Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    प्रोजेक्ट ऐरो का संबंध निम्नलिखित में से किसके आधुनिकीकरण से है?

    A) विमानपत्तन                                

    B) डाकघर

    C) सड़क परिवहन                           

    D) रेलवे

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- डाकघर
    व्याख्या- डाकघर विभाग द्वारा अप्रैल, 2008 से भारतीय डाक व्यवस्था में समग्र एवं दीर्घकालीन बदलाव करने के लिए प्रोजेक्ट ऐरो योजना प्रारंभ की। तमिलनाडु में अरियालूर देश का पहला डाकघर है जहां प्रोजेक्ट ऐरो पहली बार लागू किया गया। इसका उद्देश्य ऐसा आधुनिकीकरण है जो डाकघरों द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं में नजर आयेए महसूस हो और डाक सेवाओं में दक्षता आए।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner