Banking Reasoning Direction and Distance Question Bank Direction and Distance / दिशा और दूरी

  • question_answer
    Direction:- Each of the following questions is based on the following information. / निम्नलिखित सभी प्रश्न नीचे दिये गये सूचना पर आधारित है।
    [a] Six flats P, Q, R, S, T and X are arranged in two parallel rows of 3 each, such than one row is facing north and another row is facing south. / छ: इमारत P, Q, R, S, T और X दो समानान्तर पंक्तियों में कुछ इस प्रकार हैं कि प्रत्येक पंक्ति में तीन लोग हैं एक पंक्ति में सभी का मुख उत्तर की ओर है। दूसरी पंक्ति में सभी का मुख दक्षिण की ओर है।
    [b] Q gets a North facing flat and is not next to S. / Q  को उत्तर दिशा की ओर वाली इमारत निर्धारित की गर्इ है और वह  के बाद की अगली इमारत नहीं है।
    [c] S and X get diagonally opposite flats. / S  और X के लिए तिरछे विपरीत वाली इमारत निर्धारित की गयी है।
    R is just right to X, gets a South facing flat and T gets North facing flat / R  की इमारत X की इमारत के तुरन्त दाएं में निर्धारित की गर्इ है और T के लिए उत्तर दिशा की इमारत निर्धारित की गयी है।
    Which of the following combinations get South facing flat? / निम्नलिखित में से कौन-सा समूह दक्षिण दिशा की ओर वाली इमारत को दर्शाता है?

    A) QTS

    B) XPT

    C) XRP

    D) Data inadequate / आँकड़े अपर्याप्त हैं।

    E) None of these / इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: C

    Solution :

        


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner