी का अंकित मूल्य 50% अधिक कर दिया जाता है और 160 रू. की छूट देता है। यदि उसे दोनों में एक साथ 15% का लाभ होता है यदि पहली घड़ी पर 8% का लाभ होता है तो दूसरी घड़ी पर होने वाला % लाभ बताइये।

    A) 21%                        

    B)          22%

    C) 18.5%                     

    D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

    E) इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: D


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner