MP State Exams General Studies Geological Structure Question Bank Geological Structure / भू-गर्भिक संरचना

  • question_answer
    Which of the following statements is false in the context of the Vindhyan rocks found in Madhya Pradesh? मध्य प्रदेश में पायी जाने वाली विध्यन क्रम की चट्टानों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है

    A) In the Kaimur series rocks, deposits of granite and conglomerate rocks are found in the eastern part of Panna district and in the Ken River valley area. / कैमूर उपक्रम की चट्टानों के रुप में पन्ना जिले के पूर्वी भाग केन नदी घाटी क्षेत्र में ग्रेनाइट एवं कांग्लोमरेट की चट्टानों के निक्षेप पाये जाते हैं।

    B) An extension of the Rewa series is found in the districts of Sagar, Panna and Damoh, to the north-west of the Kaimur series. / कैमूर उपक्रम के उत्तर-पश्चिम में स्थित सागर, पन्ना तथा दमोह जिले में रीवा उपक्रम का विस्तार पाया जाता है।

    C) The lower part of Rewa series is known as Panna shale and upper part is known as Jhiri shell. / रीवा उपक्रम की निचली अवस्था को पन्ना शेल तथा ऊपरी अवस्था को झिरि शेल के नाम से जाना जाता है।

    D) Deposits of graphite and coal are found in the rocks of Kaimur series. / कैमूर उपक्रम की चट्टानों में ग्रेफाइट व कोयले के निक्षेप पाये जाते हैं।

    Correct Answer: D


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner