Super Exam Economics Planning and Economic Development Question Bank आर्थिक नियोजन एवं आर्थिक सुधार नीतियाँ

  • question_answer
    बारहवीं पंचवर्षीय योजना के संदर्भ में कौन-सा बिन्दु नहीं है?

    A) 8% वास्तविक जी.डी.पी विकास दर

    B) 4% कृषि विकास दर

    C) प्रति व्यक्ति उपभोक्ता निर्धनता 10% तक कम करना

    D) उपरोक्त सभी।

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर-उपरोक्त सभी।
    व्याख्या-विकल्प के अनुसार सभी विकल्प सत्य हैं। इस योजना के अंतर्गत 25 मुख्य उद्देश्यों को निर्धारित किया गया था जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं
    · GDP में 8% की दर से वृद्धि
    · 4% की दर से कृषि में वृद्धि 
    · 10% की दर से विनिर्माण वृद्धि
    योजना अवधि से 50 मिलियन गैर-कृषकों के लिए रोजगारों का सृजन
    प्रतिव्यक्ति उपभोग गरीबी में 10% तक की कमी करना, इन उद्देश्यों के साथ वर्ष 2012-17 में ‘तीव्र अधिक समावेशी तथा धारणीय विकास शीर्षक के साथ 12वीं पंचवर्षीय योजना लाई गयी थी।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner