MP State Exams General Studies Geological Structure Question Bank Geological Structure / भू-गर्भिक संरचना

  • question_answer
    Which of the following statements is false in context of the Dharwar rock system found in Madhya Pradesh? मध्य प्रदेश में पायी जाने वाली धारवाड़ क्रम की चट्टानों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है

    A) Manganese and copper minerals are obtained from Balaghat and Chhindwara districts in the rocks of Chilpi series. / चिल्पी क्रम की चट्टानों में बालाघाट व छिंदवाड़ा जिले से मैंगनीज व ताम्र खनिज की प्राप्ति होती है।

    B) Mica and marble are obtained from Jabalpur and Katni districts in Sakoli rocks. / सकोली क्रम की चट्टानों में जबलपुर व कटनी जिले से अभ्रक संगमरमर की प्राप्ति होती है।

    C) The extension of rocks of Sausar series is found in the form of a belt from Nagpur in Maharashtra to Chhindwara district of Madhya Pradesh. / सौसर क्रम की चट्टानों का विस्तार महाराष्ट्र के नागपुर से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले तक एक पट्टी के रुप में पाया जाता है।

    D) Diamonds and bauxites are obtained from rocks of Sakoli and Sausar sequence. / सकोली व सौसर क्रम की चट्टानों से हीरे व बॉक्साइड की प्राप्ति होती है।

    Correct Answer: D


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner