Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
    1. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबर्न मिशन की शुरुआत 22 फरवरी 2016 को की।
    2. सेतु भारतम् भोजन की शुरुआत 4 मार्च, 2016 को की गई थी।
    3. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 10 मई, 2015 को हुई।
    4. प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत 28 अगस्त, 2014 को की गई थी। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है?
    कूटः

    A) केवल 1                    

    B) केवल 2 और 3

    C) केवल 1, 2 और 4      

    D) 1, 2, 3 और 4

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- केवल 1, 2 और 4
    व्याख्या-  
    1. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबर्न मिशन- इस मिशन की शुरुआत 22 फरवरी 2016 को की गई थी।  
    · इस मिशन का मुख्य लक्ष्य 3 वर्ष में पूरे देश के स्थानीय आर्थिक विकास प्रोत्साहन हेतु 300 ग्रामीण कलस्तरों का निर्माण करना।
    2. सेतु भारतम योजना- इस योजना की शुरुआत 4 मार्च 2016 को की गई थी।
    · इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2019 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रांसिंग से मुक्त करना है।
    · इस योजना के लिए कुल 1500 ब्रिज बनाने के लिए 50,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
    3. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना- इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की गई थी।
    · इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीण्पीण्एलण् परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देना है।
    · इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा BPL परिवारों के प्रति गैस कनेक्शन 1600 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
    · इस योजना का कुल बजट RS. 8,000 करोड़ रखा गया है।
    4. प्रधानमंत्री जनधन योजना- इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी। 
    · इस योजना का नारा है ‘‘मेरा खाता भाग्य विधाता‘‘
    · इस योजना का मुख्य लक्ष्य वंचित वर्गों तक बैंक खाता, ऋण, बीमा, पेंशन की पहचान सुनिश्चित करना एवं वित्तीय समावेशन है। 
    · 10 लाख की आयु वर्ग से अधिक का कोई भी व्यक्ति शून्य बैंलेंस के साथ इस योजना के तहत एक बैंक खाता खोल सकता हैं।
    · इस योजना के अंतर्गत RS. 1 लाख का दुर्घटना बीमा तथा RS. 30,000 का जीवन बीमा का प्रावधान है।
    17 जनवरी 2018 तक इस योजना के अंतर्गत 30.37 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं जिनमें RS. 73,689.72 करोड़ की धनराशि जमा है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner